गोवर्धन पूजा में ना बुलाने पर यादव परिवार के लोगों ने मिश्रा परिवार के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करने पर एक व्यक्ति की हुई मौत मामला सीधी जिले की रामपुर थाना अंतर्गत खडडी चौकी के ग्राम रिमारी की घटना बताई जा रही है जहां पर चल रहे गोवर्धन पूजा को लेकर ब्राह्मण समाज के द्वारा गोवर्धन पूजा गौशाला में की जा रही थी जहां पर यादव समाज के लोगो को आमंत्रण नहीं दिया गया था जिस कारण से यादव परिवार के लोगों द्वारा जब गोवर्धन पूजा चल रही थी तभी यादव समाज के कई लोग आकर ब्राह्मण समाज के ऊपर हमला कर दिए जहां धारदार कुल्हाड़ी के साथ सूरज मिश्रा के ऊपर वार किया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर हो जिनको आनंद फलन में रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया वही पुलिस को सूचना परिवार जनों के द्वारा दी गई वहु कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन हालात को देखते हुए डॉक्टर ने रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर 1 घंटे बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है जहां थाना प्रभारी रामपुर नैकिन एवं खडड़ी चौकी प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है भारी संख्या में
गोवर्धन पूजा में ना बुलाने पर यादव परिवार के लोगों ने मिश्रा परिवार के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करने पर एक व्यक्ति की हुई मौत मामला सीधी जिले की रामपुर थाना अंतर्गत खडडी चौकी के ग्राम रिमारी की घटना बताई जा रही है जहां पर चल रहे गोवर्धन पूजा को लेकर ब्राह्मण समाज के द्वारा गोवर्धन पूजा गौशाला में की जा रही थी जहां पर यादव समाज के लोगो को आमंत्रण नहीं
दिया गया था जिस कारण से यादव परिवार के लोगों द्वारा जब गोवर्धन पूजा चल रही थी तभी यादव समाज के कई लोग आकर ब्राह्मण समाज के ऊपर हमला कर दिए जहां धारदार कुल्हाड़ी के साथ सूरज मिश्रा के ऊपर वार किया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर हो जिनको आनंद फलन में रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया वही पुलिस को सूचना परिवार जनों के
द्वारा दी गई वहु कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन हालात को देखते हुए डॉक्टर ने रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर 1 घंटे बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है जहां थाना प्रभारी रामपुर नैकिन एवं खडड़ी चौकी प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है भारी संख्या में
- Sangeeta vermaMahoba, Uttar Pradeshjab desh me barambar jativad relate hai to Aisa to hoga hi yadav Parivar ne bilkul sahi kiya Jay bhimon 23 October
- Mahendra YadavBarachatti, Gayayah sab kuchh bhi nahin hua yah badla lene ke liye Jo Mainpuri mein hua tha usse badla lene ke liye yah sab Brahman Samaj Ke log sajish rach rahe hain aur Yadav ko nicha girane ke sajish rach rahe hainon 23 October
- Mahendra YadavBarachatti, Gayayah Brahman Samaj ke upar cal to Hai Lekin abhi ki date mein yad kiya jaaye to Brahman Samaj ke sath achcha Kiya Gayaon 23 October
- णाषभहAgra, Uttar Pradesh🛕on 23 October
- प्रयागराज के मुट्ठी गंज के शीश महल मे दूकान खाली कराने क़ो लेकर जमकर हंगामा हुआ, आरोप हैं क़ी 30, साल से चल रही फोम क़ी दूकान क़ो कुछ लोग खाली कराने पहुंचे थे और मारपीट क़ी, जिससे दुकान के ऑनर का सर फूटा, पीड़ित नें थाने पर इलाके के ही कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दीं हैं,पुलिस नें मारपीट करने वाले एक शख्स क़ो हिरासत मे लिया पीड़ित क़ी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं, मुट्ठी गंज पुलिस के मुताबिक दुकान पर दोनों पक्षों का ताला न्यायालय के फैसले तक लगा रहेगा1
- Post by Sarvar Ali2
- Post by Raju Yadav1
- 31 दिसंबर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, #RamMandir #Ayodhya #JaiShreeRam #ayodhyarammandir #Ram #rammandirayodhya #ayodhyadham #AyodhyaRamTemple #viral #shorts #trending #bhagvavlogs #reel #newreel1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- प्रयागराज में चल रहे SIR अभियान के संबंध में जिला अधिकारी मनीष वर्मा का बयान।1
- Post by Sarvar Ali2
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1