* बाघमारा _तेतुलमारी के तेतरिया टांड स्थित कुष्ट अस्पताल के सामने राजगंज नया मोड़ मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो ने बिपरीत दिशा से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मारा जिससे चालक गाड़ी में फंस गया आनन फानन में स्थानीय लोगो ने रॉड की सहायता से गेट को तोड़कर चालक को बाहर निकाला उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया वही बिरोध में आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी सूचना पाकर घटनास्थल पर कतरास सर्किल इन्सपेक्टर मुकेश चौधरी कतरास, तेतुलमारी, ईस्ट बाँसुरिया तथा राजगंज के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर दमकल गाड़ी मंगवायाइ और गाड़ी मे पानी मार कर आग बुझाया ।वही स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक सड़क पर सैकड़ो कोयला लोड बोलेरो और टेम्पू यमराज बनकर दौड़ते रहते है लोगो को सड़क पर चल पाना मुश्किल हो गया है मौके पर कुछ लोगो ने बताया की इन दिनों पांडेडीह 6 नंबर से प्रतिदिन चौहाण ब्रोदर्स के द्वारा बेरोकटोक सैकड़ो बोलेरो और टेम्पू के द्वारा कोयला तेतरिया टांड स्थित जनप्रतिनिधि के डिपु में भेजा जाता है ग्रामीणों ने कई बार इसका बिरोध भी किया परंतु कुछ नही हुआ! तेतुलमारी नयन मोदक की रिपोर्ट
* बाघमारा _तेतुलमारी के तेतरिया टांड स्थित कुष्ट अस्पताल के सामने राजगंज नया मोड़ मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो ने बिपरीत दिशा से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मारा जिससे चालक गाड़ी में फंस गया आनन फानन में स्थानीय लोगो ने रॉड की सहायता से गेट को तोड़कर चालक को बाहर निकाला उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया वही बिरोध में आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी सूचना पाकर घटनास्थल पर कतरास सर्किल इन्सपेक्टर मुकेश चौधरी कतरास, तेतुलमारी, ईस्ट बाँसुरिया तथा राजगंज
के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर दमकल गाड़ी मंगवायाइ और गाड़ी मे पानी मार कर आग बुझाया ।वही स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक सड़क पर सैकड़ो कोयला लोड बोलेरो और टेम्पू यमराज बनकर दौड़ते रहते है लोगो को सड़क पर चल पाना मुश्किल हो गया है मौके पर कुछ लोगो ने बताया की इन दिनों पांडेडीह 6 नंबर से प्रतिदिन चौहाण ब्रोदर्स के द्वारा बेरोकटोक सैकड़ो बोलेरो और टेम्पू के द्वारा कोयला तेतरिया टांड स्थित जनप्रतिनिधि के डिपु में भेजा जाता है ग्रामीणों ने कई बार इसका बिरोध भी किया परंतु कुछ नही हुआ! तेतुलमारी नयन मोदक की रिपोर्ट
- New supliment store in dhanbad1
- Post by Seema Kumari1
- video viral https://youtube.com/shorts/FUUDI90kGHU?si=yr4GKxsQDJP2AVAk1
- क्या आपके खाते मे कभी 9999997401 रुपया आया है और अगर आता है तो आप क्या करोगे1
- दुलमी–ललकी घाटी मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर, फॉर व्हीलर की टक्कर से घर व दो वाहन क्षतिग्रस्त जामसिंघ (दुलमी): दुलमी–ललकी घाटी मार्ग अंतर्गत जामसिंघ के आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज एक तेज रफ्तार फॉर-व्हीलर कार ने घर के साइड में खड़े चार चक्का टेंपू को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपू, फॉर-व्हीलर कार के साथ-साथ पास स्थित घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरता है, बावजूद इसके यहां वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। संकरी सड़क, स्पीड ब्रेकर का अभाव और प्रशासनिक लापरवाही हादसों की मुख्य वजह मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस सड़क पर गति नियंत्रण, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपाय लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि दुलमी–ललकी घाटी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत बोर्ड, नियमित पुलिस गश्ती तथा तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा हो सके।1
- Post by विभीषण मंडल1
- Banka चांदन प्रखंड अंतर्गत पंंचायत सचिव रणधीर कुमार का रिकॉडीग1
- Post by Seema Kumari1