Shuru
Apke Nagar Ki App…
दोस्त के पैसे लेकर दूसरे दोस्त ने बिना बताए बाल कटवा लिए और इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को चाकू मार दिया और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक देर शाम स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहु, रामकुमार साहु, अनिकेत साहु और लक्की यादव जयपुर से रायपुर ट्रेन से उतरे थे और उन्हें दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था, लेकिन ट्रेन में समय होने के कारण स्टेशन के बाहर आये और पीड़ित ने आरोपी लक्की यादव से 500 रुपए लेकर बाल कटवा लिए।
ABC NEWS
दोस्त के पैसे लेकर दूसरे दोस्त ने बिना बताए बाल कटवा लिए और इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को चाकू मार दिया और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक देर शाम स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहु, रामकुमार साहु, अनिकेत साहु और लक्की यादव जयपुर से रायपुर ट्रेन से उतरे थे और उन्हें दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था, लेकिन ट्रेन में समय होने के कारण स्टेशन के बाहर आये और पीड़ित ने आरोपी लक्की यादव से 500 रुपए लेकर बाल कटवा लिए।
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बेमेतरा जिला के पिकरी मुक्ति धाम से नाबालिक बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी परिजनों ने जादू टोना और तंत्र-मंत्र की जताई आशंका जांच में जुटी बेमेतरा पुलिस बेमेतरा जिला मुख्यालय से आज एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। शहर के पिकरी मुक्तिधाम में एक नाबालिग बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने इस कृत्य के पीछे जादू-टोना और तंत्र-मंत्र की आशंका जताई है पुरे परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे और शिकायत किये अब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। जिला मुख्यालय स्थित पिकरी मुक्तिधाम इन दिनों एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना की वजह से चर्चा में है मामला एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली नाबालिग बालिका के अंतिम संस्कार से जुड़ा है बीते शुक्रवार, 9 जनवरी को बेमेतरा बस स्टैंड के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई थी परिजनों ने नम आंखों से पिकरी मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया रीति-रिवाजों के अनुसार,आज सुबह जब परिजन 'तीसरे' की रस्म निभाने और अस्थियां संचय करने मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए चिता के स्थान पर पूजा सामग्री और अन्य सामान तो बिखरा पड़ा था, लेकिन वहां से अस्थियां पूरी तरह गायब थीं।परिजनों के आरोप मृतक बालिका के परिजनों, विशेषकर उसकी मां और भाई युवराज यादव का कहना है कि यह सामान्य चोरी नहीं है। जिस तरह से अस्थियां गायब की गई हैं, उससे साफ़ जाहिर होता है कि किसी ने तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के चलते इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुक्तिधाम के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है1
- Post by Devraj mrakam1
- 7 करोड़ का धान चुहे खा गए, सिस्टम सोता रह गया गोदाम में धान, पहरे में चुहे कागजों में सुरक्षा, हकीकत में नुकसान किसान लुटा, जिम्मेदार कौन? #7करोड़धान #चूहेखागए #लापरवाही #सरकारीगोदाम #भ्रष्टाचार #किसाननुकसान #जिम्मेदारकौन #छत्तीसगढ़1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1
- मेरठ की रहने वाली सुनीता जाटव और उनकी बेटी मां की हत्या और उनकी बेटी का अपहरण कर अपराधी छिपे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उसे पीड़िता के घर अपना दुख व्यक्त करने जा रहे थे उन पीड़िता की आवाज सुनकर उनको न्याय दिलाने की प्रयास करने में थे लेकिन वही सरकार पुलिस प्रशासन न्याय की मांग करने वाले लोगों को उनके वाहनों को रोका जा रहा था वही चंद्रशेखर आजाद को पैदल पुलिस वाले पीछा करते उन्हें रोका जा रहा था जिस पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ना चाहिए वह नया मांगने वालों को रोक रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे क्या यह सही है पुलिस पर पुलिस प्रशासन अपना कार्यपाली भारती करती तो यह घटना ना होता लेकिन उन्हें तो अपने हक अधिकार मांगने वाले और नया मांगने वालों को ही सताया करते हैं यह बात आज इस वीडियो के माध्यम से दिख रहा है1
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- pati ko chhodkar bhai ki shaadi 🥺1
- बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यापारियों पर होगी बड़ी कार्यवाही प्रशासन ने दी जानकारी1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी के संबंध अधिवेशन दिनांक 11.01.2026 आयोजक नगर केसरवानी वैश्य सभा भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़1