गोरखपुर में सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर फायरिंग, सीने को छूकर निकली गोली; आरोपी पटीदार के खिलाफ तहरीर गोरखपुर में गुलरिहा थाना क्षेत्र के खुटहन खास गांव में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। समाजवादी पार्टी के नेता अमरेंद्र निषाद पर उनके ही पटीदार ने कथित तौर पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गोली अमरेंद्र निषाद के सीने को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। घटना उस वक्त हुई जब अमरेंद्र निषाद अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे। आरोप है कि बड़े पिता के बेटे ने जान से मारने की नीयत से उन पर सीधी गोली चलाई। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने शाम करीब छह बजे गुलरिहा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर फायर झोंका। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। अमरेंद्र निषाद पिपराइच विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता जमुना निषाद बसपा सरकार में मंत्री रहे और निषाद समाज के प्रमुख नेताओं में गिने जाते थे। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी राजमती निषाद पिपराइच से विधायक बनीं, जिसके बाद अमरेंद्र निषाद सक्रिय राजनीति में आगे आए। घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गोरखपुर में सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर फायरिंग, सीने को छूकर निकली गोली; आरोपी पटीदार के खिलाफ तहरीर गोरखपुर में गुलरिहा थाना क्षेत्र के खुटहन खास गांव में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। समाजवादी पार्टी के नेता अमरेंद्र निषाद पर उनके ही पटीदार ने कथित तौर पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गोली अमरेंद्र निषाद के सीने को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। घटना उस वक्त हुई जब अमरेंद्र निषाद अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे। आरोप है कि बड़े पिता के बेटे ने जान से मारने की नीयत से उन पर सीधी गोली चलाई। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने शाम करीब छह बजे गुलरिहा थाना पहुंचकर
आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर फायर झोंका। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। अमरेंद्र निषाद पिपराइच विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता जमुना निषाद बसपा सरकार में मंत्री रहे और निषाद समाज के प्रमुख नेताओं में गिने जाते थे। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी राजमती निषाद पिपराइच से विधायक बनीं, जिसके बाद अमरेंद्र निषाद सक्रिय राजनीति में आगे आए। घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
- राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ: CM योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल | Ayodhya Ram Mandir News1
- ऐसे ही मजेदार वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें करें और ताजा अपडेट मिलता रहेगा 🙏🙏🧕🧕https://youtube.com/@rohitdjmixing?si=-zurY5xNSEmCm3ba1
- “मेरे छोटे-छोटे बच्चे पूरी रात रोते और चीखते रहते हैं…” ग़ज़ा पट्टी में आए भीषण तूफ़ान के सामने फ़िलिस्तीनी परिवार बिल्कुल बेबस खड़े हैं। तेज़ ठंड, बारिश और आंधी के बीच माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने में असमर्थ हैं। खुले आसमान और फटे हुए तंबुओं में रह रहे मासूम बच्चों की हालत दिल दहला देने वाली है।1
- अम्बेडकर नगर आलापुर विधानसभा क्षेत्र के बहिंगवा जोगीपुर में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है ओबर लोड के कारण1
- thandi bahut tej hai4
- महराजगंज में नई रेल लाइन को मिली रफ्तार 🚆, 3 गांवों में भूमि अधिग्रहण पूरा . || Maharajganj News || Aapan Maharajganj || Maharajganj || Rail Line Project . . #MaharajganjNews #RailwayProject #NewRailLine #LandAcquisition #FarmerCompensation #DevelopmentNews #RailwayUpdate1
- गोरखपुर महोत्सव 2026: स्थानीय प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच, टैलेंट हंट में 438 कलाकार पंजीकृत गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गोरखपुर विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में 02 और 03 जनवरी 2026 को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में होगा। इस बहुआयामी प्रतियोगिता में लोकगीत, सुगम संगीत, एकल/समूह/शास्त्रीय नृत्य, वादन (इंस्ट्रूमेंटल), थिएटर (मिमिक्री) सहित अन्य रचनात्मक विधाओं को शामिल किया गया है। सभी श्रेणियां खुले आयु वर्ग के लिए रखी गई हैं, जिससे हर वर्ग की प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। रिकॉर्ड भागीदारी ऑनलाइन पंजीकरण (www.gorakhpurmahotsav.co.in) की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2025 तक कुल 438 कलाकारों ने आवेदन किया। श्रेणीवार आंकड़े इस प्रकार हैं— सुगम संगीत: 135 एकल/समूह/शास्त्रीय नृत्य: 116 लोकगीत: 53 वाद्ययंत्र: 17 अन्य टैलेंट: 117 ऑडिशन का शेड्यूल पंजीकृत कलाकारों के ऑडिशन 02 और 03 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में होंगे। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों से निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। विजेताओं को मिलेगा मुख्य मंच ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे उनकी कला को व्यापक दर्शक मिलेंगे। अधिक जानकारी हेतु: कार्यक्रम संयोजक श्री प्रेम नाथ से मोबाइल 9839813210 पर संपर्क किया जा सकता है।1
- “मेरे छोटे-छोटे बच्चे पूरी रात रोते और चीखते रहते हैं…” ग़ज़ा पट्टी में आए भीषण तूफ़ान के सामने फ़िलिस्तीनी परिवार बिल्कुल बेबस खड़े हैं। तेज़ ठंड, बारिश और आंधी के बीच माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने में असमर्थ हैं। खुले आसमान और फटे हुए तंबुओं में रह रहे मासूम बच्चों की हालत दिल दहला देने वाली है।1
- भिटौलीचौक में बिजली बिल के नाम पर ₹1.85 लाख की ठगी, फर्जी मीटर रीडर पर FIR . . #aapanmaharajganj #maharajganjnews #mahrajganj #Maharajganj #NewsUpdate1