Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज कानपुर देहात के बनी पारा मे बानेस्वर् मंदिर में प्रदीप मिश्रा के पुत्र श्री राघव मिश्रा के कार्य क्रम समलिट हुआ
Sandeep verma
आज कानपुर देहात के बनी पारा मे बानेस्वर् मंदिर में प्रदीप मिश्रा के पुत्र श्री राघव मिश्रा के कार्य क्रम समलिट हुआ
- User3885Bhognipur, Kanpur Dehat💣16 hrs ago
- User3885Bhognipur, Kanpur Dehat👏16 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- औरैया में पाल समाज का जोरदार धरना: अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा विस्थापन के विरोध में प्रदर्शन औरैया जिले के मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान में पाल समाज के लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वाराणसी के पवित्र मणिकर्णिका घाट पर महारानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के कथित विस्थापन और क्षति के विरोध में आयोजित किया गया था। इसी संबंध में एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सोपा। पाल समाज के अनुसार, मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य के दौरान लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की ऐतिहासिक प्रतिमा को प्रशासन द्वारा बिना पूर्व सूचना के हटाया या क्षतिग्रस्त किया गया, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अहिल्याबाई होलकर को पाल-बघेल-धनगर-गडरिया समाज विशेष रूप से श्रद्धा की नजर से देखता है, क्योंकि उन्होंने घाट का जीर्णोद्धार करवाया था और वह समाज की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल ने किया। उनके नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रतिमा को मूल स्थान पर बहाल किया जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विकास के नाम पर धार्मिक भावनाओं और ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला वाराणसी में शुरू हुआ था, जहां पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था, लेकिन अब यह आक्रोश औरैया तक पहुंच गया है। पाल समाज ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया था। यह घटना धार्मिक भावनाओं और विकास परियोजनाओं के बीच संतुलन के मुद्दे को फिर से उजागर कर रही है। समाज के लोग अहिल्याबाई होलकर की महान विरासत की रक्षा के लिए एकजुट दिख रहे हैं। इस मौके पर पल्लवी पाल राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी महिला सभा, डॉ कप्तान पाल पूर्व सीएमओ,अनिल पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,शिव सिंह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,आनंद पाल अध्यक्ष पाल विकास समिति, संजीव धनगर अहिल्याबाई सेवा समिति,सुधीर पाल देवा पाल,किशन पाल,नेता,रामेंद्र पाल,अखिलेश पाल,राजू पाल ,हिमांशु पाल, ,भैया लाल,प्रशांत पाल,समस्त पाल समाज रहा मौजूद।2
- Punjab ke kisanon Ne kar rahe sinchai Achanak se fataayenge bob nk nhi1
- Chhotelal comedy2
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं @highlight1
- खुश खवर, सभी गृहणियों के लिए😢 😳 एक कैप्सूल से निकलेगी फूली हुई चपाती प्रमाण के लिए देखिये वीडियो ।1
- Post by Kamla pati Patel1
- झींझक कस्बे में नुमाइश देखने आए युवक पर गेट पर हमला, सिर में गंभीर चोट, पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक में आयोजित नुमाइश देखने आए बिचौली गांव निवासी युवक पुष्पेंद्र के साथ गेट पर ही मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित के अनुसार, नयापुरवा निवासी छोटू पुत्र मौजीलाल, प्रांशु पुत्र सुरेन्द्र तथा दो अज्ञात लोगों ने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और बिचौली गांव के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने गाली देने से मना करते हुए कहा कि उनका जिससे विवाद है उससे लड़ें, उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। इसी बात पर आरोपितों ने पुष्पेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर बुधवार को करीब 11बजे नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- आप सभी इस वीडियो को आप देख रहे हैं,11 साल के भाई ने 9 साल के बहन को किया प्रेग्नेंट जो इस बच्ची को आप इस वीडियो के माध्यम से दर्द से तड़पते भी देख रहे हैं आप इसका जांच पुलिस कर रही है और समाज में ऐसी घटनाएं आगे ना हो उनके ध्यान दें अपने परिवार अपने बच्चे अपने लोग को ? #sister #brother #delivery #pregnant #breaking #news #crime #sexual1
- *इटावा- इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठगी, रुपये ट्रांसफर कराकर फरार हुआ आरोपी ठग, पहले भी कई युवकों से ठगी करने का आरोप, सतर्क पीड़ितों और ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा, शाहजहांपुर के आरोपी मानवेंद्र को पुलिस को सौंपा, थाना सैफई क्षेत्र बाईपास रोड का मामला।1