Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sevaram Singh
More news from Bilaspur and nearby areas
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- अत्याचार राहत – तत्काल प्रार्थना अनुरोध छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले की अंतागढ़ तहसील के अमाबेड़ा गांव में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। गांव के एक पादरी एवं स्थानीय पंचायत प्रमुख (सरपंच) राजमन सलाम के पिता का निधन हो गया। उनके पिता ईसाई धर्म को नहीं मानते थे। इस कारण, गांव के मुखिया होने के नाते राजमन ने स्थानीय निकाय से अनुरोध किया कि गांव की परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए और अंत में हमें बुला लिया जाए, ताकि हम केवल शव पर मिट्टी डाल सकें। इस पर एक स्थानीय व्यक्ति ने आपत्ति जताई। तब पादरी राजमन ने कहा कि यदि आपत्ति है तो कोई समस्या नहीं, वे शव को ले जाकर अपने धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कर देंगे। परिवार और चर्च के सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। लेकिन 17 तारीख को, पहले आपत्ति जताने वाले उसी व्यक्ति के नेतृत्व में कुछ अन्य ग्रामीणों ने मिलकर शव को कब्र से निकालने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पादरी से शव को बाहर निकालने की अनुमति देने का अनुरोध किया। पादरी ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वर्तमान में गांव का माहौल बेहद तनावपूर्ण है। हम सभी विश्वासियों से शांति, सुरक्षा और न्याय के लिए प्रार्थना करने का विनम्र अनुरोध करते हैं।1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- परसाही बाना भव्य मंदिर निर्माण जमीन फाड़ कर निकले हुए हैं सिद्धेश्वर शिवलिंग जिसका निर्माण कार्य बहुत ही भव्य तरीके से खास पेंटर बुलाया गया है कारीगरी में नंबर वन जाने-माने कलाकार जिनके हाथों में और जादू है जो मुर्दों में भी जान डाल दे जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़1
- कटनी। बरही में कृषि विभाग कि कार्यवाही1
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1
- सिवनी में दिल को झकझोर देने वाला हादसा, मौत के बीच जन्म… और हमारे कचरे की सच्चाई अब्दुल काबिज़ खान सिवनी। आज सुबह सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति की आत्मा को हिला दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन इस हादसे के बीच एक चमत्कार भी हुआ। मृत गाय के पेट में मौजूद उसका बच्चा जीवित था। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस और संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गईं—मौत के सन्नाटे में जीवन की एक हल्की सी सांस। इसी दौरान एक और भयावह सच्चाई सामने आई। गौमाता के पेट से लगभग 10 से 15 किलो पॉलिथीन का गुच्छा निकला। यही वह पॉलिथीन थी, जिसे हम रोज़ लापरवाही से सड़कों, बाजारों और नालियों में फेंक देते हैं—यह जाने बिना कि वह अंततः निरीह जीवों की मौत बन जाती है। यह केवल एक हादसा नहीं, 👉 यह हमारे व्यवहार पर कठोर सवाल है। 👉 यह हमारे शहर की स्वच्छता और जिम्मेदारी की परीक्षा है। घटना की सूचना मिलते ही गौभक्त धनराज माना ठाकुर अपनी टीम के साथ तथा वार्ड पार्षद पं. विजय मिश्रा (गोलू पंडित) मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के संसाधन बुलाकर विधिवत गड्ढा खुदवाया गया और गौमाता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। ल⁰। यह घटना हमें झकझोरती है… ❓ क्या हम अब भी नहीं समझेंगे? ❓ क्या एक और ऐसी मौत का इंतजार करेंगे? आज यह गौमाता थी, कल कोई और निर्दोष जीवन हो सकता है। अब समय है कि— ♻️ पॉलिथीन का बहिष्कार करें 🐄 बेसहारा पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें 🌱 अपने शहर और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं कभी-कभी एक तस्वीर पूरी सोच बदलने के लिए काफी होती है। #Seoni #दिल_दहला_देने_वाली_घटना #गौमाता #संवेदनशील_घटना #मौत_के_बीच_जिंदगी #पॉलिथीन_बन_होगा #SayNoToPlastic #गौ_संरक्षण #मानवता_जिंदा_है #जागरूक_सिवनी #स्वच्छ_सिवनी #पर्यावरण_बचाओ #निरीह_जीवों_की_आवाज़ #सोच_बदलिए #एक_हादसा_एक_सबक1
- Post by Hari Sharma Sharma1