MyGov क्विज़ में सिरसा के परविंदर सिंह को Champion Level-3, दूरसंचार जागरूकता में मिली राष्ट्रीय पहचान सरदार न्यूज/परविंदर सिंह जिला सिरसा के गांव ठोबरिया, तहसील ऐलनाबाद निवासी परविंदर सिंह ने भारत सरकार के MyGov (मेरी सरकार) क्विज़ प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट सहभागिता करते हुए Champion Level-3 की उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अब तक 96,870 अंक अर्जित कर राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों में अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज कराई है। परविंदर सिंह ने “Sanchar Ki Samajh: A National Telecom Awareness Quiz” में सफल सहभागिता के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications), संचार मंत्रालय, भारत सरकार एवं MyGov द्वारा जारी आधिकारिक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है। यह प्रमाण-पत्र डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DoT) द्वारा प्रमाणित है, जो उनकी दूरसंचार एवं डिजिटल जागरूकता को दर्शाता है। उन्होंने IKS Indology Quiz तथा Policing and Law Enforcement जैसे अन्य राष्ट्रीय विषयों पर आधारित क्विज़ में भी भाग लेकर सरकारी डिजिटल प्रमाण-पत्र अर्जित किए हैं। परविंदर सिंह का कहना है कि MyGov मंच नागरिकों को नीतियों, कानूनों और अधिकारों की समझ देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का सशक्त अवसर देता है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर की यह पहचान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। (प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न)
MyGov क्विज़ में सिरसा के परविंदर सिंह को Champion Level-3, दूरसंचार जागरूकता में मिली राष्ट्रीय पहचान सरदार न्यूज/परविंदर सिंह जिला सिरसा के गांव ठोबरिया, तहसील ऐलनाबाद निवासी परविंदर सिंह ने भारत सरकार के MyGov (मेरी सरकार) क्विज़ प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट सहभागिता करते हुए Champion Level-3 की उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अब तक 96,870 अंक अर्जित कर राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों में अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज कराई है। परविंदर सिंह ने “Sanchar Ki Samajh: A National Telecom Awareness Quiz” में सफल सहभागिता के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications), संचार मंत्रालय, भारत सरकार एवं MyGov द्वारा जारी आधिकारिक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है।
यह प्रमाण-पत्र डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DoT) द्वारा प्रमाणित है, जो उनकी दूरसंचार एवं डिजिटल जागरूकता को दर्शाता है। उन्होंने IKS Indology Quiz तथा Policing and Law Enforcement जैसे अन्य राष्ट्रीय विषयों पर आधारित क्विज़ में भी भाग लेकर सरकारी डिजिटल प्रमाण-पत्र अर्जित किए हैं। परविंदर सिंह का कहना है कि MyGov मंच नागरिकों को नीतियों, कानूनों और अधिकारों की समझ देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का सशक्त अवसर देता है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर की यह पहचान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। (प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न)
- धंधा धंधा की बहुत चांगीदवाई1
- रेलवे फाटक के पास ख़राब रोड़ ओर नाली जाम के कारण यहां पर पानी इकट्ठा हों गया है3
- अपने बच्चों के प्रेम विवाह में माता-पिता के क्या कर्तव्य होने चाहिए।1
- गाजर का हलवा आलु मटर सब्जी, मिक्स रोटीयां वृद्ध आश्रम अनूपगढ़ में रह रहे देवतुल्य वृद्धजनों के लिए आप भी सहयोग करें गुगल पे नम्बर 96721853661
- #लोहारू की सड़कों पर लगे नारे फर्जी समाजसेवी मुर्दाबाद1
- झुंझुनूं की आज की बड़ी खबरें | 7 जनवरी 2026 | रात 9:30 बजे 📍 स्थान: झुंझुनूं जिला 🕘 समय: रात 9:30 बजे 📅 दिनांक: 7 जनवरी 2026 👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/VaWL2qs4ZUQ?si=XrgX3osiqXm5FZ1H1
- “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” अभियान को मिली धार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, झुंझुनूं। शेखावाटी क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर चल रहा “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” जन संघर्ष अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग से मुलाकात कर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में महासचिव डॉ. मनोज सिंह, झुंझुनूं लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सिंह शेखावत और समाजसेवी फैयाज अहमद खान नूआं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को उनका स्वयं का तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि झुंझुनूं जिला शैक्षणिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके बावजूद यहां रेलवे जंक्शन की सुविधा का अभाव है। समिति ने झुंझुनूं से बिसाऊ, मण्ड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, सालासर, चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकम्भरी एवं लोहार्गल तक नई रेल लाइनों के निर्माण की मांग की। इसके अलावा झुंझुनूं को प्रमुख महानगरों और धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए अहमदाबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, हरिद्वार, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, उदयपुर सिटी तथा श्रीगंगानगर के लिए नई रेल सेवाएं संचालित करने की मांग भी की गई। समिति का कहना है कि झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन का दर्जा मिलने से शेखावाटी क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह मांग जनहित से जुड़ी हुई है और इसके लिए व्यापक स्तर पर जन समर्थन भी मिल रहा है। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन को संबंधित उच्चाधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।1
- जवाब दे स्कीम दे लोन आदिसब बना1