Shuru
Apke Nagar Ki App…
चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेडी भुसौली में अवैध खनन का गंदा खेल, सफेदपोशों और विभागीय अफसरों की मेहरबानियों से बालू के अवैध खनन का धंधा चढ़ रहा परवान, विपक्ष ने सत्ताधारियों और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, राजापुर मऊ के बालू घाटों पर अवैध खनन की काली छाया। किसानों की फसले भी बालू से हो रही तबाह, टीवी स्क्रीन पर देखिए अवैध खनन की ज़िंदा तस्वीरें।
ओम प्रकाश पत्रकार
चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेडी भुसौली में अवैध खनन का गंदा खेल, सफेदपोशों और विभागीय अफसरों की मेहरबानियों से बालू के अवैध खनन का धंधा चढ़ रहा परवान, विपक्ष ने सत्ताधारियों और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, राजापुर मऊ के बालू घाटों पर अवैध खनन की काली छाया। किसानों की फसले भी बालू से हो रही तबाह, टीवी स्क्रीन पर देखिए अवैध खनन की ज़िंदा तस्वीरें।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कौशाम्बी: घर के बाहर बंधी कीमती भैंस चोरी सटई गांव में बीती रात चोरों ने महिला सुमित्रा देवी की भैंस चुरा ली। जब पड़ोसी ने दूसरी भैंस के साथ देखा, तो महिला को पता चला कि उनकी भैंस गायब है। पति बंबई में काम करते हैं और परिवार का भरण-पोषण इसी भैंस पर निर्भर था। सुमित्रा देवी ने बरियावा चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। #चोरी #कौशाम्बी #सतर्क_रहें1
- संत रामपाल जी महाराज जी1
- मामला रीवा जिले के जवा जनपद का है, जहां एक रसोइए की नियुक्त बीआरसी दफ्तर के लिए गले कि हड्डी बन गई है, देखिए पूरा मामला1
- चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के कोटरा खांभा के लेखपाल के द्वारा पूर्व में अवैध खनन रुकवाने पर खनन माफियाओं द्वारा हुआ जानलेवा हमला @ChitrakootDm @chitrakootpol @Uppolice @CMOfficeUP @UPGovt @Up_lekhpal @dgpup @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot @myogiadityanath @myogioffice ट्विटर लिंक https://x.com/i/status/2009314322649108739 हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- चित्रकूट में पहली बार आयोजित होगा “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” चित्रकूट। युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस वर्ष चित्रकूट में पहली बार “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी के प्रांगण में संपन्न होगा। इस आयोजन की पहल विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुनील कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में चित्रकूट के विभिन्न क्षेत्रों — शिक्षा, खेल, कला, सामाजिक सेवा, उद्यमिता तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को “चित्रकूट युवा रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य चित्रकूट के होनहार युवाओं को एक मंच पर लाना और उनके कार्यों से अन्य युवाओं को प्रेरित करना है, ताकि वे भी अपने प्रयासों से प्रदेश और देश में चित्रकूट को नई पहचान दिला सकें। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करेगा तथा उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरक कदम साबित होगा। कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी, चित्रकूट में आयोजित किया जाएगा । इसके आयोजक सुनील कुमार सिंह (विद्यालय प्रबंधक एवं समाजसेवी) होंगे ।1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- त्यौंथर में भ्रष्टाचार का विकास तेजी से हो रहा लेकिन उस पर कार्यवाही चींटी चाल में भी नहीं हो रही1
- अभय टी0 वी0 में 8 जनवरी की प्रमुख खबरें अवैध खनन के खिलाफ उतरे भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद संगठन के अन्न जल त्याग सत्याग्रह के दूसरे दिन भी सुनवाई नहीं राम वन गमन पथ में निर्धारित से ज्यादा जमीन लेने पर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय 27 जनवरी के बाद होगा अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह सड़क में बने गड्ढे की चपेट में आने से ऑटो पलटा, युवक हुआ घायल यूट्यूब लिंक https://youtu.be/xKFHV_N4kA0 हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1