तेज बरसात से सड़कों पर पानी, बिजली गुल होने से कस्बा अंधेरे में डूबा आकाशीय बिजली गिरने से 33/11 केवी लाइन फॉल्ट, कई गांवों की सप्लाई बाधित हरनावदाशाहजी। कस्बे में शनिवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद करीब सात बजे बादल घिर आए और मेघराज की गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। देखते ही देखते करीब पंद्रह मिनट तक जोरदार बरसात हुई, जिससे मुख्य बाजार, मोहल्लों व गलियों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे। बारिश के बीच छीपाबड़ौद 132 केवी ग्रिड स्टेशन से हरनावदाशाहजी सब ग्रिड तक आ रही 33/11 केवी लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लाइन फॉल्ट होने के कारण कस्बे समेत झंझनी, गुराड़ी तथा सैकुड जागीर जीएसएस क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। रातभर कस्बेवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। तेज बारिश से आमजन जहां गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे, वहीं अचानक बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंधेरे के कारण बाजारों में व्यापार प्रभावित हुआ तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग देर रात तक बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली विभाग के अनुसार, लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली से तकनीकी फॉल्ट गम्भीर होने के कारण मरम्मत कार्य देर रात तक पूरा नहीं हो सका।
तेज बरसात से सड़कों पर पानी, बिजली गुल होने से कस्बा अंधेरे में डूबा आकाशीय बिजली गिरने से 33/11 केवी लाइन फॉल्ट, कई गांवों की सप्लाई बाधित हरनावदाशाहजी। कस्बे में शनिवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद करीब सात बजे बादल घिर आए और मेघराज की गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। देखते ही देखते करीब पंद्रह मिनट तक जोरदार बरसात हुई, जिससे मुख्य बाजार, मोहल्लों व गलियों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे। बारिश के बीच छीपाबड़ौद 132 केवी ग्रिड स्टेशन से हरनावदाशाहजी सब ग्रिड तक आ रही 33/11 केवी लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लाइन फॉल्ट होने के कारण कस्बे समेत झंझनी, गुराड़ी तथा सैकुड जागीर जीएसएस क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। रातभर कस्बेवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। तेज बारिश से आमजन जहां गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे, वहीं अचानक बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंधेरे के कारण बाजारों में व्यापार प्रभावित हुआ तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग देर रात तक बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली विभाग के अनुसार, लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली से तकनीकी फॉल्ट गम्भीर होने के कारण मरम्मत कार्य देर रात तक पूरा नहीं हो सका।
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- Post by Mahendar.merotha1
- Post by गोवर्धन दास वैष्णव बैरागी2
- अतिक्रमण पर नगर पालिका सख्त, महावीर चौक से हटे ठेले सब्जी-फल विक्रेता झांसी गेट ओवरब्रिज के नीचे किए गए शिफ्ट3
- नगर पालिका द्वारा आज की गई सब्जी की दुकान ओवर ब्रिज के नीचे झांसी फाटक फल फ्रूट की दुकान है1
- बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न कल से शुरू। आज प्रगति के रथ कोटा बूंदी झालावाड़ बारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला विजई रहे। महासचिव पद पर शंभू सोनी। दिल्ली में होने वाली रैली में कोटा से हजारों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर अध्यक्ष राखी गौतम ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। कल राहुल गांधी द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे।1
- बीना नेशनल लोक अदालत में 603 प्रकरणों का निराकरण, कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी ने साथ रहने की ली शपथ @highlight1
- भोपाल वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप–2025 ब्लाइंड खिलाड़ियों से खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की भेंट1