Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओशो की देशना ओर उनकी आनन्ददायक ध्यान की विधियां आज सबकी जरूरत बनती जा रही है।
Alakh Jyoti Yog Present
ओशो की देशना ओर उनकी आनन्ददायक ध्यान की विधियां आज सबकी जरूरत बनती जा रही है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- 45 सेकंड की कहानी, जो कर देगी आपको हैरान1
- 500% टैरिफ का झटका: दोस्ती की कीमत चुकाएगा भारत?”1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- #TughlaqiFarman अब स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने का काम करेंगे शिक्षक, शिक्षा को मज़ाक बनाकर रख दिया है इस सरकार ने, हैड माड़साब भी कम कोई न, एक बार में ही ऐसा इलाज किया है कि शायद ही कभी नजर आए...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ साध्य कालीन ताजा अपडेट। कांग्रेस के नेता प्रहलाद गुर्जर पर तीखा हमला बोला। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर ने। और कहा कि कांच के घरों में रहने वाले दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। उन्होंने यह भी का कांग्रेस में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए वह जबरदस्ती मीडिया को मैनेज कर अनर्गल बयान दिया करते हैं। और मीडिया की भी छोत उतार देते हैं। उनके चेले बृजेश शर्मा नीटू भाजपा के राज्य में लाखों करोड़ रुपए कमाए। कर पिछले दरवाजे से कांग्रेस में घुस गये और कमाने का समय था। वहां उन्होंने जिला अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव गुंजल से प्रस्ताव पास करवाया। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईनकी कांग्रेस में घिसाई होने दो रगाड़ाई होने दो। उसके बाद में सदस्य बनेंगे। और नगर निगम के चुनाव में टिकट देने की सोचेंगे। क्या कोटा की जनता के लग रहे हैं। स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता एक करोड रुपए की बजरी बेच रहे हैं। कितनी बजरी एक दिन में कहां से निकलेगी। और कहां जाएगी। थोड़ा दिमाग तो लगाते। उनके भाजपा के कार्यकाल में निष्कासित बिल्लू सरदार को निकला गया पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह उर्फ बल्लू कितने बड़े भू माफिया हैं। जिन्होंने मां चंबल की गोद को गोद को खोद कर छलनी कर डाला था ।करोड़ों रुपए की मिट्टी वेच दी।छै छै महीने जेल की सजा काटी। वही उनके विधायक के समय फाइनेंसर था। और आज भी वही फाइनेंसर है। उसके बारे में तो कुछ कोटा की जनता सब जानती है। इसलिए कोटा की जनता ने दो बार विधायक के चुनाव मे उन्हें रिजेक्ट किया है ।कांग्रेस में टिकट नहीं मिलना तय है। क्योंकि जब तक शांति धारीवाल है। तब तक प्रहलाद गुंजल का कांग्रेसमें कोई अस्तित्व नहीं है। चुनाव के समय या उससे पूर्व भाजपा की शरण में आएंगे। और फिर लोग उन्हें कहेंगे पलटू राम कितनी बार पार्टी बदलेंगे।1
- शिवपुरी। सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी को मिली सड़क, बिजली और पंचायत की बड़ी सौगात *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- #TragicAccident हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले के हरिपुर धार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 400 मीटर खाई में गिरी बस: हादसे में 14 की मौत: दर्जनों घायल...1