ग्राम चिचिरदा में पुरानी रंजिश पर युवक की रॉड बेल्ट से की गई पिटाई चकरभाठा थाना में मामला दर्ज सोमवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी हनी कौशिक पिता सुशील कौशिक उम्र 21 साल पता ग्राम चिचिरदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने सोमवार की शाम 7 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं ग्राम चिचिरदा गुडी चौक में रहता हूं, कक्षा 12 वी परीक्षा की प्रायवेट तैयारी कर रहा हूं कि दिनांक 13/09/2025 को मैं अपने मामा के घर सारधा से वापस अपने घर आ रहा था कि बजरंग चौक के पास रात्रि करीबन 10:00 बजे पहुंचा था जहां विकास साहू, हरीश साहू, आकाश साहू व छोटू साहू मिले जो दिनांक 10/09/2025 को गणेश विर्सजन के बात को लेकर विवाद हुआ था उसी बात को लेकर मुझे अश्लील गाली गलौच करने लगे तब मै गाली देने से मना किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए विकास साहू अपने हाथ में रखे लोहे का स्टीक व हरीश साहू के द्वारा अपने पहने चमड़े के बेल्ट को निकालकर मारपीट करने लगे एवं उनके साथी छोटू साहू व आकाश साहू के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट से मेरे चाये भुजा, बाये कंधा व सिर, पीठ में चोट लगा है घटना को राकेश ध्रुव व आसपास के लोग देखे सुने है मेरे पिताजी के द्वारा गांव का मामला है बोलने से में थाना रिपोर्ट करने नहीं आया था किन्तु आज दिनाक 15:09/2025 को थाना आफर रिपोर्ट करता है कार्यवाही की जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), 351(2).3(5) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
ग्राम चिचिरदा में पुरानी रंजिश पर युवक की रॉड बेल्ट से की गई पिटाई चकरभाठा थाना में मामला दर्ज सोमवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी हनी कौशिक पिता सुशील कौशिक उम्र 21 साल पता ग्राम चिचिरदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने सोमवार की शाम 7 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं ग्राम चिचिरदा गुडी चौक में रहता हूं, कक्षा 12 वी परीक्षा की प्रायवेट तैयारी कर रहा हूं कि दिनांक 13/09/2025 को मैं अपने मामा के घर सारधा से वापस अपने घर आ रहा था कि बजरंग चौक के पास रात्रि करीबन 10:00 बजे पहुंचा था जहां विकास साहू, हरीश साहू, आकाश साहू व छोटू साहू मिले जो दिनांक 10/09/2025 को गणेश विर्सजन के बात को लेकर विवाद हुआ था उसी बात को लेकर मुझे अश्लील गाली गलौच करने लगे तब मै गाली देने से मना किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए विकास साहू अपने हाथ में रखे लोहे का स्टीक व हरीश साहू के द्वारा अपने पहने चमड़े के बेल्ट को निकालकर मारपीट करने लगे एवं उनके साथी छोटू साहू व आकाश साहू के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट से मेरे चाये भुजा, बाये कंधा व सिर, पीठ में चोट लगा है घटना को राकेश ध्रुव व आसपास के लोग देखे सुने है मेरे पिताजी के द्वारा गांव का मामला है बोलने से में थाना रिपोर्ट करने नहीं आया था किन्तु आज दिनाक 15:09/2025 को थाना आफर रिपोर्ट करता है कार्यवाही की जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), 351(2).3(5) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से परसदा निवास पहुंचकर की सौजन्य भेंट आज शुक्रवार की साम 7.48 मिनट पर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के निज निवास परसदा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष बिलासपुर शहरी माननीय श्री वैभव गुप्ता जी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण श्री ऋषभ चतुर्वेदी जी, प्रदेश युवा मोर्चा श्री सन्नी केशरी जी एवं श्री रोशन सिंह जी, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया जी तथा अनुसूचित जाति मोर्चा से श्री चंद्र प्रकाश सूर्या जी सहित अन्य विभिन्न पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से सौजन्यपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर संगठनात्मक विषयों, जनसेवा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- बचो1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- https://youtu.be/IHiL_oLU-NE?si=WAZqVpHFU8KPFjDe *सक्ति जिलेभर में गुरु घासीदास जयंती की रही धूम* 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल को छत्तीसगढ प्रमुख सहित विभिन्न रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करें- मो. 9399836726, 8720007747*1
- hatya taaza khabar😭🥺1
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1