स्लग- एंटी करप्शन टीम की छापेमारीः प्रधान प्रतिनिधि से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक विकास अधिकारी गिरफ्तार *ब्यूरों रिपोर्ट- सौरभ पाण्डेय( कुरौली) साधना न्यूज टीवी चैनल* *स्थान- जालौन यूपी* Mo - 9984562196 एंकर.....खबर जालौन से है जहाँ भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई ने बुधवार को डकोर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार उदैनिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बतादेकि जालौन के डकोर ब्लॉक में तैनात ADO (ISB) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हये । पहले से सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संबंधित अधिकारी को रिश्वत लेते समय मौके पर पकड़ा गया। , आरोपी अधिकारी लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों में चर्चाओं में रहे हैं, और उन पर पहले भी कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल पूछताछ के लिये आरोपी को उरई कोतवाली लया गया और वहा उस पर मुकदमा भी लिखवायागया साथ ही एंटी करप्शन टीम उनसे जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
स्लग- एंटी करप्शन टीम की छापेमारीः प्रधान प्रतिनिधि से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक विकास अधिकारी गिरफ्तार *ब्यूरों रिपोर्ट- सौरभ पाण्डेय( कुरौली) साधना न्यूज टीवी चैनल* *स्थान- जालौन यूपी* Mo - 9984562196 एंकर.....खबर जालौन से है जहाँ भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई ने बुधवार को डकोर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार उदैनिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बतादेकि जालौन के डकोर ब्लॉक में तैनात ADO (ISB) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हये । पहले से सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संबंधित अधिकारी को रिश्वत लेते समय मौके पर पकड़ा गया। , आरोपी अधिकारी लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों में चर्चाओं में रहे हैं, और उन पर पहले भी कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल पूछताछ के लिये आरोपी को उरई कोतवाली लया गया और वहा उस पर मुकदमा भी लिखवायागया साथ ही एंटी करप्शन टीम उनसे जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
- Post by Journalists1
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- कॉमेडी के अलावा गाने की भी तो मजे लो#🙏♥️🙏#हंसते मुस्कुराते रहो1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1