कोटा में 27–28 दिसंबर को भव्य कायस्थ महाकुंभ, ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि कोटा। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और युवा पीढ़ी को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा, कायस्थ समाज कोटा एवं कायस्थ आर्ट एंड कल्चर कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 27–28 दिसंबर 2025 को एलबीएस कैंपस, महावीर नगर विस्तार योजना में दो दिवसीय भव्य कायस्थ महाकुंभ एवं निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कुलदीप माथुर ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के साथ अमेरिका और दुबई से भी युवक-युवतियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 1100 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, एमबीए सहित विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत युवा शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 दिसंबर को सायं लाफ्टर शो एवं रंगोत्सव आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 28 दिसंबर को सरस्वती पूजन व भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और 51 गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन, कुंडली मिलान, विधुर-विधवा परिचय, ‘कायस्थ बंधन’ स्मारिका विमोचन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी।
कोटा में 27–28 दिसंबर को भव्य कायस्थ महाकुंभ, ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि कोटा। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और युवा पीढ़ी को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा, कायस्थ समाज कोटा एवं कायस्थ आर्ट एंड कल्चर कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 27–28 दिसंबर 2025 को एलबीएस कैंपस, महावीर नगर विस्तार योजना में दो दिवसीय भव्य कायस्थ महाकुंभ एवं निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कुलदीप माथुर ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के साथ अमेरिका और दुबई से भी युवक-युवतियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 1100 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, एमबीए सहित विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत युवा शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 दिसंबर को सायं लाफ्टर शो एवं रंगोत्सव आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 28 दिसंबर को सरस्वती पूजन व भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और 51 गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन, कुंडली मिलान, विधुर-विधवा परिचय, ‘कायस्थ बंधन’ स्मारिका विमोचन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी।
- ब्रेकिंग न्यूज़ रोड़वेज बस के परिचालक को जान से मारने की धमकी थोड़े दिनों से चलने लगी थी बस सांगोद प्राइवेट बस वालो की खुलेआम गुंडागर्दी सांगोद 26 दिसम्बर को खानपुर से सांवलियाजी होकर बस को जाना था उदयपुर, सांगोद में मोईन खान नामक युवक ने दी धमकी, रोड़वेज परिचालक सुरेंद्र कुमार को बस को ले गया थाने, परिचालक को धमकाते हुए कहा कि अगर बस लाओगे तो कोमा में चले जाओगे, कुछ दिन पूर्व ही शुरु हुई है खानपुर-उदयपुर बस सेवा, निजी बस वाले चाहते है बंद हो जाए रोड़वेज सेवा, सांगोद सीआई अनिल गौतम ने कहा-दबंगई व दादागिरी करने वालों के लिए कानून अपना काम करेगा, नही होने दिया जाएगा रोड़वेज स्टॉफ को परेशान- बस को सांगोद से उदयपुर के लिए किया रवाना1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदेश कांग्रेस पाटी के महासचिव अमित धारीवाल जी का जन्मदिन है। सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।1
- Aakash christmas bash | thoda fun,thoda Masti -students with santa1
- #TragicAccident कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दिल दहलाने वाला हादसा: हिरियूर तालुक के गोरलाथू क्रॉस पर स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर: हादसे में 10 ज़िंदा जले, 21 घायल...1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- Ek kahani..... SUNAMI.1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।https://youtu.be/rkj308ildCw?si=iFSw3iwA-sKqeLdw1
- कोटा.मिक्सर प्लांट बना परेशानी का सबब:सड़क पर गिट्टी-बालू से फिसलन, राहगीर हो रहे चोटिल; बड़े हादसे की आशंका1