*छठ महापर्व पर आस्था का सागर उमड़ा, श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 📍* *लखनऊ। छठ महापर्व की पावन आस्था और श्रद्धा के बीच आज राजधानी लखनऊ के घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लल्लू मल घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु परिवार समेत पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते नजर आए।* *व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दूध, गंगाजल और फल-फूल से अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।* इस दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। घाट पर छठी मइया के गीतों और छठ माता की जय के जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा। वहीं, *वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आए। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतज़ाम किए थे,* जिसके चलते श्रद्धालुओं ने शांति और भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की। *छठ महापर्व के इस अवसर पर लल्लू मल घाट समेत शहर के अन्य घाटों पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे लखनऊ का धार्मिक माहौल* पूर्ण रूप से आस्था में रंगा नजर आया।
*छठ महापर्व पर आस्था का सागर उमड़ा, श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 📍* *लखनऊ। छठ महापर्व की पावन आस्था और श्रद्धा के बीच आज राजधानी लखनऊ के घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लल्लू मल घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु परिवार समेत पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते नजर आए।* *व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दूध, गंगाजल और फल-फूल से अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।* इस दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। घाट पर छठी मइया के गीतों और छठ माता की जय के जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा। वहीं, *वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आए। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतज़ाम किए थे,* जिसके चलते श्रद्धालुओं ने शांति और भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की। *छठ महापर्व के इस अवसर पर लल्लू मल घाट समेत शहर के अन्य घाटों पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे लखनऊ का धार्मिक माहौल* पूर्ण रूप से आस्था में रंगा नजर आया।
- लखनऊ में 24 और 22 साल की दो बहनों ने अपने बीमार पालतू डॉग के लिए अपनी जान दे दी। यह घटना गहरी मानसिक परेशानी और डिप्रेशन का परिणाम थी, क्योंकि बहनें अपने पिता की गंभीर बीमारी और छोटे भाई की मौत के बाद अत्यधिक मानसिक तनाव में थीं। अपनी भावनात्मक टूटन के कारण, दोनों ने फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान दोनों बहनों की मौत हो गई। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं और उसके प्रभाव को उजागर करती है, और हमें इस मुद्दे पर और अधिक संवेदनशील और जागरूक होने की आवश्यकता है।1
- नए साल में बदल जाएँगे ये ४ नियम . . . #pancardupdate #aadharcardupdate #newyearnewgoals #awareness1
- पुलवामा के ओवैस याकूब ने इतिहास लिखा उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत को गौरव प्रदान किया जीत के बाद अल्लाह हु अकबर का नारा बुलंद करते हुए1
- maa anandi news updet 👍1
- हुसैनगंज क्षेत्र में दबंगों ने पहले रिसेप्शन में घुसकर की छेड़छाड़ मारपीट अब छूट के आने के बाद पीड़ित परिवार को दे रहे है धमकी1
- लखनऊ की जनता ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मोदी मोदी नारे से गूंज पूरा राष्ट्र प्रेरणा स्थल1
- प्रयागराज के थाना करेली अंतर्गत चली गोली महिला की गोली मारकर हत्या दामाद ने मारी गोली! *------- गया दर्पण हिंदी दैनिक पत्रिका --------- दिनांक 26 दिसंबर 2025---------* प्रयागराज में शाम 4:00 की घटना गोली दामाद ने सड़क पर दौड़ा का मारी गोली महिला के सिर पर लगी गोली मौके पर ही मौत बता दे करैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला अकबरपुर पुरानी #मस्जिद के पास मुस्ताक अपनी पत्नी आयशा खातून 50 के साथ रहते थे आशिया खातून की बेटी चांद बीबी 10 साल पहले मोहम्मद इरफान से लव मैरिज की थी इसके बाद एक बेटी एक बेटा है इरफान और चांद बीबी में विवाद हुआ जिसके बाद पति आरोपी #इरफान की पत्नी मायके रहने लगी इरफान ससुराल पर पहुंच गया झगड़ा होने लगा विवाद के बाद इरफान अपनी सास को घसीटते हुए घर से बाहर सड़क पर ले गया और उसके सिर में गोली मार दी घटना के बाद इलाके में खलबली और सनसनी मच गई मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया घटना में चांद बीबी का कहना है मुझसे सेक्स रैकेट का काम करवाना चाहता था इसी वजह से झगड़ा होता था जिसके कारण मैं अपने मायके चली आई थीआरोपी अभी फरार चल रहा है जल्द गिरफ्तारी होगी और पूरे मामले पर खुलासा होगा2
- मेले में झूले से करतब दिखाना युवक को पड़ा भरी,,सिर मे लगी गंभीर चोट1