Shuru
Apke Nagar Ki App…
कुलदीप सिंह सेंगर मामले में ग्राउंड जीरो पर पहुंची S News UP की टीम, गांव में सामने आई ज़मीनी सच्चाई
RAMA SHANKAR SHUKLA
कुलदीप सिंह सेंगर मामले में ग्राउंड जीरो पर पहुंची S News UP की टीम, गांव में सामने आई ज़मीनी सच्चाई
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कमासिन में डाबर न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के तहत जनकल्याणकारी आयोजन अमेठी। सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट अमेठी और कोमल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डाबर न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत, डाबर इंडिया के सहयोग से ब्लॉक भेटुआ के कमासिन गांव में एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को जूस व टूथपेस्ट का वितरण किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करना रहा। सेवा कार्य के तहत कुल 400 लोगों को जूस और 340 लोगों को टूथपेस्ट वितरित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी ऐसे जनहित के काम लगातार किए जाते रहेंगे। #amethi #भेटुआ #अमेठी #daburindia1
- Amethi 🚨मौके पर, जिंदगी बचाने को दौड़ी वर्दी“जहां मौत खड़ी थी, वहां इंसानियत पहुंच फरिश्ता बनी खाकी1
- उन्नाव : बजरंग दल ने किया हंगामा क्रिस्चियन समाज की प्रार्थना सभा में किया हंगामा प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का आरोप सभा में मौजूद लोगों, कार्यकर्ताओं में तीखी बहस महिलाओं, बजरंग दल कार्यकर्ताओं में झड़प सूचना पर दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया दही कोतवाली क्षेत्र के घटोरी तरगांव का मामला1
- कानपुर नगर निगम में मेयर और पार्षदों के बीच जारी तनातनी खत्म करने के प्रयासों में प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मंगलवार को कानपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में 60 पार्षदों के साथ पहुंचे मेयर के बेटे अमित पांडेय के समर्थन में नारेबाज़ी हुई।1
- कानपुर में नाबालिग के साथ संगीन घटना #कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में 14 साल की छात्रा के साथ शर्मनाक घटना सामने आई। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को किडनैप किया और करीब 2 घंटे तक कार के अंदर उसके साथ हैवानियत की। जब वह बेहोश हो गई, तो उसे उसके घर के सामने फेंक कर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता के भाई ने देर रात डायल-112 पर सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपितों में दरोगा अमित मौर्य का भी नाम सामने आया है। शिवबरन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दरोगा अमित मौर्य फरार है। सचेंडी के SHO विक्रम सिंह को गलत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप में सस्पेंड किया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है और मामले की जांच जारी है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे लोग कानून के हाथों बचे नहीं रहें। #कानपुर #नाबालिग_सुरक्षा #न्याय_मांगो1
- प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एवं लालापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेमरी में डॉ विनोद के द्वारा जरूरतमंदों को कमल वितरित किया गया कमल वितरण में बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर पति वासनस्पति मौजूद रहे वह सरस्वती वह सच पति प्रयागराज से संवाददाता अजय पांडे ग्राम सभा सेमरी लालापुर प्रयागराज2
- माखी गांव के ग्रामीणों ने कुलदीप सिंह सेंगर को बताया निर्दोष, घटना को निराधार करार दिया यह खबर माखी गांव के ग्रामीणों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों और बयानों पर आधारित है। इसमें व्यक्त मत संबंधित व्यक्तियों के निजी हैं। चैनल/प्लेटफॉर्म इन दावों की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचता है। न्यायालय का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य है। #MakhiVillage #KuldeepSinghSengar #VillagersOpinion #GroundZeroReport #UnnaoNews #UPNews #SensitiveIssue #Disclaimer #CourtVerdict Nandini Dixit Antranjay Singh1
- अमेठी में भाजपा विधायक का बयान बना चर्चा का विषय अमेठी। जगदीशपुर सुरक्षित विधानसभा से भाजपा विधायक #सुरेश_पासी का एक बयान सामने आया है, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधायक ने कहा कि उन्हें #मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह न कभी #मस्जिद गए हैं और न जाएंगे, साथ ही मुस्लिम के घर वोट मांगने या उनके दुख-सुख में जाने की बात से भी इनकार किया। बयान कैमरे पर दिया गया है। #अमेठी #भाजपा #सुरेशपासि #राजनीति1
- आगरा में पुलिस की बर्बरता का गंभीर मामला सामने आया है। जीवनी मंडी चौकी के इंचार्ज दारोगा प्रमोद कुमार पर नरेन्द्र कुशवाह को अवैध हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री देने, बेरहमी से पिटाई करने और पैरों के नाखून उखाड़ने के आरोप लगे हैं। शिकायत सामने आने के बाद थानेदार प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार को सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।1