डाइंग्लैंड के रोटरियन ने किया रोटरी नेत्रालय मासीपीढी का दौरा हजारीबाग। रोटरी क्लब इंग्लैंड के रोटरियन जॉन माइल्स एवं फिओना माइल्स, रोहिणीदेवी रोटरी नेत्रालय, मासीपीढी के किये गए कार्यों की प्रगति को देखने के लिये 24 दिसम्बर 2024 को हजारीबाग आये हैं। रोटरी इंटरनेशनल एक अन्तर्राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह है, जो बसुथैवकुटम्बकंम' में विश्वास करता है। रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय, मासीपीढी, रोटरी क्लब हजारीबाग एवं रोटरी क्लब गिल्डफोर्ड, इंग्लैंड के सहयोग से शुरू किया गया है और यह ट्रस्ट के द्वारा रोटरी नेत्रालय हजारीबाग के अध्यक्ष कर्नल बिनय कुमार ने नेत्रालय के प्रगति के बारे में उन्हें अवगत कराया। यह नेत्रालय एक चैरिटेबल अस्पताल है एवं अब तक 3231 लोगों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया गया है, जिसमे भारत सरकार के राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टि हानि नियंत्रण कार्यक्रम (NPCBVI)के अन्तर्गत, 1735 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस नेत्रालय के शुरु होने से हजारीबाग के ग्रामीर्णों को अच्छी नेत्र सेवा कम खर्च में उपलब्ध की जा रही है। रोटरी फाउंडेशन ने पचास लाख रूपये के उ्लोबल ग्रांट के तहत, इस नेत्रालय में नॉन कांटेक्ट टोनोमीटर, येग लेज़र, बी स्कैन, ऑटो पेरीमीटर, पफेकोमशीन, फन्डस कैमरा एवं अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा कर प्राथमिकसे दवितीयक नेत्रालय में उन्नयन किया गया है, जिससे हजारीबाग की जनताको अच्छी नेत्र चिकित्सा उपलबध हो सके । अब ग्लुकोमा जैसे नेत्र बीमारी काजांच, रियायत दर में रोटरी नेत्रालय में हो रहा है । रोटरी नेत्रालय में 23 दिसम्बर 2024 को 14 मरीजों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन डाo सरवर आलम के द्वारा किया गया। रोटरी नेत्रालयमें डा० अर्चना कुमारी, रेटिना विशेषज्ञ एवं डा० रुची दास, नेत्र विशेषज्ञ भी अपनी सेवा दे रहे है। मरीजों के छट्टी के पहले मुख्य अतिथि, मरीज एवं उनके परिवार जनों से मिले और सभी मरीजों को रोटरी नेत्रालय ट्रस्ट के द्वारा कम्बल दिया गया ।मुख्य अतिथि के द्वारा रोटरी शांति वन, मासीपीढ़ी में वृक्षारोपण किया गया। इंग्लैंड से आये अतिथि के स्वागत के लिए रोटरी क्लब हजारीबाग जागृति के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ 24 दिसम्बर 2024 को प्रकृति फार्म मासीपीढी में वार्षिक वनभोज का आयोजन किया। इस अवसर को सफल बनाने के लिये रोटेरियन मंदिरा गुप्ता अध्यक्ष, कर्नलबिनय कुमार, सरोज कुमार, सुरेश प्रसाद, अमित रंजन, विजय अगरवाल, रीतालाल, दिलीप कुमार गुप्ता, डा० सुबोध सिंह, प्रमोद कुमार, दिनेश चंद्र अगरवाल,मंजू अगरवाल, जवाहर प्रसाद, पुष्पा प्रसाद, संदीप पॉल, रूपा पॉल, अपर्णा चटर्जी,राज कुमार राणा, जानकी अगरवाल, सन्तोष भारती, संगीता प्रसाद के अलावारोटरी क्लब हजारीबाग जाग्रति, के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
