शासन के मंशानुरूप चौकी प्रभारी ने सुरक्षाके दृष्टिगत किया गस्त मिल रही है सराहना *जनपद मिर्जापुर विंध्याचल शासन के मंशा अनुरूप सोमेन बर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा पुलिस मय फोर्स के साथ कस्बा परिक्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट,सदर मार्केट,बंगाली चौराहा,बावली चौराहा,गस्त पर निकल यातायात व्यवस्था सुचारू रूप ढंग से चलता रहे इसी के साथ ही सम्मानित जन लोगों से सीधे संवाद बना रख चलने के साथ ही पुलिस रक्षा सुरक्षा का एहसास आमजन को दिला निरंतर दिखा कर रहे हैं विंध्याचल पुलिस की निरंतर गस्त कार्यशैली को देख आमजन लोग उत्तर प्रदेश शासन व जनपद मिर्जापुर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा निरंतर कर देखने को मिला कर रहे हैं* ============ *संवाददाता मनीष पाण्डेय एवं संवाददाता भास्कर भट्ट की रिपोर्ट*✍️
शासन के मंशानुरूप चौकी प्रभारी ने सुरक्षाके दृष्टिगत किया गस्त मिल रही है सराहना *जनपद मिर्जापुर विंध्याचल शासन के मंशा अनुरूप सोमेन बर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा पुलिस मय फोर्स के साथ कस्बा परिक्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट,सदर मार्केट,बंगाली चौराहा,बावली चौराहा,गस्त पर निकल यातायात व्यवस्था सुचारू रूप ढंग से चलता रहे इसी के साथ ही सम्मानित जन लोगों से सीधे संवाद बना रख चलने के साथ ही पुलिस रक्षा सुरक्षा का एहसास आमजन को दिला निरंतर दिखा कर रहे हैं विंध्याचल पुलिस की निरंतर गस्त कार्यशैली को देख आमजन लोग उत्तर प्रदेश शासन व जनपद मिर्जापुर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा निरंतर कर देखने को मिला कर रहे हैं* ============ *संवाददाता मनीष पाण्डेय एवं संवाददाता भास्कर भट्ट की रिपोर्ट*✍️
- मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीणों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। आसमान से गिरा एक गिद्ध ठंड से बेहाल था, जिसे लोगों ने कंबल में लपेटकर अलाव के पास रखा और उसकी जान बचाई। बाद में वन विभाग की टीम गिद्ध को सारनाथ चिड़ियाघर ले गई।1
- मिर्ज़ापुर- ठंड के कारण उड़ान भरते समय एक गरुड़ पक्षी गांव में जा गिरा, किसानों ने उसे ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाया और अलाव के पास रखा, दो किसान गरुड़ को अपने घर ले आए जिससे उसे राहत मिली, वन विभाग की टीम अब गरुड़ की सुरक्षा और देखभाल के लिए पहल कर रही है1
- Post by Rajan Mirzapuri1
- वाराणसी में कांग्रेस नेता राजीव कुमार उर्फ राजूराम हाउस अरेस्ट1
- Post by Raju Yadav1
- *मेरठ में ‘हत्या-अपहरण’ के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा के वरिष्ठ सांसद राम जी लाल सुमन को पुलिस ने रोका...तीखी नोंकझोंक*1
- आगरा-ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर और डंपर भिड़े, वाहनों की लग गई कतार1
- मेरठ: दलित युवती अपहरण कांड-चंद्रशेखर को रोकने के लिए दिल्ली से मेरठ तक चार स्तर की नाकेबंदी, मेरठ जाने की कोशिश में रोके गए चंद्र शेखर आज़ाद ने सड़क पर लगा दी दौड़।1