Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sanjay markam
- Sanjay markamKondagaon, Chhattisgarh3 days ago
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- bahut driver ke liye ek like kar do1
- टैक्स ले रहे पूरा सुविधा नहीं दे पा रहे हैं हो रहा है अधूरा2
- पलारी पुलिस ने रसौटा में हुए हत्या के मामले का किया त्वरित खुलासा, CCTV व मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार... पलारी आज 11 जनवरी शाम 550 को जानकारी अनुसार की है जहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसौटा में 29 दिसंबर 2025 को हुए युवक की मौत के मामले में पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। जयंती कार्यक्रम के दौरान करण गहिरवारे (27 वर्ष) का समीर साय (34 वर्ष) से विवाद हुआ था। आरोपी द्वारा धक्का दिए जाने के कारण सीढ़ियों से गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान, और फॉरेंसिक जांच एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी समीर साय को तिल्दा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का नाम समीर साय पिता शंकर साय उम्र 34 साल ग्राम रसोटा का बताया गया है।1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- मेरठ की रहने वाली सुनीता जाटव और उनकी बेटी मां की हत्या और उनकी बेटी का अपहरण कर अपराधी छिपे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उसे पीड़िता के घर अपना दुख व्यक्त करने जा रहे थे उन पीड़िता की आवाज सुनकर उनको न्याय दिलाने की प्रयास करने में थे लेकिन वही सरकार पुलिस प्रशासन न्याय की मांग करने वाले लोगों को उनके वाहनों को रोका जा रहा था वही चंद्रशेखर आजाद को पैदल पुलिस वाले पीछा करते उन्हें रोका जा रहा था जिस पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ना चाहिए वह नया मांगने वालों को रोक रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे क्या यह सही है पुलिस पर पुलिस प्रशासन अपना कार्यपाली भारती करती तो यह घटना ना होता लेकिन उन्हें तो अपने हक अधिकार मांगने वाले और नया मांगने वालों को ही सताया करते हैं यह बात आज इस वीडियो के माध्यम से दिख रहा है1
- 7 crore ki chori1
- बेमेतरा जिला के पिकरी मुक्ति धाम से नाबालिक बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी परिजनों ने जादू टोना और तंत्र-मंत्र की जताई आशंका जांच में जुटी बेमेतरा पुलिस बेमेतरा जिला मुख्यालय से आज एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। शहर के पिकरी मुक्तिधाम में एक नाबालिग बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने इस कृत्य के पीछे जादू-टोना और तंत्र-मंत्र की आशंका जताई है पुरे परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे और शिकायत किये अब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। जिला मुख्यालय स्थित पिकरी मुक्तिधाम इन दिनों एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना की वजह से चर्चा में है मामला एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली नाबालिग बालिका के अंतिम संस्कार से जुड़ा है बीते शुक्रवार, 9 जनवरी को बेमेतरा बस स्टैंड के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई थी परिजनों ने नम आंखों से पिकरी मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया रीति-रिवाजों के अनुसार,आज सुबह जब परिजन 'तीसरे' की रस्म निभाने और अस्थियां संचय करने मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए चिता के स्थान पर पूजा सामग्री और अन्य सामान तो बिखरा पड़ा था, लेकिन वहां से अस्थियां पूरी तरह गायब थीं।परिजनों के आरोप मृतक बालिका के परिजनों, विशेषकर उसकी मां और भाई युवराज यादव का कहना है कि यह सामान्य चोरी नहीं है। जिस तरह से अस्थियां गायब की गई हैं, उससे साफ़ जाहिर होता है कि किसी ने तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के चलते इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुक्तिधाम के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी के संबंध अधिवेशन दिनांक 11.01.2026 आयोजक नगर केसरवानी वैश्य सभा भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़1