डाइंग्लैंड के रोटरियन ने किया रोटरी नेत्रालय मासीपीढी का दौरा हजारीबाग। रोटरी क्लब इंग्लैंड के रोटरियन जॉन माइल्स एवं फिओना माइल्स, रोहिणीदेवी रोटरी नेत्रालय, मासीपीढी के किये गए कार्यों की प्रगति को देखने के लिये 24 दिसम्बर 2024 को हजारीबाग आये हैं। रोटरी इंटरनेशनल एक अन्तर्राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह है, जो बसुथैवकुटम्बकंम' में विश्वास करता है। रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय, मासीपीढी, रोटरी क्लब हजारीबाग एवं रोटरी क्लब गिल्डफोर्ड, इंग्लैंड के सहयोग से शुरू किया गया है और यह ट्रस्ट के द्वारा रोटरी नेत्रालय हजारीबाग के अध्यक्ष कर्नल बिनय कुमार ने नेत्रालय के प्रगति के बारे में उन्हें अवगत कराया। यह नेत्रालय एक चैरिटेबल अस्पताल है एवं अब तक 3231 लोगों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया गया है, जिसमे भारत सरकार के राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टि हानि नियंत्रण कार्यक्रम (NPCBVI)के अन्तर्गत, 1735 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस नेत्रालय के शुरु होने से हजारीबाग के ग्रामीर्णों को अच्छी नेत्र सेवा कम खर्च में उपलब्ध की जा रही है। रोटरी फाउंडेशन ने पचास लाख रूपये के उ्लोबल ग्रांट के तहत, इस नेत्रालय में नॉन कांटेक्ट टोनोमीटर, येग लेज़र, बी स्कैन, ऑटो पेरीमीटर, पफेकोमशीन, फन्डस कैमरा एवं अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा कर प्राथमिकसे दवितीयक नेत्रालय में उन्नयन किया गया
है, जिससे हजारीबाग की जनताको अच्छी नेत्र चिकित्सा उपलबध हो सके । अब ग्लुकोमा जैसे नेत्र बीमारी काजांच, रियायत दर में रोटरी नेत्रालय में हो रहा है । रोटरी नेत्रालय में 23 दिसम्बर 2024 को 14 मरीजों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन डाo सरवर आलम के द्वारा किया गया। रोटरी नेत्रालयमें डा० अर्चना कुमारी, रेटिना विशेषज्ञ एवं डा० रुची दास, नेत्र विशेषज्ञ भी अपनी सेवा दे रहे है। मरीजों के छट्टी के पहले मुख्य अतिथि, मरीज एवं उनके परिवार जनों से मिले और सभी मरीजों को रोटरी नेत्रालय ट्रस्ट के द्वारा कम्बल दिया गया ।मुख्य अतिथि के द्वारा रोटरी शांति वन, मासीपीढ़ी में वृक्षारोपण किया गया। इंग्लैंड से आये अतिथि के स्वागत के लिए रोटरी क्लब हजारीबाग जागृति के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ 24 दिसम्बर 2024 को प्रकृति फार्म मासीपीढी में वार्षिक वनभोज का आयोजन किया। इस अवसर को सफल बनाने के लिये रोटेरियन मंदिरा गुप्ता अध्यक्ष, कर्नलबिनय कुमार, सरोज कुमार, सुरेश प्रसाद, अमित रंजन, विजय अगरवाल, रीतालाल, दिलीप कुमार गुप्ता, डा० सुबोध सिंह, प्रमोद कुमार, दिनेश चंद्र अगरवाल,मंजू अगरवाल, जवाहर प्रसाद, पुष्पा प्रसाद, संदीप पॉल, रूपा पॉल, अपर्णा चटर्जी,राज कुमार राणा, जानकी अगरवाल, सन्तोष भारती, संगीता प्रसाद के अलावारोटरी क्लब हजारीबाग जाग्रति, के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
- जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज, हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन संपन्न हुआ1
- निर्मल महतो पार्क के कर्मियों का ईपीएफ बकाया को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने की पार्क में तालाबंदी 31 जनवरी तक होगा मजदूरों का ईपीएफ का भुगतान : हजारीबाग नगर निगम हजारीबाग: आज शहिदनिर्मल महतो पार्क के कर्मियों ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले इंटक प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला और जिला महासचिव कजरू साहू के नेतृत्व में 40 महीने से ईपीएफ के बकाया को लेकर की तालाबंदी। बताते चले की नगर नगर निगम के द्वारा संचालित पार्क वर्तमान में टेंडर के द्वारा मनोज सिन्हा जी को संचालित करने के