प्रभात पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभावान सम्मान समारोह समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित धौलपुर जिले के गांव नगला भदोरिया में आज प्रभात पब्लिक स्कूल की ओर से प्रथम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया इस सम्मान समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष 2023 से लेकर 24 और वर्ष 2024 से 25 तक के छात्र छात्राएं शामिल रही संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे जो कि अपने होनहार बच्चों को मंच से सम्मान मिलने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में सीकर से राजेश कुमार एवं धौलपुर से नेकराम मीना और प्रदीप शर्मा, सचिन शैडवाल, राकेश दिवाकर राजपुर, जीतू दिवाकर सैंपऊ संतोष दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीकर से पधारे राजेश कुमार ने प्रतिभावान समारोह में शिक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया तो वहीं नेक राम मीणा ने भी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी दौरान बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम से न केवल बच्चे और अभिभावक खुश थे बल्कि ग्राम वासी भी वह खूबी तारीफ करते हुए दिखाई दिए कि उनके गांव में एक शिक्षा का उजाला हो रहा है जिसमें उन्हें के गांव के एवं आसपास के क्षेत्र से पधारे बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जिनकी मेहनत को आज मंच से सम्मान दिया जा रहा है कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक दिवाकर, महेश चंद्र दिवाकर, सहित तमाम अध्यापक गण बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रभात पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभावान सम्मान समारोह समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित धौलपुर जिले के गांव नगला भदोरिया में आज प्रभात पब्लिक स्कूल की ओर से प्रथम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया इस सम्मान समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष 2023 से लेकर 24 और वर्ष 2024 से 25 तक के छात्र छात्राएं शामिल रही संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे जो कि अपने होनहार बच्चों को मंच से सम्मान मिलने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में सीकर से राजेश कुमार एवं धौलपुर से नेकराम मीना
और प्रदीप शर्मा, सचिन शैडवाल, राकेश दिवाकर राजपुर, जीतू दिवाकर सैंपऊ संतोष दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीकर से पधारे राजेश कुमार ने प्रतिभावान समारोह में शिक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया तो वहीं नेक राम मीणा ने भी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी दौरान बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम से न केवल बच्चे और अभिभावक खुश थे बल्कि ग्राम वासी भी वह खूबी तारीफ करते हुए दिखाई दिए कि उनके गांव में एक शिक्षा का उजाला हो रहा है जिसमें उन्हें के गांव के एवं आसपास के क्षेत्र से पधारे बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जिनकी मेहनत को आज मंच से सम्मान दिया जा रहा है कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक दिवाकर, महेश चंद्र दिवाकर, सहित तमाम अध्यापक गण बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत टेंपो चालकों के बीच चलाया समझाइश अभियान धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाएं जा रहे हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को रेल्वे स्टेशन स्थित पार्किंग में टेंपो चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया । परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने टेंपो चालकों से कहा कि वह नगर परिषद परमिट क्षेत्र में ही अपने टेंपो का संचालन करें। परमिट क्षेत्र की परिधि से बाहर टेंपो चलने पर आपके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि आप परधि क्षेत्र के बाहर टेंपो का संचालन करते हैं और दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो ऐसे में बीमा कंपनी का दायित्व स्वत ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए सुरक्षित परिवहन के लिए आप यातायात नियमों का पालन करें तथा नगर परिषद क्षेत्र की परिधि में ही अपने टेंपो का संचालन करें। उन्होंने टेंपो चालकों से कहा कि परिवहन के दौरान यदि कोई घायल आपको नजर आए तो उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय पहुंच कर गुड्स सेमीरिटर्न बने। इस अवसर पर उन्होंने टेंपो चालकों की समस्याएं सुनी। टेंपो चालकों ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव है । ऐसे में उन्हें टेंपो संचालन करने में दिक्कतें उत्पन्न होती है। टेंपो पर सड़क विशेष पर चलने के लिए नंबर अंकित कराए जाएं जिससे टेंपो चालक अपने निर्धारित पथ पर ही टेंपो का संचालन करें । टेंपो संचालन की रेट निर्धारण करने की तथा परिवहन के दौरान आए दिन होने वाली समस्याओं के बारे में परिवहन निरीक्षक को अवगत कराया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक द्वारा टेंपो चालकों के टेंपो पर यातायात नियमों संबंधित स्टीकर लगाए गए।4
