दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोक भवन से वर्चुअल माध्यम से उज्ज्वला योजना के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को ₹1,500 करोड़ की गैस रिफिल सब्सिडी जारी की। जालौन जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। यहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक मूलचंद निरंजन, डीएम राजेश कुमार पांडेय, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए। वक्ताओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है — इससे स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार हुआ है और महिलाएँ धुएं वाले चूल्हों से मुक्त हुई हैं। जालौन जनपद में अब तक 1,81,508 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें सिलेंडर, रेगुलेटर, सेफ्टी पाइप, गैस चूल्हा और पासबुक शामिल हैं। सरकार ने यह भी घोषणा की कि होली और दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को दो निशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी दी जाएगी। वर्तमान में एक गैस सिलेंडर की कीमत ₹894.48 है, जिसमें से ₹335.40 का वहन केंद्र सरकार ₹559.58 का वहन राज्य सरकार कर रही है। कार्यक्रम में सीडीओ के.के. सिंह, डीएसओ राजीव शुक्ला, एडीएम संजय कुमार, और पीडी अखिलेश तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोक भवन से वर्चुअल माध्यम से उज्ज्वला योजना के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को ₹1,500 करोड़ की गैस रिफिल सब्सिडी जारी की। जालौन जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। यहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक मूलचंद निरंजन, डीएम राजेश कुमार पांडेय, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए। वक्ताओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है — इससे स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार हुआ है और महिलाएँ धुएं वाले चूल्हों से मुक्त हुई हैं। जालौन जनपद में अब तक 1,81,508 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें सिलेंडर, रेगुलेटर, सेफ्टी पाइप, गैस चूल्हा और पासबुक शामिल हैं। सरकार ने यह भी घोषणा की कि होली और दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को दो निशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी दी जाएगी। वर्तमान में एक गैस सिलेंडर की कीमत ₹894.48 है, जिसमें से ₹335.40 का वहन केंद्र सरकार ₹559.58 का वहन राज्य सरकार कर रही है। कार्यक्रम में सीडीओ के.के. सिंह, डीएसओ राजीव शुक्ला, एडीएम संजय कुमार, और पीडी अखिलेश तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
- Post by Journalists1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- Post by Sarswati Anand/ Y.S.3
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1