मझगईं पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार गिरफ्तार थाना मझगईं पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी,संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मझगईं के नेतृत्व में आज थाना मझगईं पुलिस द्वारा ,01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे नि0 दौलतापुर थाना मझगई जनपद खीरी को ,सम्बन्धित मु0सं0 17/2022 अ0सं0 642/2021 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-* प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे नि0 दौलतापुर थाना मझगई जनपद खीरी
मझगईं पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार गिरफ्तार थाना मझगईं पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी,संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मझगईं के नेतृत्व में आज थाना मझगईं पुलिस द्वारा ,01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे नि0 दौलतापुर थाना मझगई जनपद खीरी को ,सम्बन्धित मु0सं0 17/2022 अ0सं0 642/2021 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-* प्रदीप कुमार पुत्र रामासरे नि0 दौलतापुर थाना मझगई जनपद खीरी
- dekhiye ki yeh video bahut viral ho rahi hai pata nahi kah ki hai jo koi bhi janta ho to sarkar se kehe ki inke khilf karwyi ki jaye1
- मितौली के बबौना में हो रही पेड़ों की नीलामी के दौरान पहुंचे पत्रकारों को वहां से हटाया गया सवाल यह है कि आखिर कौन सी वजह है जो मीडिया से दूरी बनाई जा रही है1
- लखनऊ/लखीमपुर – बक्शी तालाब थाना क्षेत्र में लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतका बक्शी तालाब स्थित चंद्रिका देवी इंस्टीट्यूट में ओटी टेक्नीशियन का कोर्स कर रही थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी जुटा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।1
- “I may not have everything in life, but I have Mahadev — and that is enough. 🔱 ज़िंदगी में सब कुछ हो न हो, पर महादेव का साथ हो, तो वही काफ़ी है। In every breath I take, His name keeps me alive. मेरी हर साँस में, महादेव का नाम मुझे संभाले रखता है।” #Mahadev #HarHarMahadev #ShivBhakti #Bholenath #MahadevKeBhakt Subscribe Rajat Gupta for more....1
- लखीमपुर खीरी में पलिया क्षेत्र के देवीपुर गांव के खेत में गन्ना छोल रहे तभी उनका बच्चा खेत के मेड़ के पास खेल रहा था तभी अचानक से बाग ने बच्चे पर हमला के दिया और आधा चेहरा घा गया।1
- लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के सिसैया क्रेसर के पास राम नरेश यादव के घर में जहरीला साँप (रूसेल वाइपर) निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर साँप को गाँव अदलाबाद के जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा शुभम, अक्षय मौर्या व वाहन चालक शामिल रहे।1
- कच्ची व पक्की दीवार गिरने से मवेशी दबे कई घायल एक की मौके पर मौत1
- लखीमपुर खीरी। लखीमपुर शहर में गढ़ी रोड पर एक तरफ सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि दूसरी तरफ जल मिशन योजना के तहत सड़क को खोद दिया गया है। इस स्थिति को लेकर ठेकेदार की ओर से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लखीमपुर शहर में यह समस्या कोई नई नहीं है। जब तक सड़कें खराब पड़ी रहती हैं, तब तक किसी भी सरकारी विभाग को काम की याद नहीं आती, लेकिन जैसे ही सड़क बननी शुरू होती है या बनकर तैयार होती है, तभी अलग-अलग विभाग फावड़ा-बेलचा लेकर सड़क खोदने पहुंच जाते हैं। इससे न सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी होती है, बल्कि आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।1