सोशल मीडिया पर मध्यान भोजन पर वायरल हुई वीडियो की सच्चाई जानने मीडिया पहुंचा पिपरसेवा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजनीतिक द्वेष के चलते गलत वीडियो किया गया था वायरल ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं से की मीडिया ने अलग-अलग बातचीत दैनिक प्रदेश समय ग्वालियर सोशल मीडिया इन दिनों सभी की प्रमुख जरूरत बनता जा रहा है जिसे देखो वह रील बना रहा है कोई डांस कर रहा है कोई गाने गा रहा है हर व्यक्ति प्रसिद्ध होना चाहता है चाहे उसके दिए उसे किसी को भी परेशानी में डालना पड़े तो कोई बात नहीं ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के पिपरसेवा गांव का आया है जिसमें बिना बनी बरसात से सीढी हुई दाल जो मध्यान भोजन प्रदान कर रही किचन में राखी ही नहीं थी का वीडियो बनाकर उसे बच्चों को परोसे जाने की बात कह कर वायरल कर दिया गया और दर्शाया यह गया कि मध्यान भोजन प्रदान करने वाली समिति खराब एवं फफूंद लगा भोजन बच्चों को खिला रही है इस वायरल वीडियो की खबर जब दैनिक प्रदेश समय,ग्वालियर अपडेट,पांडे समाचार को हुई तो वह लाइव रिपोर्टिंग करने वहां पहुंचे और उन्होंने पंचायत के सरपंच राजा भैया बंटी गुर्जर संस्था प्रभारी धाकड़ सर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों से इस संदर्भ में चर्चा की तो पाया की कुछ ग्रामीण जो सरपंच से राजनीतिक विद्वेष रखते हैं उनके द्वारा वह फर्जी वीडियो वायरल किया गया था हालांकि कुछ बच्चों ने बताया कि कभी-कभी चावल में सूंड़ी आ जाती थीं लेकिन अभी कई दिनों से साफ सुथरा चावल आ रहा है जब इस संदर्भ में कार्य कर रही समिति के सदस्यों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन बच्चों को दे रहे हैं आज भी आलू छोले की सब्जी दाल एवं रोटी दी गई जिसे मीडिया के सदस्यों ने भी चख कर देखा तो पाया कि उसका स्वाद घर जैसा था इसके अलावा संस्था प्रभारी ने भी बताया कि वह भी प्रतिदिन स्वयं चेक कर खाना बच्चों को बटवाते हैं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मिली स्मार्ट क्लास मीडिया की आशा के विपरीत ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की उपस्थित यह दर्शाती है कि मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए कितनी अग्रसर है हालांकि ट्रेंड स्टाफ की कमी के कारण उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो पा रही है लेकिन फिर भी बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान आवश्यक रूप से मिल रहा है सरपंच राजा भैया ने दिया व्यवस्थाएं और अच्छी करने का भरोसा विद्यालय निरीक्षक के दौरान यहां के सरपंच स्वयं वहां उपस्थित रहकर सभी बातों का संज्ञान ले रहे थे और जब उनसे भी इस संदर्भ में प्रश्न पूछा गया तो उनका कहना था की कुछ कमियां विद्यालय की है तो उससे ज्यादा कमियां उन पालकों की है जो नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते इसके अलावा विद्यालय से जाने के बाद घर पर उन पर ध्यान नहीं देते हालांकि मैं बहुत प्रयास करता हूं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो इसके लिए मैं लगातार विद्यालय के शिक्षकों से भी बात करता रहता हूं और ग्रामीण जनों से भी मैं प्रयास करूंगा कि जब आप अगली बार आए तो आपको व्यवस्थाओं में सुधार जरूर मिले
सोशल मीडिया पर मध्यान भोजन पर वायरल हुई वीडियो की सच्चाई जानने मीडिया पहुंचा पिपरसेवा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजनीतिक द्वेष के चलते गलत वीडियो किया गया था वायरल ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं से की मीडिया ने अलग-अलग बातचीत दैनिक प्रदेश समय ग्वालियर सोशल मीडिया इन दिनों सभी की प्रमुख जरूरत बनता जा रहा है जिसे देखो वह रील बना रहा है कोई डांस कर रहा है कोई गाने गा रहा है हर व्यक्ति प्रसिद्ध होना चाहता है चाहे उसके दिए उसे किसी को भी परेशानी में डालना पड़े तो कोई बात नहीं ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के पिपरसेवा गांव का आया है जिसमें बिना बनी बरसात से सीढी हुई दाल जो मध्यान भोजन प्रदान कर रही किचन में राखी ही नहीं थी का वीडियो बनाकर उसे बच्चों को परोसे जाने की बात कह कर वायरल कर दिया गया और दर्शाया यह गया कि मध्यान भोजन प्रदान करने वाली समिति खराब एवं फफूंद लगा भोजन बच्चों को खिला रही है इस वायरल वीडियो की खबर जब दैनिक प्रदेश समय,ग्वालियर अपडेट,पांडे समाचार को हुई तो वह लाइव रिपोर्टिंग करने वहां पहुंचे और उन्होंने पंचायत के सरपंच राजा भैया बंटी गुर्जर संस्था प्रभारी धाकड़ सर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों से इस संदर्भ में चर्चा की तो पाया