4 डग्गेमार बस सीज मथुरा में रोडवेज एवं आरटीओ ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान अभियान 4 बसो को किया सीज डग्गेमार वाहनों में मची खलबली । गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डगे मार वहानो के प्रति अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया अधिकारी संदीप चौधरी रोडवेज टिकट कलेक्टर ने बताया कि शासन के आदेश पर डगे मार वाहनों के प्रति अभियान चलाया गया है। ऐसे वाहनों के प्रति आरटीओ एवं परिवहन विभाग के साथ अभियान में चार बसों को चीज किया गया जानकारी लगते ही डगे मार वाहन अपने-अपने वाहनों को भगा ले गए चेकिंग में गोवर्धन चौराहे पर खड़ी अवैध रूप से तीन बसों को सीज किया गया तो एक बस रिफाइनरी क्षेत्र में की गई अन्य बस चालक अपनी अपनी बस भाग कर ले गए वहीं कर्मचारियों ने बताया कि सीज की गई तीन बसो को कार्यशाला में खड़ा कर दिया है और एक बस थाना रिफाइनरी पर की गई है।साथी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा
4 डग्गेमार बस सीज मथुरा में रोडवेज एवं आरटीओ ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान अभियान 4 बसो को किया सीज डग्गेमार वाहनों में मची खलबली । गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डगे मार वहानो के प्रति अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया अधिकारी संदीप चौधरी रोडवेज टिकट कलेक्टर ने बताया कि शासन के आदेश पर डगे मार वाहनों के प्रति अभियान चलाया गया है। ऐसे वाहनों के प्रति आरटीओ एवं परिवहन विभाग के साथ अभियान में चार बसों को
चीज किया गया जानकारी लगते ही डगे मार वाहन अपने-अपने वाहनों को भगा ले गए चेकिंग में गोवर्धन चौराहे पर खड़ी अवैध रूप से तीन बसों को सीज किया गया तो एक बस रिफाइनरी क्षेत्र में की गई अन्य बस चालक अपनी अपनी बस भाग कर ले गए वहीं कर्मचारियों ने बताया कि सीज की गई तीन बसो को कार्यशाला में खड़ा कर दिया है और एक बस थाना रिफाइनरी पर की गई है।साथी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा