*दर्द क्या होता है तकलीफ क्या होती है इन नेताओं को क्या दिखेगी जो सत्ता की रोटी सेंकते है - सच की कलम ✍🏻 अजमेर* *ये बात है पिछले कुछ दिनों की जा एक सुनामी आई और कई घर उजड़ गए और बर्बाद हो गए* *सुनामी कई परिवारों के मकान ढहा गई, कई मकानों की खाद्य और राशन सामग्री के साथ पहनने के सभी कपड़े,बिस्तर,गद्दे कई घरेलू सामग्रियों को बहा कर ले गई।* *ये बात रात 11:00 बजे 4 सितंबर 2025 की है जब अजमेर के स्वास्तिक नगर में पाल टूटने के बाद एकदम से 10 से 11 फीट पानी सड़कों पर आया और कुछ ही सेकेंडों में स्वास्तिक नगर को पूरा कवर कर लिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकानों के दरवाजे खिड़कियां तोड़ते हुए पीछे की दीवार से पानी निकल गया और अपने साथ घर का सारा सामान बहा कर ले गया। सीधी बात ये शक के दायरे में आता है इसकी जांच होनी चाहिए कि एक दम पानी का इतना तेज बहाव कैसे आया? उसके बाद कई मकानों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं तक को पानी ने नहीं छोड़ा।* *लेकिन सवाल यहां उठता है कि प्रशासन और विधायक की क्या कमजोरी रही कि वह समय रहते पाल का निर्माण नहीं करवा पाया? या इसमें कोई साजिश थी इन नेताओं की?* *कांग्रेस पार्टी के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वास्तिक नगर वासियों को तन मन धन से सेवा देने का प्रयास किया। लेकिन हर घर तक नहीं पहुंच पाए कुछ घरों को आश्वाशन ही मिला।* *लेकिन राजस्थान की पर्ची सरकार भाजपा सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार के नुमाइंदों ने केवल इन वार्ड वासियों को एक लॉलीपॉप दे दी। अभी तक इनके मुआवजे पर कोई चर्चा नहीं हुई। ना ही इनको अभी तक मुआवजा दिया गया और वार्डवासियों का कहना है कि उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी जी ने भी उन परिवारों को दिया जिन परिवारों का कोई नुकसान ना हुआ। जिनके भारी नुकसान हुआ उन्हें तो कुछ भी नहीं मिला।* *इसी तरह एक कहानी मैं सुनाता हूं फेमिना ब्यूटी पार्लर रेखा साहू जी की, जिनके परिवार में कमाने वाला व्यक्ति नहीं है, जिनकी दो संतान है और खुद विधवा की जिंदगी की काट रही है। लेकिन अपने बच्चों का पेट पालने के लिए वह ब्यूटी पार्लर चलाती है और इस बीच तालाब की पाल टूटने के बाद इनका ब्यूटी पार्लर के साथ इनके मकान को भी तहस नहस कर गया ये पानी का तेज बहाव। उनके खाने-पीने की चीजों से लेकर पहने ओढ़ने के वस्त्र,बिस्तर,रजाई,गद्दे,कपड़े सभी बेकार हो गए। लेकिन इस बीच एक झलक दिखी कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ टीम की तरफ से जिन्होंने एक राशन कीट हर घर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ घर रह गए शायद? इस परिवार को कांग्रेस की तरफ से आई मदद के अलावा कुछ भी मिला।* *इसके अलावा इस परिवार की कोई मदद नहीं हुई। ना ही विधायक वासुदेव देवनानी जी ने जो 31 लख रुपए बांटे उसमें से इस परिवार को कुछ भी मदद राशि नहीं दी गई। तो सोचने वाली बात है जहां दर्द और तकलीफ है वहां कोई नहीं जाता। अगर जाते है तो इंसानियत के रिश्ते रखने वाले लोग। जहां चिंगारी है उसे कोई नहीं बुझाता, पानी की प्यास,पेट में भूख और तन को ढकने के वस्त्र भी जब नहीं हो तो तकलीफ बहुत दयनीय होती है।* *प्रशासन और विधायक को ध्यान देना चाहिए ऐसे कई परिवार है जिनके साथ यह भयावह स्थिति बनी है। उनकी मदद करे* *जिनके मकान में फर्श,दीवारें क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें करीब 10 लाख तक का मुआवजा दे राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन। जिनका मकान पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया उन्हें 20 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। और जिनके सिर्फ घरेलू सामान,राशन सामग्री इलेक्ट्रिक आइटम बह गए है उने करीब 5 लाख रुपए तक मुआवजा दे राज्य सरकार* *पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर*
