ब्रेकिंग न्यूज़ आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने वाराणसी के रामकटोरा स्थित अमर वेंकट हाल में कार्यकर्ताओं का आवाहन किया श्री राय ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है 2027 के चुनाव के लिए अभी से आप तैयार रहें अगर आज आप तैयार रहेंगे 2027 में यह सरकार में विश्वास दिलाता हूं नहीं रहेगी और कार्यकर्ता के साथ हम खड़े हैं आज जो भी कार्यकर्ता क्या दुख मुसीबत आता है मैं वहां तत्काल पहुंचता हूं अभी कितने बि अल ओ मर गए कितनों ने आत्महत्या किया मैं सबके घर में गया यहां तक की आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर और अस्पताल जे ल आदि भी हम गए हम तैयार हैं आप कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहना होगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व्यापार पर कोई डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता राजेश त्रिपाठी म वर्मा बाबू भाई वीरेंद्र कपूर अनिल श्रीवास्तव प्रजयनाथ शर्मा पूनम कुंडू राजेशत्रिपाठी जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मनीष मैरोलिया आदि सैकड़ो लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार रखें इस अवसर पर नए साल के अवसर पर गाजर का हलवा मटर चुरा का भी काफी के साथ कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहा
ब्रेकिंग न्यूज़ आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने वाराणसी के रामकटोरा स्थित अमर वेंकट हाल में कार्यकर्ताओं का आवाहन किया श्री राय ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है 2027 के चुनाव के लिए अभी से आप तैयार रहें अगर आज आप तैयार रहेंगे 2027 में यह सरकार में विश्वास दिलाता हूं नहीं रहेगी और कार्यकर्ता के साथ
हम खड़े हैं आज जो भी कार्यकर्ता क्या दुख मुसीबत आता है मैं वहां तत्काल पहुंचता हूं अभी कितने बि अल ओ मर गए कितनों ने आत्महत्या किया मैं सबके घर में गया यहां तक की आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर और अस्पताल जे ल आदि भी हम गए हम तैयार हैं आप कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहना होगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व्यापार पर कोई
डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता राजेश त्रिपाठी म वर्मा बाबू भाई वीरेंद्र कपूर अनिल श्रीवास्तव प्रजयनाथ शर्मा पूनम कुंडू राजेशत्रिपाठी जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मनीष मैरोलिया आदि सैकड़ो लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार रखें इस अवसर पर नए साल के अवसर पर गाजर का हलवा मटर चुरा का भी काफी के साथ कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहा
- *चंदौली पुलिस लाइन सभागार में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, हुए। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का सरल तरीका बताया जरूर सुनें*1
- यूपी है जनाब… यहां चोरी भी पूरे संस्कार और श्रद्धा के साथ होती है मन्दिर से जेवरात ले गए, लेकिन भगवान से आशीर्वाद लेना नहीं भूले लोकेशन- झांसी1
- 🔴 देवरिया में बुलडोजर एक्शन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। शहर में स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर चलाया गया। बताया जा रहा है कि यह मजार सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई थी। शिकायत के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की। 📹 पूरी खबर वीडियो में देखें 👇 #Deoria #BreakingNews #BulldozerAction #UPNews #YogiGovernment #LatestNews1
- एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में मझवां विधानसभा में मतदाता सूची का वाचन मिर्ज़ापुर जनपद की 397 मझवां विधानसभा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की गाइडलाइंस के अनुपालन में शनिवार को मतदाता सूची का वाचन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। ईआरओ/एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने स्वयं पहाड़ी क्षेत्र स्थित प्राइमरी पाठशाला एवं कंपोजिट स्कूल जसोर पहाड़ी सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का वाचन कराया। विधानसभा क्षेत्र के सभी 474 मतदान केंद्रों पर 14 एईआरओ, 474 बीएलओ और 44 सुपरवाइजरों की मौजूदगी में मतदाताओं के समक्ष सूची पढ़ी गई। इस दौरान BLO ऐप के माध्यम से फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाकर उन्हें ऑनलाइन किया गया।1
- हाथरस के अल्हपुर चुरसेन गांव में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया है। एक शादीशुदा महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अपने पति और परिवार को छोड़कर 14 साल के नाबालिग किशोर संग फरार हो गई। दोनों 22 जुलाई से लापता हैं। बताया जा रहा है कि महीनों से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये रिश्ता इस हद तक जाएगा। किशोर के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। गांव में इस अनोखे प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- *Big Breaking News kanpur अमित कुमार* *सचेंडी स्कॉर्पियो रेप कांड में बड़ा सनसनीखेज का हुआ खुलासा* *नामजद और इनामी घोषित पुलिस कर्मी अमित मौर्या को लेकर पीड़िता ने पहचान से पहले ही इनकार कर दिया था। बल्कि रेप की शिकार हुई पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अमित मौर्या पुलिसकर्मी का नाम नहीं लिया, बल्कि कथित पत्रकार/यूट्यूबर शिवबरन यादव की ओर इशारा किया*। *वायरल वीडियो के मुताबिक पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी अमित मौर्या सहित अन्य पुलिसकर्मी पीड़िता व परिवार वालों के सामने मौजूद थे, जहां न तो पीड़िता और न ही उसके भाई ने अमित मौर्या पर कोई आरोप लगाया था।* *क्या यह मामला सुनियोजित साज़िश है,, पुलिस कर्मी अमित मौर्या को बनाया गया गंभीर मामले में आरोपी*? *सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने संदेह और गहरा दिया है। बल्कि निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग तेज़ हो गई है*।1
- रिश्तों की सबसे अनोखी प्रेम-कहानी सामने आई है, जहां पति बना शादी का गवाह और पत्नी बनी दुल्हन… वो भी अपने प्रेमी की! UP मे जौनपुर के तन्जय प्रजापति की शादी पम्मी से हुई थी, लेकिन दिल तो पम्मी का स्कूल टाइम वाले प्यार राजू पर ही अटका रहा। शादी के बाद भी फोन पर प्रेम चलता रहा। अब इस कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया—पति ऑफिस गया, पीछे से पत्नी ने प्रेमी राजू को मुंबई से बुलाया और उसके साथ अपना छोटा सा बेटा गोद मे लेकर निकल गई। जाते-जाते पति को फोन कर साफ कह दिया “अब मैं राजू के साथ ही रहूंगी।” पति ने पहले समझाया, मनाने की कोशिश की… लेकिन जब पम्मी नहीं मानी तो तन्जय ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करा दी! अब इलाके में एक ही चर्चा है— जहां लोग एक्स को भूल नहीं पाते, वहां जौनपुर के इस पति ने एक्स को पति बना दिया! #makkitv1
- ब्रेकिंग,,,,, सोनभद्र। ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खोला मोर्चा। प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों की क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ शिकायत। क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों से जांच की की गई थी मांग। जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र पंचायत का है पूरा मामला।1