बहराइच नरसंहार बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात ग्रामीण विजय कुमार ने खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर 2 किशोरों की गड़ासे से हत्या की मृतक किशोर – सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश हत्या के बाद विजय ने खुद को पत्नी व दो बेटियों के साथ कमरे में बंद किया और घर में आग लगा ली अग्निकांड में विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत 4 लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार घर में बंधे 4 मवेशियों की भी झुलसकर मौत चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीण, लेकिन आंगन में पड़े किशोरों के खून से लथपथ शव देख सहम गए पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया पूरे गांव में मातम का माहौल, प्रशासनिक अफसर मौके पर एक ही गांव में 6 लोगों की मौत, बहराइच में दहशत और सनसनी फैल गई है। #BahraichPolice #UPPolice
बहराइच नरसंहार बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात ग्रामीण विजय कुमार ने खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर 2 किशोरों की गड़ासे से हत्या की मृतक किशोर – सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश हत्या के बाद विजय ने खुद को पत्नी व दो बेटियों के साथ कमरे में बंद किया और घर में आग लगा ली अग्निकांड में विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत 4 लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार घर में बंधे 4 मवेशियों की भी झुलसकर मौत चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीण, लेकिन आंगन में पड़े किशोरों के खून से लथपथ शव देख सहम गए पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया पूरे गांव में मातम का माहौल, प्रशासनिक अफसर मौके पर एक ही गांव में 6 लोगों की मौत, बहराइच में दहशत और सनसनी फैल गई है। #BahraichPolice #UPPolice
- Post by Sadaf khatoon1
- उत्तर प्रदेश के अंदर जो आत्मविश्वास है इसके पीछे का कारण प्रदेश में कानून का राज है1
- उत्तराखंड-ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग हादसा मंशा देवी फाटक के पास बीती रात एक्सयूवी 500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और छत तक उखड़ गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो ऋषिकेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी और अचानक सामने जानवर आ जाने से यह हादसा हुआ।1
- मथुरा में हुआ हादसा देखो जरा काफी लोग हेल्थ और तेरा लोगों की मौत हो गई1
- Post by Navneet1
- वन माफियाओं में नहीं वन संरक्षण का डर कट रहे प्रतिबंधित पेड़1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- Post by Sadaf khatoon1