Shuru
Apke Nagar Ki App…
38_हजार_कोटवारों_ने_दी_दिल्ली_कूच_की_चेतावनी
Rajesh Chandravanshi
38_हजार_कोटवारों_ने_दी_दिल्ली_कूच_की_चेतावनी
- Rajesh ChandravanshiDhar, Madhya PradeshJioFiber ke liye sampark karen onli Dhar 9201595234on 14 October
- Lakhan bhilwadaDhar, Madhya Pradesh👏on 17 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 11 October
More news from Dhar and nearby areas
- चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी, अलग भाषा-अलग भेष, फिर भी अपना एक देश! *हम जियेंगे तो इसके लिए और मरेंगे तो इसके लिए...🇮🇳* अब गर्व से, संसद और राज्यसभा में राष्ट्र विचारों पर चर्चा होती हैं, ऐसा परिवर्तन।1
- आज दोपहर 2 बजे से 🙏👍1
- *ठंड से सुरक्षा, जीवन की रक्षा* *जिले में नवजात शिशुओं की जान बचाने प्रशासन की पहल* खरगोन 18 दिसंबर 2025। जिले में नवजात शिशुओं को ठंड से होने वाली जटिलताओं से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन में जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों में कंबलों की व्यवस्था की गई है, जिससे शिशुओं को सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य संस्थाओं तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि ठंड के मौसम में नवजात शिशुओं को उपचार अथवा रेफर किए जाने के दौरान हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस वाहनों में कंबल उपलब्ध कराए गए हैं तथा वहां कार्यरत स्टाफ को नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि शिशुओं के शरीर का तापमान सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले के समस्त अभिभावकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि नवजात शिशुओं को एम्बुलेंस में लाते-ले जाते समय उन्हें अच्छी तरह ढककर लाया जाए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जनजागरूकता एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से रोटरी क्लब खरगोन द्वारा जिले में संचालित 108 एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों के लिए 60 कंबल प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने इस जनहितकारी पहल के लिए जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।1
- जिले में जल सरंक्षरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कपास से लदे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में लदा पूरा कपास जलकर राख हो गया।1