राजकीय आईटीआई चित्तौडगढ. में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम हुआ आयोजित चित्तौडगढ, 21 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्तौडगढ. में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम 17 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया गया। जिसमें 30 प्रशिक्षणार्थियो का चयन कर विभिन्न सन्दर्भ व्यक्तियों विष्णु अग्रवाल बैंक ऑफ बडौदा, मोहित सिंह शेखावत उद्योग विभाग, श्रीमति प्रिती वर्मा आर.एन. टी. कॉलेज, राज सिंह, राजेश भट्ट मेवाड विश्वविद्यालय एवं सुनील भण्डारी, सी.ए. द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम की विविध जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अन्तिम दिवस में 30 प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के उपनिदेशक राजकुमार बागोरा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, जिला कौशल समन्वयक, आरएसएलडीसी एवं विष्णु शर्मा, अधीक्षक औ.प्र.सं. गंगरार ने प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यकम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक आदेश कुमार सोलंकी ने किया।
राजकीय आईटीआई चित्तौडगढ. में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम हुआ आयोजित चित्तौडगढ, 21 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्तौडगढ. में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम 17 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया गया। जिसमें 30 प्रशिक्षणार्थियो का चयन कर विभिन्न सन्दर्भ व्यक्तियों विष्णु अग्रवाल बैंक ऑफ बडौदा, मोहित सिंह शेखावत उद्योग विभाग, श्रीमति प्रिती वर्मा आर.एन. टी. कॉलेज, राज सिंह,
राजेश भट्ट मेवाड विश्वविद्यालय एवं सुनील भण्डारी, सी.ए. द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम की विविध जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अन्तिम दिवस में 30 प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के उपनिदेशक राजकुमार बागोरा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, जिला कौशल समन्वयक, आरएसएलडीसी एवं विष्णु शर्मा, अधीक्षक औ.प्र.सं. गंगरार ने प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यकम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक आदेश कुमार सोलंकी ने किया।
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडDhari, Nainital👏14 hrs ago
- #प्रभु #world #good #trendingsongs #trending #public #rajasthan #bhilwada #chittorgarh #viral #video #reels #जय हो प्रभु की1
- आज #shyam के प्रत्यक्ष दर्शन श्री सांवरिय सेठ चित्तौड़गढ़ राजस्थान1
- Chittorgarh - जहा वीर राजपूतों ने दी Akbar को ऐतिहासिक टक्कर!1
- रात में जगमगाता "चित्तौड़गढ़ दुर्ग✨🌌 | Light & Sound at chittorgarh Fort Rajasthan | Gk Ashok Dhakar1
- सचिन तेंदुलकर ने प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा का वीडियो किया शेयर, अब खूब हो रही चर्चा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे आप एक स्कूली बच्ची को देख रहें होंगे जो तेज रफ्तार में बॉलिंग करती हुई नजर आ रही है। वहीं इस वायरल वीडियो को खुद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग करते हुए लिखा है कि सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारी। सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान, क्या आपने भी इसे देखा है। वहीं तेंदुलकर के पोस्ट का जवाब देते हुए जहीर खान ने लिखा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं उसका एक्शन बहुत ही सहज और प्रभावशाली है। वो पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है। बता दें कि ये वीडियो राजस्थान के प्रतापगढ़ का है। वीडियो में दिख रही 12 वर्षीय राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली आदिवासी लड़की सुशीला मीणा का है जो बोलिंग करते नजर आ रही है जिसके एक्शन हुबहू जहिर खान से मिलते जुलते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पंसद भी कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं लेडी जहीर खान। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी सुशीला मीणा की सराहना की है। वहीं सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो को शेयर करने के बाद सुशीला मीणा को गूगल में खूब सर्च किया जा रहा है।2
- जय सांवरिया सेठ की🙏❤️🙏……1
- आज !! के !! मंगला !! दर्शन !! प्रभु !! श्री !!सांवलिया_सेठ जी के मंडफिया धाम चित्तौड़गढ़ राजस्थान से1
- जौहर स्थल चित्तौड़गढ़ राजस्थान || JAUHAR PLACE CHITTOD GADH RAJASTHAN1