हिमांशु गौड़ ने अग्निवीर बनकर अंता का नाम किया रोशन,AFC एकेडमी अंता से की थी तैयारी। अंता 10 जनवरी, मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है अंता निवासी हिमांशु गौड़ ने अग्निवीर बनकर अंता क्षेत्र का नाम रोशन किया ओर उन्होंने अपनी सफलता का श्रय माता पिता और एएफसी एकेडमी के डायरेक्टर अरविंद मेघवाल को दिया । हिमांशु गौड़ ने अंता में पढ़ाई के साथ साथ AFC एकेडमी में तैयारी की ओर अग्निवीर बनकर देश सेवा से जुड़ गये इस दौरान हिमांशु गौड़ का AFC एकेडमी व कस्बेवासीयो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । AFC एकेडमी के संचालन अरविंद मेघवाल ने बताया कि की एएफसी एकेडमी में आने वाला प्रत्येक युवक मेरा परिवार होता है और यहाँ सभी फिजीकल एक्टिविटी पूरी तरीके के साथ सही तरीके से करवाई जाती है ओर यहाँ फिजिकल एक्टिविटी प्राप्त हिमांशु गौड़ को शुभकामनाएं दी साथ ही इससे पहले आँचल प्रजापति व जसवंत प्रजापति का आईटीबीपी,पंकज मालव का राजस्थान पुलिस व हिमांशु गौड़ हाल ही में अग्निवीर में चयन हुआ है। इसी के साथ अरविंद मेघवाल ने बताया कि यहाँ आर्थिक स्थिति कमजोर युवकों के लिए भी मेरी तरफ से मदद की जा रही है साथ ही हमारी संस्थान द्वारा नोजवान साथियो को देश सेवा सहित सरकारी नोकरियों प्रति प्रेरित किया जा रहा है ।
हिमांशु गौड़ ने अग्निवीर बनकर अंता का नाम किया रोशन,AFC एकेडमी अंता से की थी तैयारी। अंता 10 जनवरी, मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है अंता निवासी हिमांशु गौड़ ने अग्निवीर बनकर अंता क्षेत्र का नाम रोशन किया ओर उन्होंने अपनी सफलता का श्रय माता पिता और एएफसी एकेडमी के डायरेक्टर अरविंद मेघवाल को दिया । हिमांशु गौड़ ने अंता में पढ़ाई के साथ साथ AFC एकेडमी में तैयारी की ओर अग्निवीर बनकर देश सेवा से जुड़ गये इस दौरान हिमांशु गौड़ का AFC एकेडमी व कस्बेवासीयो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । AFC एकेडमी के संचालन अरविंद मेघवाल ने बताया कि की एएफसी एकेडमी में आने वाला प्रत्येक युवक मेरा परिवार होता है और यहाँ सभी फिजीकल एक्टिविटी पूरी तरीके के साथ सही तरीके से करवाई जाती है ओर यहाँ फिजिकल एक्टिविटी प्राप्त हिमांशु गौड़ को शुभकामनाएं दी साथ ही इससे पहले आँचल प्रजापति व जसवंत प्रजापति का आईटीबीपी,पंकज मालव का राजस्थान पुलिस व हिमांशु गौड़ हाल ही में अग्निवीर में चयन हुआ है। इसी के साथ अरविंद मेघवाल ने बताया कि यहाँ आर्थिक स्थिति कमजोर युवकों के लिए भी मेरी तरफ से मदद की जा रही है साथ ही हमारी संस्थान द्वारा नोजवान साथियो को देश सेवा सहित सरकारी नोकरियों प्रति प्रेरित किया जा रहा है ।
- jee main 2026 में focus कैसे maintain करे ? 3-hour mindset guide1
- चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त रुख: पवन दुआ की पहल, कोटा में पक्षियों के लिए राहत अभियान जारी1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- #TughlaqiFarman अब स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने का काम करेंगे शिक्षक, शिक्षा को मज़ाक बनाकर रख दिया है इस सरकार ने, हैड माड़साब भी कम कोई न, एक बार में ही ऐसा इलाज किया है कि शायद ही कभी नजर आए...1
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- चौथ माता के पैदल यात्रीयो का जबरदस्त एक्सीडेंट 4 जिसमें चार आदमी मौके पर मौत1
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1