Shuru
Apke Nagar Ki App…
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्यप्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित शहीद जवान के मासूम बालक को गोद में लेकर मन भर आया। शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है।
Imran Khan
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्यप्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित शहीद जवान के मासूम बालक को गोद में लेकर मन भर आया। शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by Nina Tumdam1
- सतलोक आश्रम बैतूल ( मध्य प्रदेश)1
- बैतूल-ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा, संपत्ति की जांच के लिए सौंपा ज्ञापन1
- बैतूल में हर्षउल्लास से मनाया गया 75 वा संविधान दिवस।001
- मां शीतला के वार्षिक उत्सव पर मंदिर दुल्हन की तरह सज रहा है आकर्षक।लाइटिंग मन मोह रहा जय मां शीतला रानी1
- *बैतूल: रसोई गैस लीकेज से लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, बैतूल जिला अस्पताल से भोपाल किया रेफर* *VAJID KHAN NEWS STATE MP CG BETUL* *MO.8962371637*1
- ख़बर बैतूल जिले से l रविकांत डेहरिया निरीक्षक गंज थाने के जब प्रभारी थे वहां भी अपराधी उनके नाम से डरते थे महिला संबंधित अपराध गंज थाने में एक भी मामला लंबित नहीं है l थाना कोतवाली पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही l पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार सटोरियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की। *घटना का विवरण:* दिनांक 25.11.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर नगर क्षेत्र में सट्टा गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा 06 स्थानों पर दबिश देकर सट्टा लेखन में लिप्त 6 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। *गिरफ्तार आरोपी:* 1. सुनिल राजुरकर पिता गणपत राजुरकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी शंकर नगर, भग्गूढाना 2. राम शर्मा पिता चन्द्रकिशोर शर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी जवाहर वार्ड, गंज बैतूल 3. तुषार मालवीय पिता राकेश मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोहिया वार्ड, गंज बैतूल 4. प्रयांशु पाली पिता पप्पू उर्फ राजेश पाली, उम्र 21 वर्ष, निवासी दुर्गा वार्ड, खंजनपुर बैतूल 5. सुरेन्द्र ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर, उम्र 42 वर्ष, निवासी मोती वार्ड, बैतूल 6. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर, उम्र 38 वर्ष, निवासी माचना नगर, गंज बैतूल *जप्त सामग्री:* 06 सट्टा पर्ची 06 लीड पेन कुल नगदी ₹7,610/- *पुलिस दल की भूमिका:* उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक पंचम सिंह, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, प्र. आरक्षक अरविन्द (185), प्र. आरक्षक शुभम (164), महिला प्र. आरक्षक रंजना राजपूत (540), आरक्षक नितिन (56), एवं आरक्षक शिवकुमार (369) की विशेष भूमिका रही।2
- मेरी मां महाकाली ✨ Ig:-bappa_official Like comment share Follow :-sitara_mandal_tikari1