*38 वर्षीय युवक लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता।* जामा- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमरा नावाडीह निवासी मुन्ना कुमार सिंह (उम्र 38 वर्ष) बीते 11 जनवरी से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद से परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे हैं, पर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक की ऊँचाई लगभग 5 फीट 3 इंच, रंग सांवला है। लापता होने के समय उन्होंने नीली टी-शर्ट और हॉप पैंट पहन रखी थी। परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार सिंह बोल नहीं पाते हैं, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है। लापता व्यक्ति का पता ग्राम आमरा नावाडीह, पोस्ट ऑफिस नावाडीह, थाना जामा, जिला दुमका है। परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति को मुन्ना कुमार सिंह के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो वे नजदीकी थाना में सूचना दें। परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि मानवता के नाते इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि लापता युवक को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाया जा सके।
*38 वर्षीय युवक लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता।* जामा- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमरा नावाडीह निवासी मुन्ना कुमार सिंह (उम्र 38 वर्ष) बीते 11 जनवरी से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद से परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे हैं, पर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक की ऊँचाई लगभग 5 फीट 3 इंच, रंग सांवला है। लापता होने के समय उन्होंने नीली टी-शर्ट और हॉप पैंट पहन रखी थी। परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार सिंह बोल नहीं पाते हैं, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है। लापता व्यक्ति का पता ग्राम आमरा नावाडीह, पोस्ट ऑफिस नावाडीह, थाना जामा, जिला दुमका है। परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति को मुन्ना कुमार सिंह के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो वे नजदीकी थाना में सूचना दें। परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि मानवता के नाते इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि लापता युवक को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाया जा सके।
- झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा एवं गोड्डा शहर में OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro स्मार्टफोन का भव्य शुभारंभ किया गया। यह लॉन्चिंग सोनी मोबाइल, महागामा एवं गोड्डा के द्वारा की गई, जहां पहले ही दिन ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। लंबे समय से लोग इस एडवांस 5G स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे, जो अब समाप्त हो गया है।1
- बिदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षक हुए भावुक, साथियों से लिपट कर लगे रोने1
- barharwa se Pakur road rasta chorikaran badha sthaniya log1
- सोनिया के साथ किचन में राहुल गाँधी ने बनाया खाना ! #rahulgandhi #congress #rahul #latestnews1
- बांका बिहार अमरपुर प्रखंड1
- Post by Pardeep1
- अंचल अधिकारी ने पत्रकार के ऊपर लगाए चोरी का इल्जाम खबर भागलपुर के गोराडीह प्रखंड का1
- अमरपुर में मौत का मोड़ बना सड़क, आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, गोल चौक एक घंटे तक जाम सोमवार के दिन करीब 11 बजे पेट्रोल पंप बादशाहगंज के समीप एक परिवार की खुशियां कुचल दी गईं। अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज पेट्रोल पंप के पास, दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर ने एक मासूम बच्ची से उसके पिता को छीन लिया।” “बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे,और दर्दनाक संयोग ये कि दोनों ही बाइक पर जीजा–साला बैठे थे। एक बाइक अनियंत्रित हुई…1
- मुरादे पंचायत की समस्याएं। नाला बन गया लेकिन रोड नहीं। शोभनङीह गाँव? चलिये जानते हैं? बिहार सरकार देगी 5000 रुपया? #Sinturana #mungerbihar #Munger #samratchoudhary #nareshbind #rojgar #मुंगेर #तारापुर #मुरादे #शोभनङीह #sakaldeobind #संग्रामपुर #बिहार #बिहारसरकार #ashokchoudhary #mukhiya_जी #मुखिया #DeepakPrakash #PanchayatiRaj #PanchayatChunav2026 Samrat Choudhary ji Dr. Ashok Choudhary ji Dilip Jaiswal ji Janata Dal (United) BJP Bihar Tejashwi Yadav ji Narendra Modi ji Amit Shah ji Deepak Prakash1