Shuru
Apke Nagar Ki App…
MD aurangzeb
More news from Nalanda and nearby areas
- वीडियो लाइक कर दो जी ठीक है फनी कॉमेडी वीडियो सिंगर Ravi Tiger1
- Gaya Ji -"सरकारी गाड़ी… निजी शादी! वायरल वीडियो ने उठाए सवाल"1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-433🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सुपरफास्ट हनुमान चालीसा पाठ 🌺📿1
- https://youtu.be/1cXODZfgUyI?si=EK1h29qoVA_VgIuT दलितों को घर तोड़ा गया शिवनंदन नगर रहुई अंतर्गत बुलडोजर चला1
- गया, 05 दिसंबर 2025, मुख्य सचिव, बिहार सरकार श्री प्रत्यय अमृत द्वारा आज डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव पथ निर्माण विभाग संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, सचिव उद्योग विभाग श्री कुंदन कुमार, सचिव ऊर्जा विभाग मनोज कुमार एवं सचिव जल संसाधन विभाग मौजूद थे। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस औद्योगिक केंद्र में शीघ्र ही सड़क, बिजली एवं पानी का उपलब्धता कराई जाएगी ताकि बड़े उद्योग यहां आ सके और रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने घूम-घूम करके पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया। इस औद्योगिक कॉरिडोर में कैसे विद्युत आएगी और कैसे पानी आएगी इसका भी समीक्षा किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, इसे मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर में मुख्य सचिव बिहार को विभिन्न स्पॉट पर रुक रुक कर नक्से के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में विस्तार से अवगत कराया है। ज़िला पदाधिकारी ने मुख्य सचिव सहित अन्य सचिव गण को नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने ने ज़िला पदाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड है, से संबंधित एक विस्तार से एक कनेक्टिविटी मैप तैयार करें ताकि सीधे इंडस्ट्रियल पार्क से सड़क कनेक्टिविटी जोड़ा जा सके। बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एलाइनमेंट के अंदर जहां-जहां सरकारी भूमि है वहां पर पहले सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया गया है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (IMC) परियोजना ज़िले के लिय काफी प्रभावशाली वरदान साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाने की योजना है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र इकोनॉमिक ज़ोन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी पैमाने पर इंडस्ट्रियल हब बनने से गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनने जा रहा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण में प्राप्त है। गया जिले में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में ज़िला पदाधिकारी गया ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि अमृतसर दिल्ली कोलकाता आद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा 1670.22 एकड़ का रकबा है। उक्त परियोजना के निर्माण हेतु 370 करोड़ प्राप्त राशि के विरुद्ध 200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है। इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। *उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा।* इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल, आईजी मगध प्रक्षेत्र, ज़िला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ज़िला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित ज़िला स्तरीय एवं अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।1
- Deke DJ Wala Namariya Ge 🎙️Singer :- Avinash Premi🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1