Shuru
Apke Nagar Ki App…
Delhi ka khilaune ki dukaan ki video a chuka hai aap sab dekh sakte hain jisko nahin kar sakte aapke ghar Tak pahunch jaega
Sunny yadav 786
Delhi ka khilaune ki dukaan ki video a chuka hai aap sab dekh sakte hain jisko nahin kar sakte aapke ghar Tak pahunch jaega
More news from Bihar and nearby areas
- Post by किरण देव यादव1
- गंगटा थाना में SP सैयद इमरान मसूद सर जी नें लगाया आम जनता दरबार ? #mungerdastak #gangta #spmunger #mungerpolice #JantaDarbar #Sinturana #MungerNews #imranmasood #spmunger #viralvideochallenge #TarapurMunger #havelikharagpur "गंगटा थाना परिसर में मुंगेर एसपी का जनता दरबार:"35 मामले सामने आए, भूमि विवादों को जल्द समाधान का निर्देश दिया"1
- मोतिहारी: जिस पत्नी की हत्या के आरोप में रंजीत जेल पहुंचा वो प्रेमी के साथ नोएडा में पकड़ी गई! शॉकिंग स्टोरी ने उड़ाए होश इस खबर के सामने आने के बाद मोतिहारी के अरेराज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच करने की बजाय पति को दोषी मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.1
- सौर बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जर्जर, हादसे की बनी रहती है आशंका1
- सहरसा एसपी हिमांशु के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और दिए सख्त दिशा निर्देश1
- स्लग--- आईसीएमआर भारत सरकार की प्रोजेक्ट के अंतर्गत महावीर केंसर संस्थान एवं सोध केंद्र कि ओर से 50 लोगो के स्वस्थ्य का परीक्षण किया गया लोकेशन ---मधेपुरा बिहार रिपोर्टर ---रमण कुमार एंकर आईसीएमआर भारत सरकार की प्रोजेक्ट के अंतर्गत महावीर केंसर संस्थान एवं सोध केंद्र की 9 सदस्यीय टीम सोध के लिए मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के पकिलपार गांव पहुंची जहां सीनियर वैज्ञानिक ड्रा अरुण कुमार के नेतृत्व में करीब 50 लोगो के स्वस्थ्य का परीक्षण किया गया,इस दौरान गहन परीक्षण हेतु उनके बाल,नाखून, रक्त,पेशाब,पीने का पानी,खाने का राशन आदि की सेंपल ली गयी । सीनियर वैज्ञानिक ड्रा अरुण कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में कोसी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी कई प्रकार की बीमारियां तेजी से अपना पांव पसार रही है तो वही इन दिनों कैंसर के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है और इनमें से अधिकांश मरीजों की संख्या कोसी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से सामने आ रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है और इसी संदर्भ में महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केंद्र के द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर क्या वजह है कि जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे गंभीर बीमारी सामने आ रहे हैं उन्होंने बताया कि पहले शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या अधिक होती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई प्रकार की बीमारी अपना पांव पसार रहा है इसके आंशिक कारण खान-पान और रहन-सहन में बड़ी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है पहले लोग मोटा अनाज और सीजनल फल और सब्जियां खाते थे लेकिन आजकल बे मौसम उगाई जा रही सब्जियां फसलों में अत्यधिक रसायन पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा है जिस वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है उन्होंने लोगों को खान-पान पर ध्यान देने और स्वच्छ पानी पीने के साथ अपने दिनचर्या में मौसमी फलों को शामिल करने की सलाह दी इसके साथ ही उन्होंने जरा सी भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कोई भी गंभीर बीमारी होने से पहले उनके आशिक संकेत शरीर पर दिखने लगते हैं जिसे अधिकांश नजर अंदाज कर दिया जाता है और उसी का नतीजा यह होता है कि गंभीर बीमारी इस स्थिति में पहुंच जाता है कि उसे निजात पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए समय रहते ही लोगों को सतर्क होना चाहिए। इस दौरान मौके पर साइंस का समिति के जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार ने कहा कि बीमारी की जो लेबल बढ़ रहा इसके ले समय-समय पर शोध कार्य बेहद जरूरी है और हम आभार जताते हैं महावीर कैंसर संस्थान के शोध केंद्र के वैज्ञानिकों का जिन्होंने इस क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर लगातार शोध कर रहे हैं और लगातार बढ़ रहे बीमारियों के कारण का पता लग रहे हैं इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा । मौके पर सीनियर वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार के साथ मुकेश कुमार,मेघा शर्मा,पुष्कर कुमार,प्रशांत कुमार,निखिल कुमार,मधुरेश कुमार,अंजली कुमारी,मृत्युंजय पाठक शोधकर्ता मौजूद थे । बाईट-- डॉ अरुण कुमार,सीनियर वैज्ञानिक4
- #बेगूसराय मैं गांधी स्टेडियम में खेल सांसद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ बेगूसराय में विद्यालय के बच्चे भाग लिए थे इसमें,,,1
- Post by किरण देव यादव1