लखीमपुर जिला अस्पताल में बड़ा आरोप, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल 📍 लखीमपुर खीरी | जिला अस्पताल शहर के उदयपुर महेवा निवासी युवक के हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर अवैध धन मांगने का गंभीर आरोप जिला अस्पताल पर लगा है। पीड़िता सौम्या शर्मा अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। 👉 आरोप है कि डॉ. शरद वर्मा ने ऑपरेशन के नाम पर पहले ही ₹12,500 ले लिए, लेकिन ऑपरेशन सही नहीं हुआ। 👉 इसके बाद दोबारा इलाज के नाम पर ₹15,000 की मांग की गई। 👉 पैसा न देने पर मरीज को जबरन डिस्चार्ज करने का दबाव बनाया गया। इन सबसे आहत होकर सौम्या शर्मा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामला मैनेज करने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ❓ सवाल यह है कि क्या सरकारी अस्पतालों में गरीबों से इलाज के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही है? क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? 📹 वीडियो सामने आ चुके हैं, जांच की मांग तेज़ 🔴 संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए 🔴 👇👇 टैग कर जिम्मेदारों तक आवाज़ पहुंचाएं 👇👇 @myogiadityanath @UPGovt @DIPR_UP @ChiefSecretaryUP @CMOfficeUP @uphealthdept @dm_lakhimpur @sp_lakhimpur @NHM_UP @UPPolice 📢 इंसाफ चाहिए – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो #Lakhimpur #DistrictHospital #HealthScam #JusticeForSaumya #UPHealth #Corruption
लखीमपुर जिला अस्पताल में बड़ा आरोप, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल 📍 लखीमपुर खीरी | जिला अस्पताल शहर के उदयपुर महेवा निवासी युवक के हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर अवैध धन मांगने का गंभीर आरोप जिला अस्पताल पर लगा है। पीड़िता सौम्या शर्मा अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। 👉 आरोप है कि डॉ. शरद वर्मा ने ऑपरेशन के नाम पर पहले ही ₹12,500 ले लिए, लेकिन ऑपरेशन सही नहीं हुआ। 👉 इसके बाद दोबारा इलाज के नाम पर ₹15,000 की मांग की गई। 👉 पैसा न देने पर मरीज को जबरन डिस्चार्ज करने का दबाव बनाया गया। इन सबसे आहत होकर सौम्या शर्मा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामला मैनेज करने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ❓ सवाल यह है कि क्या सरकारी अस्पतालों में गरीबों से इलाज के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही है? क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? 📹 वीडियो सामने आ चुके हैं, जांच की मांग तेज़ 🔴 संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए 🔴 👇👇 टैग कर जिम्मेदारों तक आवाज़ पहुंचाएं 👇👇 @myogiadityanath @UPGovt @DIPR_UP @ChiefSecretaryUP @CMOfficeUP @uphealthdept @dm_lakhimpur @sp_lakhimpur @NHM_UP @UPPolice 📢 इंसाफ चाहिए – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो #Lakhimpur #DistrictHospital #HealthScam #JusticeForSaumya #UPHealth #Corruption
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने 1700 रुपये में चप्पल खरीदी थी, जो 6 महीने की वारंटी के साथ आई थी। लेकिन एक महीने के भीतर चप्पल टूट गई। जब वह व्यक्ति चप्पल बदलवाने के लिए शोरूम गया, तो उसे मना कर दिया गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए। इसके बाद, व्यक्ति ने उपभोक्ता फोरम का रुख किया। उपभोक्ता फोरम ने शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, और कोर्ट ने मैनेजर को गिरफ्तार कर 2 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया। यह घटना उपभोक्ता अधिकारों की अहमियत को दर्शाती है और शोरूम मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देती है।1
- बहराइच जिले के मिहींपुरवा नगर पंचायत के बोटनिहा में जहर देकर करके,बंदरों को मारने का किया प्रयास सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर,पहुंची वा बजरंग दल के कर करता के निगरानी में 3,बन्दर मृत पाए गए वा 2, बंदरों को,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया1
- happy new year #trendingvideo1
- Post by Sadaf khatoon1
- उत्तर प्रदेश बहराइच, लखनऊ में पत्रकार गोष्टी के दौरान नानपारा के पत्रकार मोo इरशाद को सम्मानित किया गया l इरशाद को मिले सम्मान पर नानपारा के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है सम्मान के मौके पर लखनऊ मे जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l1
- Post by Sadaf khatoon1
- उत्तर प्रदेश बहराइच भारत - नेपाल सीमावर्ती तहसील नानपारा क्षेत्र में शीत लहरी का प्रकोप जारी कई दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए ज़ाड़े से पीड़ित लोग अलाव जलाकर हाथ सेकने को मजबूर l आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग बाहर नहीं जा रहे जाड़े से बचते हुए नागरिक अपने घरों में दुबके हुए है l1
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने,पार्टी कार्यालय पर,मनाया स्थापना दिवस* *जिला बहराइच,* *मोहल्ला जोशीायापूरा में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर, पार्टी के पदाधिकारी, व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 100,वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाते हुए रैली निकला,* *रैली पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में निकली* *रैली शहर के डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर, चौक बाजार, पीपल चौराहा, होते हुए माल कचेहरी के पास धरना स्थल पर पहुंची, और मीटिंग को संबोधित किया,* *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में केवल भ्रष्टाचार और महंगाई ही बढ़ाई है,* *और कुछ नहीं,* *डीजल,पेट्रोल गैस, खाने पीने के समाने, आदि जैसी महंगाई के सिवाये और कुछ नहीं किया है,* *GST केवल नाम है, घटा कुछ नहीं है,* *किसानो की आए दुनि नी होनी चाहिए,* *विधवाओं को प्रति माह 1000 देना चाहिए* *लेवर,मजदूरों को पैसा समय से मिलना चाहिए,* *वही धरना स्थल पर पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य जम कर नारेबाजी करते हुए मीटिंग को समाप्त की,* *मीटिंग में उपस्थित रहे,* *पार्टी के जिला मंत्री कामरेड सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष महिला फेडरेशन की नेता शशिबाला श्रीवास्तव,283 विधानसभा नानपारा प्रत्याशी कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, किसान सभा युवा नेता किशन सिंह, नानपारा विधानसभा अध्यक्ष दरबारी लाल मिश्रा, रामनिवास वर्मा , रज्जब अली मुनेजर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे,*1