बारिश के चलते बह गयी पुलिया, शिकायत बाद भी नहीं दिया गया था ध्यान आवागमन ठप्प शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट ब्यौहारी, न्यू बरौधा को जाने वाली एक मात्र सड़क बारिश के चलते बह जाने से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होने के साथ ही, स्कूल, अस्पताल, बाजार आने जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 11 जुलाई को बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय पार्षद एवं वार्डवासियों द्वारा तभी से शिकायतें नगर पंचायत, एसडीएम महोदय, कलेक्टर महोदय शहडोल को दिए जाने के साथ ही, लगभग 150 लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने के कारण, कल रात बारिश के कारण कार्यालय नगर परिषद् ब्यौहारी वार्ड नंबर 9 न्यू बरौधा को जाने वाली सड़क और पुलिया बह गयी। जवाबदार जिम्मेदार लोगों द्वारा समाधान की जगह, शिकायत कटवाने बनाया गया था दवाब। वार्ड नंबर 9 के पार्षद धर्मेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि जवाबदार जिम्मेदार लोगों से शिकायत बाद भी, नजर अंदाज कर दिया गया, वार्ड वासियों द्वारा समस्या का निराकरण नहीं होने से, सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी, लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा दवाब बना कर,, सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाने जोर दिया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने के लिए ध्यान नहीं दिया गया, पुलिया जब क्षतिग्रस्त हुई थी तभी जवाबदार जिम्मेदार लोग ध्यान दिए होते तो आवागमन प्रभावित न होता।
बारिश के चलते बह गयी पुलिया, शिकायत बाद भी नहीं दिया गया था ध्यान आवागमन ठप्प शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट ब्यौहारी, न्यू बरौधा को जाने वाली एक मात्र सड़क बारिश के चलते बह जाने से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होने के साथ ही, स्कूल, अस्पताल, बाजार आने जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है। हालांकि 11 जुलाई को बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय पार्षद एवं वार्डवासियों द्वारा तभी से शिकायतें नगर पंचायत, एसडीएम महोदय, कलेक्टर महोदय शहडोल को दिए जाने के साथ ही, लगभग 150 लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने के कारण,
कल रात बारिश के कारण कार्यालय नगर परिषद् ब्यौहारी वार्ड नंबर 9 न्यू बरौधा को जाने वाली सड़क और पुलिया बह गयी। जवाबदार जिम्मेदार लोगों द्वारा समाधान की जगह, शिकायत कटवाने बनाया गया था दवाब। वार्ड नंबर 9 के पार्षद धर्मेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि जवाबदार जिम्मेदार लोगों से शिकायत बाद भी, नजर अंदाज कर दिया गया, वार्ड
वासियों द्वारा समस्या का निराकरण नहीं होने से, सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी, लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा दवाब बना कर,, सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाने जोर दिया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने के लिए ध्यान नहीं दिया गया, पुलिया जब क्षतिग्रस्त हुई थी तभी जवाबदार जिम्मेदार लोग ध्यान दिए होते तो आवागमन प्रभावित न होता।
- Santosh VermaBeohari, Shahdolbatao m.c ye hall hai gudwatta heen material use hua to hua mgar jankari k baad bhi koi thoss kadam nhi utha rahe ...😡🤬😡😡😡🤬 sab sale upar se neeche tak ghoos khori chal rahi haion 9 September
- Santosh VermaBeohari, Shahdol😡on 9 September
- Post by User50841
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- जिला कटनी। विकास श्रीवास्तव कटनी में रेत कारोबार में मनमानी, झलवारा में भंडारित रेत को फैला कर छुपाया, न तो अनुमति ली गई और न ही रेत जब्ती की, जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।1
- Singrauli Breaking news: कोहरे का कहर: बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बाईपास पर दो कोल वाहनों की भिड़ंत, लाखों का नुकसान1
- Post by शिव प्रसाद1
- फूलपुर में व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल प्रयागराज। थाना फूलपुर क्षेत्र में एक स्थानीय व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित व्यवसायी कृष्ण कुमार केसरवानी, निवासी ग्राम प्रतापपुर खुर्द, थाना फूलपुर, ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:49 बजे उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम बताने से इनकार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कृष्ण कुमार केसरवानी का कहना है कि इसके बाद भी उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं, जिनकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि जब वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब दोपहिया वाहन सवार 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। किसी तरह सुरक्षित स्थान पर रुकने के बाद वे लोग वहां से चले गए। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाना फूलपुर में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- singrauli news; कोतवाली के शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम चाचर में हुआ दो पक्षों खूनी संघर्ष। (दे दनादन)1
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1