की कुछ ग्रामीण जो सरपंच से राजनीतिक विद्वेष रखते हैं उनके द्वारा वह फर्जी वीडियो वायरल किया गया था हालांकि कुछ बच्चों ने बताया कि कभी-कभी चावल में सूंड़ी आ जाती थीं लेकिन अभी कई दिनों से साफ सुथरा चावल आ रहा है जब इस संदर्भ में कार्य कर रही समिति के सदस्यों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन बच्चों को दे रहे हैं आज भी आलू छोले की सब्जी दाल एवं रोटी दी गई जिसे मीडिया के सदस्यों ने भी चख कर देखा तो पाया कि उसका स्वाद घर जैसा था इसके अलावा संस्था प्रभारी ने भी बताया कि वह भी प्रतिदिन स्वयं चेक कर खाना बच्चों को बटवाते हैं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मिली स्मार्ट क्लास मीडिया की आशा के विपरीत ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की उपस्थित यह दर्शाती है कि मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए कितनी अग्रसर है हालांकि ट्रेंड स्टाफ की कमी के कारण उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो पा रही है लेकिन फिर भी बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान आवश्यक रूप से मिल रहा है सरपंच राजा भैया ने दिया व्यवस्थाएं और अच्छी करने का भरोसा विद्यालय निरीक्षक के दौरान यहां के सरपंच स्वयं वहां उपस्थित रहकर सभी बातों का संज्ञान ले रहे थे और जब उनसे भी इस संदर्भ में प्रश्न पूछा गया तो उनका कहना था की कुछ कमियां विद्यालय की है तो उससे ज्यादा कमियां उन पालकों की है जो नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते इसके अलावा विद्यालय से जाने के बाद घर पर उन पर ध्यान नहीं देते हालांकि मैं बहुत प्रयास करता हूं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो इसके लिए मैं लगातार विद्यालय के शिक्षकों से भी बात करता रहता हूं और ग्रामीण जनों से भी मैं प्रयास करूंगा कि जब आप अगली बार आए तो आपको व्यवस्थाओं में सुधार जरूर मिले
- User3464Madhya Pradesh😤on 12 August
- दतिया ll दतिया के गोंदन थानाक्षेत्र प्रेम प्रसंग का मामला युवक ने युवती को मारी गोली युक्ति हुई घायल फिर युवक ने खुद को गोली मारी युवक की मौके पर ही मौत। दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई, तो उसका हिजाब खींचना—ये कोई “मज़ाक” नहीं, ये महिला की गरिमा और धार्मिक पहचान पर हमला है। जब राज्य का मुख्यमंत्री सरेआम ऐसी हरकत करे, तो सोचिए बिहार की महिलाओं की सुरक्षा का हाल क्या होगा? Public1
- Post by Pavan Lodhi OBC kisan bhai1
- Post by विकास वर्मा1
- ब्रेकिंग न्यूज नगर परिषद के नाम करण पर बवाल धार्मिक स्थल के लिए असंवैधानिक शब्दों का उपयोग इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा एक सार्वजनिक बीजासेन माता मंदिर को कर संबंधी नोटिस जारी किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सवाल खड़े हो रहे हैं , नोटिस में पहले ही नाम के शब्दों में असंवैधानिक शब्दों का उपयोग किया गया है एवम पूर्व वर्षों के संपत्ति कर और कचरा शुल्क का उल्लेख है ,जानकारों का कहना है कि यह मामला संविधान के अनुच्छेद 14 ,25 और 26 से जुड़ा हुआ है जो समानता ,धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक संस्थाओं के अधिकारों की रक्षा करते हैं मंदिर प्रबंधन का तर्क है कि परिसर में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है ,ऐसे में कर निर्धारण पर पुनर्विचार आवश्यक है अब देखना होगा कि नगर परिषद इस विषय पर क्या संवैधानिक स्पष्टीकरण देती हैं ।3
- झाँसी में पुलिस और ग्रामीण आमनेंसामने वायरल वीडियो टोड़ीफ़तेहपुर थाना क्षेत्र के राज़ापुर गाँव का हैं जहाँ पर बकरी चोरों पर कार्यवाही ना होने पर सड़क जाम कर दी ग्रामीणों ने #jhansi1
- Post by Badan Singh Rawat2
- Gram Tundila southela Gali me jalbharaw Pani ka koi Nikash nahi hai Jalnikash ke Liye Nale ka Nirman Nahin karya Gaya 5years se collecter Sahab koAbedan Diye hai jab bartman DM ji Ke sangyan Me Aaya To sdm shahab patawari sachiv sarpanch ji ne mouke par jal bharab ko Najar Andaj Kiya sirf sed Mata ke Chbutra se Lekar Phula ke makantak sirf ek singhal pariwar ke Liye mitti ka Road Banbaene ka krya karya Gaya Lekin sampurn gramin ke Liye road Nala nirman Kuaa se Lekar Pokhara Tak Nale ka Nirman hona chahiye Lekin Jal Bharab ko Najar Andaj Kiya Gaya SDM sahab Ko dusare Raste Se Lejaya Gaya Sabhee ne majboori me Hamara pustenee kunaa me pane ko Kiya Gaya Sabhi ko Aane Jane me Pareshaani Ka samna ebm jal bharab se Beemariyon Ka samna karna pad raha hai3