उज्जैन में सरपंच पति ने बेटे, भाई और साथियों को साथ लेकर ड्राइवर के घर हमला कर दिया। हमले में घायल ड्राइवर के भाई और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह पंवासा थाने के ताजपुर के ब्यावरा गांव की है। हमले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। ड्राइवर खालिक पटेल ने बताया कि जिस मकान में वह रह रहा है, 2012 में इसे सरपंच के पति शेखर पटेल से लिया था। शेखर पट्टे के अब और रुपए मांग रहा है। कहता है कि रुपए नहीं दिए तो मकान तुड़वा दूंगा। 15 दिन पहले भी उसने 2 लाख रुपए की डिमांड की। मंगलवार सुबह 8 बजे छोटा भाई मलिक, मां शाईना बी भी घर पर थे। इसी दौरान शेखर, उसका छोटा भाई जब्बार, शेखर का लड़का शाहरुख आए। आरोपी घर के सामने खड़े होकर धमकाने लगे। मां, छोटे भाई ने उसे कहा कि तुम्हें रुपए दे चुके हैं, बार-बार पैसा नहीं देंगे। खालिक के मुताबिक, जब्बार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शेखर ने छोटे चाकू जैसी चीज से भाई मलिक को मारा। इससे उसके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। बीचबचाव करने पर शाहरुख ने मां शाईना के साथ मारपीट की। उनके गाल और सीने में चोट लगी है। इतने में आरोपियों का साथ देने के लिए इनके पास में ही रहने वाले अमजद, शौकत और अल्लानूर आ गए। सभी ने उसकी आयशर गाड़ी पर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए। हमले में घायल मलिक और शाइना को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उज्जैन में सरपंच पति ने बेटे, भाई और साथियों को साथ लेकर ड्राइवर के घर हमला कर दिया। हमले में घायल ड्राइवर के भाई और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह पंवासा थाने के ताजपुर के ब्यावरा गांव की है। हमले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। ड्राइवर खालिक पटेल ने बताया कि जिस मकान में वह रह रहा है, 2012 में इसे सरपंच के पति शेखर पटेल से लिया था। शेखर पट्टे के अब और रुपए मांग रहा है। कहता है कि रुपए नहीं दिए तो मकान तुड़वा दूंगा। 15 दिन पहले भी उसने 2 लाख रुपए की डिमांड की। मंगलवार सुबह 8 बजे छोटा भाई मलिक, मां शाईना बी भी घर पर थे। इसी दौरान शेखर, उसका छोटा भाई जब्बार, शेखर का लड़का शाहरुख आए। आरोपी घर के सामने खड़े होकर धमकाने लगे। मां, छोटे भाई ने उसे कहा कि तुम्हें रुपए दे चुके हैं, बार-बार पैसा नहीं देंगे। खालिक के मुताबिक, जब्बार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शेखर ने छोटे चाकू जैसी चीज से भाई मलिक को मारा। इससे उसके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। बीचबचाव करने पर शाहरुख ने मां शाईना के साथ मारपीट की। उनके गाल और सीने में चोट लगी है। इतने में आरोपियों का साथ देने के लिए इनके पास में ही रहने वाले अमजद, शौकत और अल्लानूर आ गए। सभी ने उसकी आयशर गाड़ी पर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए। हमले में घायल मलिक और शाइना को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सब के महाकाल 🕉️🔱1
- 🕉️ श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर अवंतिकापुरी उज्जैन 🕉️1
- 🌛बम शिव❤️🚩1
- #हर_हर_महादेव baba_bhole_nath_991
- जय श्री महाकालेश्वर 🌼बुधवार आज दि 04-12-2024 को #ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी,उज्जैन (म.प्र आरती दर्शन! -——————————— ||अवन्तिकायां विहितावतारं🔱 मुक्ति प्रदानाय च सज्जनानाम्🌸 अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं🌿 वन्दे महाकाल महासुरेशम🌑|| ———————————— जय श्री महाकाल🙇 ॐ नमः शिवाय🌿 हर हर महादेव🔱 ——————————— ujjain_kai_mahakaleshwar •┈-—┈༻︎︎❤︎༺┈-—┈• Follow 😱👇 ujjain_kai_mahakaleshwar •┈-—┈༻︎︎❤︎༺┈-—• _________________ Turn On Post Notification📢 ————————— Follow 👉(ujjain_kai_mahakaleshwar )👈 【LIKE❤️ COMMENT📩 SHARE📤)1
- श्री चिंतामन गणेश प्रातः काल दर्शन प्रमुख पुजारी जयंत पुजारी 📱91745372521
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में खेती किसानी1
- Post by Ra1