Shuru
Apke Nagar Ki App…
bacchon Ne Lagaya Apna dimag😂 #ravikumarvlogs #funnyvideo
Ravi Kumar
bacchon Ne Lagaya Apna dimag😂 #ravikumarvlogs #funnyvideo
More news from Barabanki and nearby areas
- श्याम महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, बाराबंकी जनपद हुआ श्याममय पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी बाराबंकी जनपद के जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जहां इत्र वर्षा, फूलों की बरसात और छप्पन भोग ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरी रात बाबा श्याम का गुणगान चलता रहा। वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक नंद किशोर शर्मा ‘नंदू भैया’ के मनमोहक भजनों ने भक्तों को श्याममय कर दिया। वहीं जयपुर से आए अमित नामा, नानपारा से कुमार शानू और आयुष सोमानी के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते और नाचते नजर आए। भव्य श्रृंगार को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं भक्तगण खाटू श्याम जी के दरबार में विराजमान हों। देर रात तक भंडारे का आयोजन चलता रहा और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार कल्याण समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। महोत्सव ने पूरे बाराबंकी जनपद को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।4
- मेडिकल कॉलेज फतेहपुर के एक प्रोग्राम में सम्मिलित होकर अपने विचारों को प्रस्तुत करने एवं मानवता परिवार की विचारधारा से अवगत कराने का अवसर प्राप्त हुआ l मानवता परिवार के कार्यों का प्रेजेंटेशन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज फतेहपुर की तरफ से मानवता परिवार के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज टीम का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। #शुभकामनाएं #medical #30_हज़ार_पौधे_दान #viralpost2025 #socialmedia1
- आज कल देश में जबरदस्त स्कैम चल रहा। कभी बेटिंग ऐप के जरिए तो कभी सट्टेबाजी। किसी के ईलाज को लेकर प्रमोशन करना और चंदा इकट्ठा करना ये भी फ्रॉड चल रहा है। एग्जांपल के तौर पर चंदा 20K इकट्ठा करवाना है लेकिन जिनसे स्टोरी लगवानी है उनको 50K देना है। वैसे munuwar फारूकी का ये लेटेस्ट वीडियो देखिए किसी को एक्सपोज कर रहे हैं।1
- Post by Sadaf khatoon1
- सफदरगंज में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रही अवैध खनन जिम्मेदार बेखबर1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Sadaf khatoon1
- बुलंदशहर में स्कूल में बेटी को छोड़ने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी घटना स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तारिक मेवाती के रूप में हुई है, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं था और जॉइंट फैमिली में रहता था। वह बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता था। मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर–स्याना रोड स्थित IDL स्कूल का है।1