नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया गुरुवार को भी काटे गए बकायादारों के नल कनैक्शन अशोकनगर। मुंगावली नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर में प्रतिदिन सख्ती से वसूली अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा है। वसूली के लिए दल गठित किए गए हैं जो प्रतिदिन घर घर जाकर नल टैक्स एवं समेकित/ संपत्ति कर की रसीद चैक कर रहे हैं टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी है एवं बकायादारों को दोबारा नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।समेकित/संपत्ति कर जमा न होने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के किरमानी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला गोंडपुरा आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमें बकायादारों से जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया। वसूली कार्यवाही में नगर परिषद से जलकर वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी के साथ राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल धानसिंह मोगिया वीरू करोसिया प्रेमनारायण नरवरिया श्रीराम चिढ़ार धर्मेन्द्र पंडा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया गुरुवार को भी काटे गए बकायादारों के नल कनैक्शन अशोकनगर। मुंगावली नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर में प्रतिदिन सख्ती
से वसूली अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा है। वसूली के लिए दल गठित किए गए हैं जो प्रतिदिन घर घर जाकर नल टैक्स एवं समेकित/ संपत्ति कर की रसीद चैक कर रहे हैं टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की
कार्यवाही निरंतर जारी है एवं बकायादारों को दोबारा नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।समेकित/संपत्ति कर जमा न होने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के किरमानी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला गोंडपुरा आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमें बकायादारों से
जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया। वसूली कार्यवाही में नगर परिषद से जलकर वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी के साथ राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल धानसिंह मोगिया वीरू करोसिया प्रेमनारायण नरवरिया श्रीराम चिढ़ार धर्मेन्द्र पंडा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
- क्या बोले मोहन यादव खुरई में देखिएगा आप1
- जानिए क्या क्या मांगा पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से खुरई के लिए1
- Ram Controversy | Siroj राम अपमान विवाद: सिरोंज में सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज | हनुमान चालीसा पाठ1
- 😂😂😂1
- मारपीट की घटना में 3 लोग घायल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दिगौड़ा क्षेत्र की घटना।1
- खुरई वालों ने फूलों से होली दीवाली मना दी, स्वागत देख कर दंग रह गया हूं - मुख्यमंत्री डा मोहन यादव स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगभग 1000 करोड़ से अधिक की सौगातें दीं खुरई को आईटीआई, नेचुरल एथलेटिक्स ट्रैक, कृषि महाविद्यालय भवन व छात्रावास, रजवांस में 132 केवीए विद्युत स्टेशन मिले, बीना व उल्दन बांध परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की घोषणा खुरई। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि खुरई वालों ने फूलों से होली और दीवाली दोनों मना दी। ऐसा स्वागत हुआ है कि मैं दंग रह गया हूं, मन कर रहा है कि सब कुछ भूलकर यहीं रह जाऊं। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई प्रमुख घोषणाओं में एमपीआईडीसी द्वारा राहतगढ़-खुरई-खिमलासा 4 लेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति, 429 करोड़ रुपये की लागत से बीना नदी परियोजना के विलंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने की घोषणा, उल्दन बांध परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण करने हेतु आवश्यक बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन, खुरई कृषि महाविद्यालय के भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की तत्काल स्वीकृति तथा आवश्यकतानुसार आगे बजट प्रावधान, कृषि यंत्र निर्माण गतिविधियों को देखते हुए खुरई में नवीन आईटीआई खोलने की घोषणा, खुरई में नेचुरल एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण, मालथौन में मल्टी परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण तथा रजवांस में 132 केबी विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की घोषणा शामिल है। स्पष्ट राशि वाली घोषणाओं का कुल योग 954 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि अन्य योजनाओं के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया, जिनमें तीन सांदीपनी विद्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील भवन, अनेक सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य शामिल हैं। