केलखेड़ी में संस्कृति का रंगारंग आगाज़ शनिवार से, प्रश्न मंच से अन्ताक्षरी तक – विद्यार्थियों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन---छीपाबड़ौद। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव 2025 आगामी शनिवार रात्रि 8:00 बजे बड़े धूमधाम से प्रारम्भ होगा। विद्यालय प्राचार्य हरिसिंह गोचर ने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला सचिव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कन्हैया पांचाल, जिला संगीत प्रमुख करेंगे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न मंच, कथा कथन, तात्कालिक भाषण, मूर्तिकला, लोकनृत्य, सुगम संगीत, कविता पाठ एवं अन्ताक्षरी जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। विद्यालय परिवार ने मंच, सजावट और आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली हैं। ग्रामवासी, अभिभावक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे। विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिल रहा है ,जिले के बारां, किशनगंज, नाहरगढ़, समरानिया, अन्ता,सीसवाली, मांगरोल, अटरु, कवाई, छबड़ा, छीपाबडौ़द, केलखेडी़ विद्यालयों के भैया बहिन लेंगे भाग।
केलखेड़ी में संस्कृति का रंगारंग आगाज़ शनिवार से, प्रश्न मंच से अन्ताक्षरी तक – विद्यार्थियों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन---छीपाबड़ौद। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव 2025 आगामी शनिवार रात्रि 8:00 बजे बड़े धूमधाम से प्रारम्भ होगा। विद्यालय प्राचार्य हरिसिंह गोचर ने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला सचिव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कन्हैया पांचाल, जिला संगीत प्रमुख करेंगे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न मंच, कथा कथन, तात्कालिक भाषण, मूर्तिकला, लोकनृत्य, सुगम संगीत, कविता पाठ एवं अन्ताक्षरी जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। विद्यालय परिवार ने मंच, सजावट और आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली हैं। ग्रामवासी, अभिभावक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे। विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिल रहा है ,जिले के बारां, किशनगंज, नाहरगढ़, समरानिया, अन्ता,सीसवाली, मांगरोल, अटरु, कवाई, छबड़ा, छीपाबडौ़द, केलखेडी़ विद्यालयों के भैया बहिन लेंगे भाग।
- Post by SHRAWAN AGRAWAL1
- शिवपुरी। बदरवास में सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 5 गिरफ्तार; पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा, जेल भेजा1
- शांति अधिनियम वापस लेने व मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग -सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू का हल्ला बोल -कोटा कलेक्ट्रेट के सामने सैंकड़ों मजदूरों व महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन कोटा। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने, नाम बदलकर इसे ध्वस्त करने की साजिश और ग्रामीण बेरोजगार श्रमिकों को पूंजीपतियों के हवाले करने के प्रयासों के खिलाफ तथा परमाणु बिजली उत्पादन में विदेशी कंपनियों को पूर्ण छूट देने वाले सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट (शांति अधिनियम) को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को कोटा में सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के बैनर तले जिलाधीश कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन कारियों ने इसे भाजपा सरकार द्वारा अमेरिकी दबाव में उठाया गया देशविरोधी कदम करार दिया।प्रदर्शन को सीटू नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि शांति अधिनियम विदेशी कंपनियों को दुर्घटना की स्थिति में कोई जिम्मेदारी नहीं लेने की छूट देता है जो भारत की आम जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अमेरिका के आगे घुटने टेकना बंद किया जाए, देश की परमाणु संप्रभुता स्थापित की जाए और मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।वक्ताओं ने बताया कि नई व्यवस्था में केंद्र सरकार का अंशदान 100 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है तथा काम न मिलने पर केवल चौथाई वेतन देने का प्रावधान किया गया है। जिससे ग्रामीण मजदूर या तो शहरों की ओर पलायन करेंगे या जागीरदारों की गुलामी करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड पुष्पा खींची, कामरेड रेशमा, कामरेड कैलाशी बाई सहित सैकड़ों सीटू कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं। जारी रहेगा आंदोलन प्रदर्शन कारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक मजदूर-जनविरोधी कानून रद्द नहीं किए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा कामरेड उमाशंकर ने बताया कि जेके मजदूरों का बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी है, जो अब 11 महीने पूरे करने जा रहा है। सरकार की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है।4
- औरैया -/साली के प्यार में दीवाना जीजा टावर पर चढ़ा, मौके पर पहुंची पुलिस उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से 'शोले' फिल्म के वीरू जैसा एक हाई-वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जहां जीजा अपनी साली से शादी की जिद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. औरैया के सहार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 25 वर्षीय शहरुद्दीन उर्फ सेहरा, सिर पर अपनी साली से निकाह का जुनून सवार कर टावर की ऊंचाई पर जा बैठा. इस घटना को देख गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों का भारी हुजूम एकत्रित हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. #viralvideoシ1
- कोटा का सबसे पुराना यातायात पार्क… आज बदहाली का शिकार है। मेंटेनेंस के नाम पर ज़ीरो काम, लेकिन काग़ज़ों में सब कुछ ठीक दिखाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। सवाल साफ है— जब बजट आता है, तो काम क्यों नहीं दिखता? यह सिर्फ एक पार्क की कहानी नहीं, यह सिस्टम की सच्चाई है। क्या प्रशासन जागेगा? या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? देखते रहिए… और अपनी आवाज़ हमारे साथ उठाइए।”1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- शिवपुरी। ओबीसी महासभा का पद संभालते हैं शिवपुरी जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ ने क्या कुछ कहा सुने- बार-बार स्टे लगने के कारण 9 हजार नियुक्तियां रुकी हुई है1
- #protest #agitation कोटा में मंगलवार को सीटू की तरफ से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर रावतभाटा के परमाणु बिजली घर और अरावली पर्वतमाला को निजि हाथों में सौंपने की सरकार की साजिश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...1
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1