लिए दिया गया है। जिनके द्वारा मजदूरों के वेतन का में से ईपीएफ का पैसा तो काटा जाता है। लेकिन 40 माह से ईपीएफ का पैसा उनके खाते में जमा नहीं की जा रही थी। जिस बात को लेकर लगातार जिले के वरीय पदाधिकारी से पत्राचार किया गया। और 29 सितंबर को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में निर्मल महतो पार्क में एक समझौता भी हुई थी। जिसके तहत पूर्व में बाकी पैसे को जमा करने की बात संचालक ने की थी। लेकिन उसके बावजूद आज तक ईपीएफ का पैसा बकाया। इनके द्वारा उनके खाते में जमा नहीं कराई गई। जिसको लेकर वहां काम कर रहे कर्मियों में काफी आक्रोश था। और इसी के तत्वाधान में कल जिला के सभी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरन आज शहीद निर्मल महतो जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर निर्मल महतो पार्क में सुबह से ही तालाबंदी कर दी गई। और सभी कर्मी रोष में गेट पर बैठ गए। तब आनन फानन में पार्क के संचालक मनोज सिन्हा और नगर निगम के सिटी मैनेजर वहां पहुंचे। लेकिन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता और मजदूरों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। उसके बाद नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार जी के द्वारा फोन के माध्यम से मीडिया कर्मियों के सामने बात किया गया की 31 जनवरी तक मजदूरों की ईपीएफ का बकाया राशि उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। इसी बात को लेकर आज चुकी 25 दिसंबर है बड़ा दिन है और हजारीबाग के लोग निर्मल महतो पार्क में बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। और नगर निगम को राजस्व की नुकसान ना हो इसके लिए बहुत मशक्कत के बाद तालाबंदी को खोला गया। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने बताया कि पूर्व में भी दर्जनों बार नगर निगम की आयुक्त को जिला के वरीय पदाधिकारी को इस बाबत सूचना दी गई थी। और पिछले तीन महीना पूर्व हम लोगों की अगुवाई में निर्मल महतो पार्क में मजदूरों के साथ एक समझौता किया गया था। जिसके तहत संचालक को तीन-तीन महीना करके बकाया राशि को जमा करना था। लेकिन उसके बावजूद नगर निगम के पदाधिकारी और संचालक दोनों किसी भी तरह का राशि ईपीएफ का बकाया पैसा इन लोगों के खाता में जमा नहीं कर पाए। इसके कारण मजबूरन हम लोगों को तालाबंदी करना पड़ा। इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह ने कहा है कि आज तो हम लोग नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार और संचालक मनोज सिन्हा की बातों को मानते हुए और हजारीबाग की आवाम जो यहां घूमने आते हैं उनकी मनोदशा को समझते हुए यह तालाबंदी तो खोल रहे हैं। लेकिन अगर जो तिथि दी गई है उसमें अगर इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो आगे हम लोग एक बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे। जिसकी सारी जवाब देही नगर निगम प्रशासक की होगी। इस अवसर पर पार्क के कर्मी योगेश पांडे बद्रीनाथ, विजय रविदास, राजीव नयन, प्रकाश ओझा समेत बड़ी संख्या में कमी, घूमने वाले पर्यटक और मीडिया के बंधु उपस्थित रहे।1
- Pyr le pyr de❤😍😘 #tarendingreels #vairal #newpost #reels1
- Hazaribagh lights up in christmas🎄🎄1
- Kera smooth1
- Post by Deepak Pandey1
- Sana nuri NIC 2024 St Columba's college (NSS unit 1)1
- Full Masti Yor Manjhi Bodhgya Turr 19 December 200241