*दर्द क्या होता है तकलीफ क्या होती है इन नेताओं को क्या दिखेगी जो सत्ता की रोटी सेंकते है - सच की कलम ✍🏻 अजमेर* *ये बात है पिछले कुछ दिनों की जा एक सुनामी आई और कई घर उजड़ गए और बर्बाद हो गए* *सुनामी कई परिवारों के मकान ढहा गई, कई मकानों की खाद्य और राशन सामग्री के साथ पहनने के सभी कपड़े,बिस्तर,गद्दे कई घरेलू सामग्रियों को बहा कर ले गई।* *ये बात रात 11:00 बजे 4 सितंबर 2025 की है जब अजमेर के स्वास्तिक नगर में पाल टूटने के बाद एकदम से 10 से 11 फीट पानी सड़कों पर आया और कुछ ही सेकेंडों में स्वास्तिक नगर को पूरा कवर कर लिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकानों के दरवाजे खिड़कियां तोड़ते हुए पीछे की दीवार से पानी निकल गया और अपने साथ घर का सारा सामान बहा कर ले गया। सीधी बात ये शक के दायरे में आता है इसकी जांच होनी चाहिए
कि एक दम पानी का इतना तेज बहाव कैसे आया? उसके बाद कई मकानों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं तक को पानी ने नहीं छोड़ा।* *लेकिन सवाल यहां उठता है कि प्रशासन और विधायक की क्या कमजोरी रही कि वह समय रहते पाल का निर्माण नहीं करवा पाया? या इसमें कोई साजिश थी इन नेताओं की?* *कांग्रेस पार्टी के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वास्तिक नगर वासियों को तन मन धन से सेवा देने का प्रयास किया। लेकिन हर घर तक नहीं पहुंच पाए कुछ घरों को आश्वाशन ही मिला।* *लेकिन राजस्थान की पर्ची सरकार भाजपा सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार के नुमाइंदों ने केवल इन वार्ड वासियों को एक लॉलीपॉप दे दी। अभी तक इनके मुआवजे पर कोई चर्चा नहीं हुई। ना ही इनको अभी तक मुआवजा दिया गया और वार्डवासियों का कहना है कि उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी जी ने भी उन परिवारों को दिया जिन परिवारों का कोई नुकसान ना हुआ। जिनके भारी नुकसान
हुआ उन्हें तो कुछ भी नहीं मिला।* *इसी तरह एक कहानी मैं सुनाता हूं फेमिना ब्यूटी पार्लर रेखा साहू जी की, जिनके परिवार में कमाने वाला व्यक्ति नहीं है, जिनकी दो संतान है और खुद विधवा की जिंदगी की काट रही है। लेकिन अपने बच्चों का पेट पालने के लिए वह ब्यूटी पार्लर चलाती है और इस बीच तालाब की पाल टूटने के बाद इनका ब्यूटी पार्लर के साथ इनके मकान को भी तहस नहस कर गया ये पानी का तेज बहाव। उनके खाने-पीने की चीजों से लेकर पहने ओढ़ने के वस्त्र,बिस्तर,रजाई,गद्दे,कपड़े सभी बेकार हो गए। लेकिन इस बीच एक झलक दिखी कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ टीम की तरफ से जिन्होंने एक राशन कीट हर घर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ घर रह गए शायद? इस परिवार को कांग्रेस की तरफ से आई मदद के अलावा कुछ भी मिला।* *इसके अलावा इस परिवार की कोई मदद नहीं हुई।
ना ही विधायक वासुदेव देवनानी जी ने जो 31 लख रुपए बांटे उसमें से इस परिवार को कुछ भी मदद राशि नहीं दी गई। तो सोचने वाली बात है जहां दर्द और तकलीफ है वहां कोई नहीं जाता। अगर जाते है तो इंसानियत के रिश्ते रखने वाले लोग। जहां चिंगारी है उसे कोई नहीं बुझाता, पानी की प्यास,पेट में भूख और तन को ढकने के वस्त्र भी जब नहीं हो तो तकलीफ बहुत दयनीय होती है।* *प्रशासन और विधायक को ध्यान देना चाहिए ऐसे कई परिवार है जिनके साथ यह भयावह स्थिति बनी है। उनकी मदद करे* *जिनके मकान में फर्श,दीवारें क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें करीब 10 लाख तक का मुआवजा दे राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन। जिनका मकान पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया उन्हें 20 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। और जिनके सिर्फ घरेलू सामान,राशन सामग्री इलेक्ट्रिक आइटम बह गए है उने करीब 5 लाख रुपए तक मुआवजा दे राज्य सरकार* *पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर*
- Ajmer news dargah bazar1
- Post by Saleem khan1
- मेड़ता बनेगा किसान राजनीति का केंद्र, 23 को सीएम–केंद्रीय मंत्री एक मंच पर1
- *मुख्यमंत्री ने मालपुरा पंहुच विधायक गौतम के स्व पिता को दीं श्रद्धांजलि* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज मालपुरा पंहुच विधायक शत्रुघ्न गौतम के दिवंगत पिता नंदकिशोर गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की l*1
- Post by आईरा समाचार बीकानेर1
- Post by Pawankumarbhargav1
- सरपंच चुनाव की गिनती 500 से नहीं एक से चालू होगी1
- Indore se mere ko news walon ne promotion ke liye chuna hai shukriya Indore news Ajmer ki khabren aur aapke bhai ko aise pyar dete1