Shuru
Apke Nagar Ki App…
नाम किशन चौधरी... 15 अगस्त क्यूं मनाया जाता है? उसके बाद किशन का जवाब आता है क्योंकि हमारा देश शहीद हुआ था..!! आज कल के युवाओं के दिमाग़ में जब नफ़रत भर दी जायेगी तो उन्हें इतिहास के बारे में कहां से पता होगा?
MAKKI TV NEWS
नाम किशन चौधरी... 15 अगस्त क्यूं मनाया जाता है? उसके बाद किशन का जवाब आता है क्योंकि हमारा देश शहीद हुआ था..!! आज कल के युवाओं के दिमाग़ में जब नफ़रत भर दी जायेगी तो उन्हें इतिहास के बारे में कहां से पता होगा?
More news from Dantewada and nearby areas
- अन्नकपल्ली में प्लांट नहीं बनने देंगे आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील के खिलाफ रवि सरकार की खुली चेतावनी रिपोर्ट/ रवि सरकार *बस्तर के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए दिल्ली तक कूच का ऐलान** *जरूरत पड़ी तो जान की आहुति भी देंगे” — रवि सरकार* आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी द्वारा बस्तर अंचल में लगातार किए जा रहे जल, जंगल, जमीन और पर्यावरणीय दोहन के खिलाफ अब आंदोलन तेज होता नजर आ रहा है हिंद सेना युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ (बस्तर) संयोजक रवि सरकार ने कंपनी के खिलाफ खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में प्रस्तावित स्टील प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक पैदल कूच करेंगे, केंद्र सरकार के हर मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और इस अन्याय के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे, *बस्तर के संसाधनों का वर्षों से शोषण* रवि सरकार ने कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षों से शबरी नदी सहित बस्तर क्षेत्र के कई नदी-नालों से बड़े पैमाने पर पानी का दोहन किया जा रहा है, इसके बावजूद किरंदुल, दंतेवाड़ा और आसपास के गांवों में भीषण जल संकट बना हुआ है, उन्होंने सवाल उठाया कि — जब कंपनी क्षेत्र से पानी ले रही है, जब कंपनी यहां के खनिजों से अरबों का मुनाफा कमा रही है, तो स्थानीय जनता को पानी, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही? *धूल, प्रदूषण और मिट्टी कटाव से त्रस्त जनता* रवि सरकार ने आरोप लगाया कि कंपनी की गतिविधियों से क्षेत्र में धूल प्रदूषण, मिट्टी का कटाव और पर्यावरणीय क्षति लगातार बढ़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन कंपनी और संबंधित प्रबंधन मौन साधे बैठे हैं, उन्होंने कहा, *विकास के नाम पर बस्तर को उजाड़ा जा रहा है और जनता को सिर्फ झूठे वादे दिए जा रहे हैं* श्रमिकों और स्थानीय लोगों की उपेक्षा, रवि सरकार ने यह भी कहा कि कंपनी में वर्षों से काम कर रहे श्रमिकों को , *नियमित बस सेवा* *बेहतर मेडिकल सुविधा* *आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था* जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, इतने बड़े औद्योगिक संयंत्र के बावजूद मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया, जबकि देश की अधिकांश बड़ी कंपनियां अपने क्षेत्र में अस्पताल बनाती हैं, *बेनिफिसिएशन प्लांट विस्तार पर भारी विरोध* रवि सरकार ने जानकारी दी कि कंपनी द्वारा बेनिफिसिएशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में प्लांट की क्षमता लगभग 8.0 मिलियन टन/वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 120 मिलियन टन/वर्ष करने की योजना है। इसके लिए करीब 98.43 एकड़ (लगभग 3.83 हेक्टेयर) भूमि पर विस्तार प्रस्तावित है, इस संबंध में 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे, किरंदुल बीआईपी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोक सुनवाई आयोजित की जानी है, लोक सुनवाई के लिए जिन गांवों को आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से — *चोलनार, बड़े बचेली, मदाडी, समलवार, हिरोली, गुमियापाल, पड़ापुर, कोड़ेनार, मड़कामिरास, कड़मपाल और किरंदुल शामिल हैं** रवि सरकार ने कहा कि यह लोक सुनवाई औपचारिकता मात्र बनकर न रह जाए, इसके लिए जनता को जागरूक होकर एकजुट होना होगा, **बस्तर को लूटकर आंध्र को रोजगार अन्याय** रवि सरकार ने सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि **बस्तर का लोहा** **बस्तर का पानी** **बस्तर का पर्यावरण** सब कुछ इस्तेमाल कर आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में 1.4 लाख करोड़ रुपये का प्लांट लगाया जा रहा है, जहां लगभग 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि बस्तर के युवाओं को कोई ठोस अवसर नहीं दिया जा रहा, **उन्होंने बस्तर के युवाओं के साथ खुला अन्याय बताया** दिल्ली तक संघर्ष, पीछे हटने का सवाल नहीं **रवि सरकार ने कहा कि हिंद सेना युवा ब्रिगेड के नेतृत्व में यह आंदोलन** **पूरे बस्तर संभाग* **पूरे छत्तीसगढ़* **और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक ले जाया जाएगा** उन्होंने दो टूक कहा हम डरने वाले नहीं हैं,चाहे मेरी जान चली जाए, लेकिन बस्तर के भाई-बहनों, युवाओं और बेरोजगारों के अधिकारों के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी, **यह सिर्फ आंदोलन नहीं, अस्तित्व की लड़ाई है** **रवि सरकार ने अंत में कहा कि यह संघर्ष किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं, बल्कि बस्तर के अस्तित्व, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है**3
- film pagalhiro vinayboykmlarambanerjhansiwood1
- बिना पानी का कांक्रीट, भ्रष्टाचार की पक्की ईंट पानी नहीं, फिर भी बिल पूरा—घटिया काम जारी सूखा कांक्रीट, कमजोर निर्माण कांक्रीट में पानी गायब, मजबूती लापता नियम तोड़े, जनता ठगी#नहरनालीभ्रष्टाचार #कांक्रीटघोटाला #घटियानिर्माण #जनताकापैसालूटा #भ्रष्टाचारबंदकरो #विकासकेनामपरलूट #जांचकराओ #दोषीपरकार्रवाई1
- भिलाई में पहली बार आएंगे Pandit Dhirendra Shastri: Bhilai में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, आगमन के लिए तारीख तय कार्यक्रम का विवरणः आगमनः 24 दिसंबर 2025. कथा अवधिः 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 (5 दिन). स्थानः सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम के पास, भिलाई. आयोजकः सनातन धर्म ध्वजा के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं और स्थानीय सनातन प्रेमी.1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- रामायण के अनसुझे रहस्य का खुलासा1
- बिबी के डर1
- film bruslihiro vunaysinghjhnsikmlarambanerjhansiwood1