Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jwala Roy
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा स्थित गेट संख्या 55 सी और 56 सी के मध्य बन रहे अंडर पास निर्माण में तेजी आ गई है। निर्माण की गति और तेज करते हुए रविवार को अप रेलवे लाइन को गर्डर से उठा कर हटा दिया गया है अब इसके स्थान नई रेल पटरी लगा दिया गया है। रेलवे लाइन के नीचे कार्य पूरा कर दिया गया है। इसके लिए रविवार को तीन घंटे के लिए अप लाइन ब्लाक की गई थी। गडर से लाइन उठाने के बड़े बड़े क्रेन लगाए गए थे। लाइन के नीचे गिट्टी डालने के लिए तीन जेसीबी और फोक लैंड मशीनें लगाई गई थी। मौके पर बिजली सप्लाई काटने के लिए ओ एच ई निरीक्षण यान बुलाया गया था। रोडवेज के पास से होकर शाहगंज - आजमगढ़ - मऊ रेल मार्ग गुजरता है। रेल लाइन की दोनों तरफ बसी आबादी को आ वा ग मन में परेशानी न हो इसके लिए नगर के बीच पड़ने वाले इस रेल लाइन पर रेलवे की तरफ से समपार फाटक बनाया गया है। इस रास्ते जब भी कोई ट्रेन आती है तो नगर में तीनों रेलवे ढाले एक साथ बंद हो जाते हैं। इससे कस्बा दो हिस्सों में बंट जाता है। रेलवे समपार फाटक बंद होने के दौरान दोनों तरफ से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को जाम से निजात दिलाने और फूलपुर नगर से पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम और उसके आस पास गांव तक जाने के लिए रेलवे की तरफ से रोडवेज के पास अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन अंडर पास के निर्माण कार्य में तेजी आई है। खुरासन रोड सहायक स्टेशन मास्टर शंभू सिंहा ने बताया कि अंडर पास के पास अप लाइन को सही करने के लिए तीन घंटे के लिए रेल लाइन को ब्लाक किया गया है।2
- फुटैज तो मिला, पर कौन थी 'शाल वाली ' महिला ? पुलिस की चुप्पी बड़े एक्शन का संकेत ?1
- वृद्धाश्रम में समाजसेवी ने की कम्बल व फल और मिष्ठान का वितरण2
- बच्चे के जन्मदिन पर सैकड़ों वृद्धाओं में कम्बल और फल का किया वितरण1
- आलापुर के SIR प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए गए अम्बेडकरनगर जिले के अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट अम्बेडकर नगर राजेश सिंह की अशोभनीय टिप्पणी से आलापुर में खड़ा हुआ काफी बखेड़ा आलापुर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी एवं तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के मान-मनौव्वल से सड़क से हटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में की जम कर नारेबाजी1
- अंबेडकर नगर में कुछ ही घंटों के अंदर तीन - तीन भीषण सड़क हादसा - चार की दर्दनाक मौत - करीब आधा दर्जन घायल #ambedkarnagar_news1
- abhi bahut kuchh Jaunpur mein khuleaam Ho Raha Hai Jo Ban hua hai jaise ki chahe China man jao ya Ho FIR ghus khuleaam chalta hai thano pe1
- बेल्थरा रोड़ मे सरेआम गोलीकांड: सीने में दो गोलियां आर-पार; CCTV फुटेज मे दहशत, चार नामजद1