जनपद आगरा का गांव का कचोरा एक समय जब सुर्खियों में आया था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में गांव में पानी को लेकर चर्चा की आज वही पानी गांव में एक चर्चा का विषय बना हुआ है आम रास्तों पर पानी, नालियों में पानी जहां देखो वहां पानी ही पानी है यह ऐसा गांव है जहां से कई गांव जैसे कि कीठम, भी,नानऊ, बस्तई, जनूथा मंगूरा सींगना आदि का ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय को व मुख्य बाजार व मंडी बाज़ार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है बाजार तक जाता है लेकिन विडम्बना कि इसी रास्ते पर अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ जल जिसका न कहीं निकास न कोई समाधान न ग्रामीणों के पास है न सरकार व प्रशासन के पास ऐसी स्थिति में आम जनमानस करें तो आखिर क्या करें ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटाया और शिकायत की लेकिन ढाक के वही तीन पात कोई समाधान नहीं आज भी स्थिति जब की तस बनीं हुई है
जनपद आगरा का गांव का कचोरा एक समय जब सुर्खियों में आया था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में गांव में पानी को लेकर चर्चा की आज वही पानी गांव में एक चर्चा का विषय बना हुआ है आम रास्तों पर पानी, नालियों में पानी जहां देखो वहां पानी ही पानी है यह ऐसा गांव है जहां से कई गांव जैसे कि कीठम, भी,नानऊ, बस्तई, जनूथा मंगूरा सींगना आदि का ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय को व मुख्य बाजार व मंडी बाज़ार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है बाजार तक जाता है लेकिन विडम्बना कि इसी रास्ते पर अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ जल जिसका न कहीं निकास न कोई समाधान न ग्रामीणों के पास है न सरकार व प्रशासन के पास ऐसी स्थिति में आम जनमानस करें तो आखिर क्या करें ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटाया और शिकायत की लेकिन ढाक के वही तीन पात कोई समाधान नहीं आज भी स्थिति जब की तस बनीं हुई है
- User3724Agra, Uttar Pradesh😂on 6 October
- User10623Agra, Uttar Pradesh😤on 5 October
- User10623Agra, Uttar Pradesh🤝on 5 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 4 October
- लड़कियों के सामने फैंटम बनने लगीं थानेदार! भारत तक न्यूज़ #viralvideos #viral #news #trending #video #breakingnews1
- जहानाबाद के मखदुमपुर में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ टेंपो चालक ने रेप किया है। यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। छात्रा की सूझबूझ से आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं सका और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी छात्रा प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी। स्टेशन से उसे अपने घर जाना था, जिसके लिए वह टेंपो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उससे संपर्क किया और घर तक छोड़ने के लिए टेंपो रिजर्व करने की बात कही। भरोसा कर छात्रा टेंपो में बैठ गई और अपने घर की ओर रवाना हो गई।1
- संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश सम्पर्क - पत्रकार ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड, प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 9756737560 = 9458875422 सेंट मैरी स्कूल वार्षिकोत्सव सूरसदन आगरा उत्तर प्रदेश देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदे, सूरसदन में सजी सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की महफिल, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीत लिया सबका दिल* आगरा। देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें। पत्तों की गोद में आसमाँ से कूदें। अँगड़ाई ले फिर करवट बदलकर। नाजुक से मोती हँस दें फिसलकर। खो न जाएँ ये तारे ज़मीन पर.. टन टन टन सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे। पल पल पल रोशनी जो मिली स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनके तारे.. एक से बढ़कर एक ऐसे गीतों पर सब भाव विभोर होकर झूम रहे थे.. मंगलवार शाम सूरसदन में सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की शानदार महफिल सजाई गई। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से सराबोर एक से एक बढ़कर सुंदर, सार्थक और संदेशप्रद प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौर, पूर्व डीजीसी क्राइम एड. बसंत कुमार गुप्ता और समाजसेवी राजीव गुप्ता* ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिल जीतने वाले विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को पंख मिलते हैं। स्कूल संस्थापक जीनत सिद्दीकी, अजीज अहमद सिद्दीकी, प्रबंधक ताहिर सिद्दीकी, सीनियर विंग प्रिंसिपल राजश्री सत्संगी और जूनियर विंग प्रिंसिपल कुलसुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस्लाम कादरी, शालू कुशवाह और एकता साहनी* ने संचालन किया। इस दौरान सपा नेता रिजवान रईसुउद्दीन प्रिंस, अनिल सिंह नोहवार, वसीम सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, फरमान सिद्दीकी* भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।4
- Post by Ashik sonkar1
- Post by Kattar Nishad raj1
- मुस्लिम महिला अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुँची थी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने महिला का हिजाब हाथों से हटा दिया। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे. तभी अन्य लोगों को नियु्क्ति पत्र दिया गया। जब मुस्लिम महिला डॉक्टर अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुँची तो उनके चेहरे पर हिजाब था। मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से हिजाब हटा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।2
- majduri karna bahut kathin hai1
- Post by Kattar Nishad raj1