Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hari sharma Sharma
More news from Janjgir-Champa and nearby areas
- old is gold1
- बच्चे और मां की जान बची परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन1
- 28 साल की इस बिल्ली ने दुनिया का ध्यान खींच लिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, वह दुनिया की सबसे उम्रदराज़ जीवित बिल्ली बन गई है। उम्र इंसानी हिसाब से देखें तो करीब 150 साल के बराबर होती! इतनी लंबी उम्र ने वैज्ञानिकों और पालतू प्रेमियों दोनों को चौंका दिया है। लोग उसके देखभाल के रहस्य जानने को उत्सुक हैं।#ViralNews #AmazingFacts #RecordBreaker #OldestCat #TrendingNow1
- ग्राम कनेरी में खेत में बोए हुए धन की फसल को काट कर ले गया खुद का भाई इसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई सूचना शुक्रवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम आवेदक राजेन्द्र कुमार पिता श्री बुध्दराम उम्र 41 साल निवासी ग्राम कलेरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने शुक्रवार की रात 8 बजे के करीब थाना चकरभाठा मे लिखित आवेदन पेश किया की नाम अनावेदक | गोरेलाल बघेल पिता श्री बुध्दूराम निवासी ग्राम कनेरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक राजेन्द्र कुमार पिता श्री बुध्दराम उम्र 41 साल निवासी ग्राम कनेरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. हमराह रंजीता बघेल के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि आवेदक एवं अनावेदक के पिता की पुस्तैनी जमीन ग्राम कनेरी में स्थित है जिसका खसरा नंबर 242/2, रकबा 0.64 जिसका दोनो भाईयो के मध्य बंटवारा किया गया है दोनो को 64-64 डिसमिल जमीन बटवारे में प्राप्त हुआ है। आवेदक द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर धान की फसल लगाया गया था जिसे अनावेदक द्वारा अपनी जमीन बताते हुये फसल को काटकर ले गया है उक्त भूमि के संबंध में तहसील न्यायालय बिल्हा में दोनो पक्षो के मध्य प्रकरण चलना आवेदक द्वारा बताया गया है। आवेदक को अपनी भूमी का सिमांकन कराने के संबंध में राय देकर मामला दोनो भाईयो के मध्य बटवारे की जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद होना एवं अंसज्ञेय पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होना पाये जाने से सूचक को फैना क्रमांक 188/2025 दिया जाकर न्यायालय की शरण जाने की राय दिया गया।1
- Post by Gupesh Verma1
- "गैंग्स ऑफ़ रायपुर "फिल्म के हीरो और हीरोइन के साथ देखिए मेरा इंटरव्यू1
- share this video 😥👍😱🙏🥺1
- बिल्हा से बिल्हा मोड तक बनने वाले सड़क में अभी से ठेकेदार की लापरवाही शुरू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सड़क निर्माण का किया था भूमि पूजन क्या है मामला देखिए पूरी रिपोर्ट में आपको बता दें कि नगर पंचायत बिल्हा में बिल्हा से लेकर बिल्हा मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य जोरों से शुरू कर दिया गया है जिसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने किया था जिसमें बीच में बनाया जा रहा डिवाइडर में भारी लापरवाही बरती जा रही है ना तो पानी की तराई किया जा रहा है और ना ही अच्छी गुणवत्ता से बनाया जा रहा है बीच में बना रहे हैं डिवाइड पर बिना वाइब्रेटर चलाएं ऐसे ही सीमेंट रेट और गिट्टी का मसाला को डाल दिया जा रहा है जो एकदम गुणवत्ताहीन है वाइब्रेटर ना चलने से डिवाइडर की जगह-जगह पर छेद बाहर से ही दिखाई दे रहा है और कहीं पर तो सीमेंट और रेत का नाम ही नहीं है सुखा गिट्टी को ही बस डाल दिया जा रहा है थोड़ा कभी भी डिवाइडर छोटे वाहन के धक्के से ही गिर सकता है इसकी जानकारी वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों से लेने पर हमारा सेठ जो बोलता है वैसे ही हम लोग काम करते हैं वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से लापरवाही पूर्वक गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि गुणवत्ताहीन निर्माण को देखकर संबंधित अधिकारी या फिर भूमि पूजन करने वाले क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक इस पर कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही छोड़ दिया जाता है बिल्हा से मनहरण बंजारे की रिपोर्ट लाल बत्ती न्यूज़ छत्तीसगढ़1