Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ram Raj
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- मंदिर निर्माण होने से हुआ भंडारे का आयोजन1
- कस्तूरबा वनवासी कन्या आश्रम, निवाली में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मा कस्तूरबा जी के चित्र पर तिलक लगाक4
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी केमरामैन शाहीद मकरानी रामगढ़ काकनवानी में मनाया हिन्दू सम्मेलन,गंगा जल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,दिया एकता का संदेश राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जो धर्म संस्कृति और राष्ट् चेतना से सरोबार रहा काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन से पहले एक विशाल व यादगार गंगा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं किसोरियो ने इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ भाग लिया गंगा जल कलश यात्रा में परंपरागत वाद्य यंत्रों से भजन व नुत्य कर हाथों में केसरिया ध्वजा लेकर भक्त जय घोष के नारे लगाते व नाचते गाते नजर आए सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म राज भाईसाहब ने हिन्दू समाज की एकता और संस्कार और संगठन पर जोर देते हुए युवाओं,माता बहनों से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया प्रचारक ने संध के सर संघचालक डाक्टर साहब केशवराव बलिराम हेडगेवार व स्वामी विवेकानंद पर भी प्रकाश डाला करी दो किलोमीटर तक भवरकोट हनुमान मंदिर निचला फला से गंगा जल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही इस विराट हिन्दू सम्मेलन में भारत माता की प्रतिमा पर दिव्प प्रज्वलित कर स्थानीय भजन कलाकार तोलाराम डामोर सहित भक्तों ने गणेश वंदना की समय समय पर इस विराट हिन्दू सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं बीच बीच में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी पुरा काकनवानी गांव भक्ति में सरोबार रहा इस विराट हिन्दू सम्मेलन में बादर महाराज समाज सेवी राजेश सोलंकी कल्लू महाराज , विठ्ठल महाराज, कालुसिंह भाईसाहब,सुकराम महाराज,व भरत जी कुमावत सहित आस पास के भक्त लोग इस विराट हिन्दू सम्मेलन में सरीक रहें सम्मेलन के बाद आरती व प्रसादी वितरण किया गया4
- पुलिया और रोड़ की स्थित हैं क्या आप मुद्दों मे एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं2
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा में खंडेलवाल महिला सखी संगठन के द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया ✍️* *👉📡 बेटमा स्थित K10 होटल परिसर में खंडेलवाल महिला सखी संगठन के द्वारा बसंत उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ✍️* *👉📡 खंडेलवाल दिवस पर संत सुंदर दास जी का जन्मोत्सव----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर में शामिल हुईं विधायक सेना महेश पटेल, पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति ने किया सम्मान आलीराजपुर,,,,चंद्रशेखर आज़ाद नगर। ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अनंत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम में आयोजित पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर, सेवा पधारमणि एवं कलश महोत्सव कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं। विधायक पटेल ने मंदिर पहुंचकर पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आयोजित आध्यात्मिक प्रवचनों का श्रवण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कार्यक्रम की जानकारी ली और आयोजन की सराहना की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी सद्भाव, भाईचारा और संस्कारों को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। इन आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति द्वारा मंदिर निर्माण एवं मंदिर कलश निर्माण में सहयोग के लिए विधायक सेना महेश पटेल का सम्मान किया गया। विधायक ने इस सम्मान के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि धर्म एवं समाजसेवा के कार्यों में वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। अलीराजपुर समाचार मुस्तकीम मुगल3
- पपीते लूटने की मंची होड़1
- समाधान करे,,, (विश्वास नगर )बंजारी4