Shuru
Apke Nagar Ki App…
SWATANTRA NEW'S CHHATTISGARH
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यापारियों पर होगी बड़ी कार्यवाही प्रशासन ने दी जानकारी1
- Post by Santosh soni1
- चौंदाटोला में प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने विधायक प्रशासन के समझाइश के बाद भी मामले का हल नहीं लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में क्षत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला राजस्व विभाग व पुलिस थाने तक पहुंच गया। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में कुनबी समाज द्वारा संभाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था किन्तु मरार समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध करते हुए एसडीएम कार्यालय में निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिये आवेदन दिया गया था। जिस पर तहसील न्यायालय द्वारा 8 जनवरी को स्थगन आदेश भी जारी कर दिया गया किन्तु मरार समाज द्वारा स्थगन आदेश लेकर लांजी थाने में भी आवेदन किया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मौका स्थल की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। परंतु 8 जनवरी की रात्रि 10 बजे के आसपास मरार समाज के लोगों द्वारा मूर्ति स्थापना निर्माण स्थल पर पहुंचकर मूर्ति स्थापना हेतु बनाये जा रहे कॉलम को उखाड़कर फेंक दिया गया। जिससे रात्रि में दोनो ही समाज के लोगों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और कुनबी समाज के लगभग सैकड़ा भर से अधिक ग्रामीण लांजी थाना पहुंचकर उपद्रवियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े रहे। उक्त घटनाक्रम की शिकायत लेकर कुनबी समाज के लोग क्षेत्रिय विधायक राजकुमार कर्राहे के निवास पर भी रात 12 बजे पहुंचे और उन्हें घटना के संबंध में अवगत कराया। इसके पश्चात विधायक श्री कर्राहे ने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये थे। दिन भर बनी रही गहमागहमी, बैरंग लौटा प्रशासन.... उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन का अमला 9 जनवरी की सुबह 9 बजे ही ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला पहुंचा और दोनो पक्षों को समझाने का भरसक प्रयास में लगा रहा। परंतु ग्रामीण किसी भी शर्त पर किसी को सुनने तैयार नहीं थे। इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी मौका स्थल अपनी टीम के साथ पहुंचे परंतु उन्हें भी यहां निराशा ही हाथ लगी और वे भी वहां से बैरंग ही लौट गये। इसके पश्चात ग्राम चौंदाटोला के सभामंच स्थल पर भी सरपंच प्रतिनिधी और ग्रामीणों की कई घंटों तक चर्चा हुई किन्तु नतीजा सिफर रहा। समझाईश देने के बाद भी ग्रामीणों के नहीं मानने पर पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को लांजी थाना बुलाया, जिसमें भी मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष ने असहमति जताते हुए समझौते से इंकार कर दिया। वहीं देर शाम सरपंच प्रतिनिधी लक्ष्मण कावरे द्वारा इस मामले में विधायक राजकुमार कर्राहे से फोन पर चर्चा कर मामले का हल निकालने की गुहार लगाई। ताकि ग्राम में आपसी भाईचारा और सद्भावना का वातावरण बना रहे। इनका कहना है.... ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद मामले की जानकारी मिली है। दोनो पक्षों को बुलाकर समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी1
- ग्राम बाघुटोला में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस दरअसल घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघुटोला का है जहां पर रविवार की दोपहर 12:00 के आसपास ग्राम बाघुटोला में एक व्यक्ति ने किसी अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस फांसी के फंदे से मृतक व्यक्ति के शव को नीचे उतरकर मार्ग व पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चयूरी भेज दिया गया है और पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है फिलहाल मृतक व्यक्ति का पहचान अभी तक नहीं हो पाई है1
- कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना बोड़ला क्षेत्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश, 2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश2
- कवर्धा : काली गार्डन स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर मूर्ति को दूर फेंकने की घटना सामने आई है।1
- pati ko chhodkar bhai ki shaadi 🥺1
- बेमेतरा रक्षित केंद्र में बेमेतरा यातायात पुलिस की अनोखी पहल बेमेतरा पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी1
- तरेगांव मैदान के बीच बोड़ला मुख्य मार्ग के पास तालाब में नहाने गए एक श्रमिक की पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत शव की तलाश जारी कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव कला और तरेगांव मैदान के बीच बोड़ला मुख्य मार्ग के पास तालाब में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए एक श्रमिक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान माहू बैगा (पिता फगनू) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मवाई विकासखंड अंतर्गत ग्राम हर्राटोला लटरा का निवासी था।1