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती, महावीरों की धरती और महाराजा छत्रसाल की धरती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती का अलग ही आनंद हैकृघाम लगे न ठंड जै हो बुंदेलखंड जैसा आनंद। उन्होंने कहा कि ईश्वर की विशेष कृपा से बुंदेलखंड को अनेक सौगातें मिली हैं, खजुराहो के मंदिर स्थापत्य कला के अद्भुत उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बुंदेलखंड में कैबिनेट की बैठक कर क्षेत्र के विकास को गति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों श्री शिवराज सिंह चौहान, स्व. श्री बाबूलाल गौर एवं सुश्री उमा भारती जी ने बुंदेलखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब उनकी सरकार का बुंदेलखंड से अटूट रिश्ता बन गया है और विकास के लिए जो भी चाहिए, वह सब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का कलेजा 56 इंच की छाती वाला है। कांग्रेस ने बुंदेलाओं की वीरता को नहीं समझा और उसे सबक मिला। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कांग्रेस के समय में हो सकती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि खुरई का सरबती गेहूं देशभर में प्रसिद्ध है और हर किसान चाहता है कि उसकी धरती खुरई जैसी हो। कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि एवं उससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। लाड़ली बहना योजना इसका प्रमाण है। कांग्रेस कहती थी कि योजना बंद हो जाएगी, पैसे कहां से आएंगे, लेकिन आज मध्यप्रदेश की बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। एक बगिया मां के नाम योजना के तहत भूमि, फसल और फल पर दो लाख रुपये तक सहायता दी जाएगी। प्रदेश में दूध उत्पादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है और गौमाता के दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आगमन पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ऐसा स्वागत किया है, जो इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के सच्चे ध्वजवाहक हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को मांग-पत्र सौंपा, जिन मांगों को समय-समय पर पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया। कार्यक्रम को सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने संबोधित किया। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी संक्षिप्त संबोधन किया। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कन्यापूजन किया तथा रैंप पर चलकर उपस्थित जनसमूह पर पुष्पवर्षा कर जनता जनार्दन का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव हेलीपैड से सुसज्जित रथ पर सवार होकर रोड-शो करते हुए खुरई के मुख्य मार्गों से निकले। दस से अधिक स्थानों पर जेसीबी वाहनों पर चढ़े लोगों ने पुष्पवर्षा की। बुंदेलखंड की लोक परंपरा में मालथौन क्षेत्र के ढपला रमतूला लोकनृत्य दल, डमरूदल, दुलदुल घोड़ी, बधाई की टीमें मुख्य आकर्षण रहीं। रास्ते भर जनता ने मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा की और मुख्यमंत्री ने भी जनता पर फूल बरसाकर स्नेह प्रकट किया। रोड-शो के दौरान लगभग 150 से अधिक स्वागत मंचों पर स्थानीय कलाकारों, बेटियों द्वारा नृत्य, योग, मलखंभ, शेर नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। जगह-जगह आरती, रंगोलियां, पुष्प सज्जित स्वागत द्वार बनाए गए थे। बच्चों द्वारा की गई पुष्पवर्षा देख मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने बच्चों को भरपूर प्रतिसाद दिया। कार्यक्रम में मंच पर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री विधायक पं. गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया, श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, वीरसिंह पवार, महेश राय, अरुणोदय चौबे, हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया, लखन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अशोक सिंह, युवा नेता अविराज सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत, रवीन्द्र सिंह, नीतेश यादव, अरविंद सिंह लोधी, अनिल पाराशर, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, नपरिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे, अजीत सिंह अजमानी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार, बलवीर सिंह खैरा, श्रीमती गंगाबाई राय, राजेंद्र सिंह दरी, रामकुमार बघेल, प्रवीण जैन गढ़ौला, सुशील तिवारी, परविंदर सिंह चावला, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, देशराज सिंह यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल, उमेश यादव, सिंधी समाज अध्यक्ष लक्ष्मण नागदेव, संजय बापट, जिनेन्द्र कुमार गुरहा, हेमचंद बजाज, विजय जैन बट्टी सेठ, सरदार कुलवंत सिंह, चन्द्रप्रताप सिंह, विकास समैया, हरिशंकर कुशवाहा, मूरतसिंह पिपरियागौंड, दिलीप सिंह राजपूत, वीरसिंह ठाकुर उरदौना, राजेन्द्र यादव कल्लू, आकाश परिहार, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर निर्तला, कमलेश राय, कप्तान यादव, हरिराम अहिरवार, विनोद तिवारी बोबई, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, गोलू राय मालथौन, आशीष पटैरिया, जितेंद्र सिंह सिसौदिया, संदीप ठाकुर गंजबासोदा, अजय तिवारी देवलचौरी, लक्ष्मण सिंह लोधी, महेश साहू, अतुल नेमा, शुभम घोषी, मंगल सिंह सागौनी, नवीन भट्ट, श्याम जी दुबे, संदीप सप्रे कुरवाई, श्रीमती आशा देवेंद्र सिंह, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, ऊषा नरेन्द्र सिंह, कु. निशा नागदेव, गब्बर सिंह ठाकुर, प्रतीक चौकसे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।1
- मुख्यमंत्री मोहन यादव को लगा आज दीवाली ,होली मन गई1
- Vidisha अतिक्रमण की कार्रवाई से परेशान युवक टावर पर चढ़ा1
- Post by Dhamma news1