मुंगावली नगर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद नगर परिषद के सामने से पार्षद की बाइक हुई चोरी बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद मुंगावली। नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिनदहाड़े ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने देने लगे हैं। ऐसा ही एक नया मामला अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील अंतर्गत आया है। जिसमें नगर परिषद कार्यालय के सामने से नगर परिषद मुंगावली के ही वार्ड नंबर 2 के पार्षद चंद्रभान सिंह सांसी की मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। तो वही देखा जाए तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। चंद्रभान सिंह सांसी कुछ काम से नगर परिषद कार्यालय आए हुए थे उन्होंने अपनी हीरो कंपनी की गाड़ी जिसका नंबर mp67 m9468 है गेट के बाहर खड़ी कर दी और कार्यालय में चले गए। कार्यालय से अपना काम निपटा कर जब वह जाने लगे तो उन्होंने अपनी गाड़ी बाहर नहीं पाई कुछ लोगों से यहां वहां पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद ऑफिस के कैमरे खागाले गए। जिसमें एक व्यक्ति मुंह पर तोलिया बांधकर बाइक को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन कैमरा क्वालिटी खराब होने के कारण उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। इस तरह बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इसके बाद चंद्रभान सांसी ने आसपास के और कैमरे चेक करवाय लेकिन चोर का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी की सूचना पुलिस थाने में दी।
मुंगावली नगर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद नगर परिषद के सामने से पार्षद की बाइक हुई चोरी बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद मुंगावली। नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिनदहाड़े ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने देने लगे हैं। ऐसा ही एक नया मामला अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील अंतर्गत आया है। जिसमें नगर परिषद कार्यालय के सामने से नगर परिषद मुंगावली के ही वार्ड नंबर 2 के पार्षद चंद्रभान सिंह सांसी की मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। तो वही देखा जाए तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। चंद्रभान सिंह सांसी कुछ काम से नगर परिषद कार्यालय आए हुए
थे उन्होंने अपनी हीरो कंपनी की गाड़ी जिसका नंबर mp67 m9468 है गेट के बाहर खड़ी कर दी और कार्यालय में चले गए। कार्यालय से अपना काम निपटा कर जब वह जाने लगे तो उन्होंने अपनी गाड़ी बाहर नहीं पाई कुछ लोगों से यहां वहां पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद ऑफिस के कैमरे खागाले गए। जिसमें एक व्यक्ति मुंह पर तोलिया बांधकर बाइक को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन कैमरा क्वालिटी खराब होने के कारण उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। इस तरह बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इसके बाद चंद्रभान सांसी ने आसपास के और कैमरे चेक करवाय लेकिन चोर का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी की सूचना पुलिस थाने में दी।
- SUमहेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 9 October
- अतिक्रमण पर नगर पालिका सख्त, महावीर चौक से हटे ठेले सब्जी-फल विक्रेता झांसी गेट ओवरब्रिज के नीचे किए गए शिफ्ट3
- नगर पालिका द्वारा आज की गई सब्जी की दुकान ओवर ब्रिज के नीचे झांसी फाटक फल फ्रूट की दुकान है1
- संस्कारित, चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी- पूर्व गृहमंत्री खुरई, विधायक -भूपेन्द्र सिंह क्षत्रिय महासभा की रानगिर बैठक में वैवाहिक पत्रिका का विमोचन,1
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1
- Post by Rudraa Pratap Singh1
- अपने घर का जादू टोना कैसे निकाले इन बाबा का उपाय😃😯😊2
- गंजबासौदा नटेरन थाना अंतर्गत एक ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल की बस बंगला चौराहे के करीब नदी में जा गिरी छात्र भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे थे3
- बीना नेशनल लोक अदालत में 603 प्रकरणों का निराकरण, कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी ने साथ रहने की ली शपथ @highlight1