नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया गुरुवार को भी काटे गए बकायादारों के नल कनैक्शन अशोकनगर। मुंगावली नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर में प्रतिदिन सख्ती से वसूली अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा है। वसूली के लिए दल गठित किए गए हैं जो प्रतिदिन घर घर जाकर नल टैक्स एवं समेकित/ संपत्ति कर की रसीद चैक कर रहे हैं टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी है एवं बकायादारों को दोबारा नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।समेकित/संपत्ति कर जमा न होने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के किरमानी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला गोंडपुरा आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमें बकायादारों से जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया। वसूली कार्यवाही में नगर परिषद से जलकर वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी के साथ राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल धानसिंह मोगिया वीरू करोसिया प्रेमनारायण नरवरिया श्रीराम चिढ़ार धर्मेन्द्र पंडा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया गुरुवार को भी काटे गए बकायादारों के नल कनैक्शन अशोकनगर। मुंगावली नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर में प्रतिदिन सख्ती
से वसूली अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा है। वसूली के लिए दल गठित किए गए हैं जो प्रतिदिन घर घर जाकर नल टैक्स एवं समेकित/ संपत्ति कर की रसीद चैक कर रहे हैं टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की
कार्यवाही निरंतर जारी है एवं बकायादारों को दोबारा नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।समेकित/संपत्ति कर जमा न होने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के किरमानी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला गोंडपुरा आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमें बकायादारों से
जल कर 42000/ रूपये एवं समेकित/संपत्ति कर 18000 हजार रूपये वसूला गया। वसूली कार्यवाही में नगर परिषद से जलकर वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी के साथ राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल धानसिंह मोगिया वीरू करोसिया प्रेमनारायण नरवरिया श्रीराम चिढ़ार धर्मेन्द्र पंडा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रिफाइनरी टाउनशिप गेट पर शवों को रखकर ग्रामीण और परिजनों ने किया चक्का जाम1
- सीएम मोहन यादव के खुरई आगमन पर जगह जगह बने स्वागत दरवाजों पर कलाकारों ने विभिन्न नृत्य कलाओं की प्रस्तुति दी।जिसने लोगों का मन मोह लिया।1
- क्या बोले मोहन यादव खुरई में देखिएगा आप1
- जानिए क्या क्या मांगा पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से खुरई के लिए1
- Vidisha अतिक्रमण की कार्रवाई से परेशान युवक टावर पर चढ़ा1
- अतिक्रमण विरोधी एक और कार्रवाई, दिगौड़ा के मुख्य रास्ते पर फैला अतिक्रमण, पंचायत द्वारा अतिक्रमण करने वालों के तोड़े गए चबूतरे।1
- कल बीना में आएंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल स्व राकेश सिरोठिया स्मृति किक्रेट टूर्नामेंट में होंगे शामिल1
- चोरी करने वाले आरोपी को टीकमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।1
- 😂😂😂1