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत टेंपो चालकों के बीच चलाया समझाइश अभियान1
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाएं जा रहे हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को रेल्वे स्टेशन स्थित पार्किंग में टेंपो चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया । परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने टेंपो चालकों से कहा कि वह नगर परिषद परमिट क्षेत्र में ही अपने टेंपो का संचालन करें। परमिट क्षेत्र की परिधि से बाहर टेंपो चलने पर आपके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि आप परधि क्षेत्र के बाहर टेंपो का संचालन करते हैं और दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो ऐसे में बीमा कंपनी का दायित्व स्वत ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए सुरक्षित परिवहन के लिए आप यातायात नियमों का पालन करें तथा नगर परिषद क्षेत्र की परिधि में ही अपने टेंपो का संचालन करें। उन्होंने चालकों से कहा कि परिवहन के दौरान यदि कोई घायल आपको नजर आए तो उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय पहुंच कर गुड्स सेमीरिटर्न बने। इस अवसर पर उन्होंने टेंपो चालकों की समस्याएं सुनी। टेंपो चालकों ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव है । ऐसे में उन्हें टेंपो संचालन करने में दिक्कतें उत्पन्न होती है। टेंपो पर सड़क विशेष पर चलने के लिए नंबर अंकित कराए जाएं जिससे टेंपो चालक अपने निर्धारित पथ पर ही टेंपो का संचालन करें । टेंपो संचालन की रेट निर्धारण करने की तथा परिवहन के दौरान आए दिन होने वाली समस्याओं के बारे में परिवहन निरीक्षक को अवगत कराया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक द्वारा टेंपो चालकों के टेंपो पर यातायात नियमों संबंधित स्टीकर लगाए गए।4
- Post by Vijay pal3
- Episode-XX-28 💥 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती 💥 23 जनवरी- 2026 के शुभ अवसर पर बहतरीन मोटिवेशन-- जिसमें लाए हैं मात पिता को.... वो मात पिता जो दुनिया संतान को धरती पर लाए, और अपनी संतान को पालन पोष कर पौधे से वृक्ष बना दिया.... पढाया लिखाया नौकरी दी एवं जीवनसाथी दिया.... इतने बड़े कर्ज को दुनिया की कोई बैंक चुका नहीं सकती. इंसानों की तो हस्ती ही क्या है.... फिर भी कुत्ते कपूत बेटे इन माँ बाप का पोषण उनके बुढापे में नहीं करते, उन्हें खानपान ओढ़ने पहनने से दुखी रखते हैं, और वृद्धाश्रम में ले जाकर छोड आते हैं.... तो इसमें कोई शक नहीं जैसा करम करेगा वैसा फल देगा भगवान्.... तुम्हारे भी आगे आने वाला है समय..... लेकिन अबतो हरियाणा पंजाब में हाईकोर्ट कानून पेश हो गया-- जो औलाद माँ बाप को दुख देगा या वृद्धाश्रम में छोड़के आयेगा उसको जेल भी हो सकती है.... जो ये बहुत ही अच्छा कानून पारित हुआ है.... अतः इस रिपोर्ट का विडियो चौथे नंबर पर लगा है!!4
- सड़क हादसे में कई लोगों की मौत कई लोगोंके घायल फिल्मी स्टाइल में फोर व्हीलर गाड़ी गिरी खाई में1
- निधेरा कलां ग्रामपंचायत गांव जागीरपुरा में नाली निर्माण नहीं किया गया है2
- धौलपुर। जिले में आगामी हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को लेकर मित्तल कॉलोनी महादेव बस्ती में विधिवत भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि-विधान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भूमि पूजन में बड़ी संख्या में संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिन्दु सम्मेलन आयोजक समिति अध्यक्ष पिंटू राना ने बताया कि यह हिन्दू सम्मेलन समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रहित के विचारों को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में धर्म, संस्कृति, शिक्षा एवं समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यवाह जितेन्द्र त्यागी ने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और अधिक से अधिक लोगों से इसमें सहभागिता करने का आह्वान किया। हिंदू सम्मेलन संरक्षक गजेद्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं और शीघ्र ही कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में हुआ।इस दौरान कार्यक्रम में सचिव सोम प्रकाश, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष अजीत राना, मुन्ना चौधरी, अमित मुद्गल, मनजीत गर्ग, आशुतोष परमार, अशोक शर्मा,चतुर्भुज कुशवाह, आकाश कुशवाह, पुष्पेंद्र राजावत, धर्मेंद्र सैन, विष्णु भारद्वाज, रामू कुशवाह, कौशलेंद्र शर्मा, अभिषेक, नितेश शर्मा, अभिनव, गजेंद्र शर्मा, जितेन्द्र त्यागी एवं विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे।3