छत पर सो रही एक महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या! THE NEWS NETWORK (मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। घटना घर के छत पर सो रही एक महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर घटित की गई है। पूरा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिन्डी गांव का है। जहां कि घर के छत पर सो रही एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे देवर विनोद राय को हिरासत में लिया है। पति के मोबाइल को भी जप्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। म मृतक की पहचान भिंडी वार्ड 12 निवासी उदय राय की 26 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति उदय राय का बताना है कि हम दोनों ग्यारह बजे तक मोबाइल में सिनेमा देख रहे थे। इसके बाद हम नीचे सोने के लिए चले गए। सुबह पांच बजे मेरी मां नें देखा कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है, जिसकी जानकारी मुझे दी गई। मुझे शंका है कि विनोद राय मेरे चचेरे भाई के द्वारा गला रेत कर हत्या की गई है। क्योंकि लगभग तीन-चार महीने पहले बाउंड्री वॉल को लेकर विवाद हुआ था। यही वजह है कि उसने ही मेरी पत्नी की हत्या की है। उसके घर से मेरे छत पर जाने का रास्ता भी है। जमीनी विवाद को लेकर थाने पर भी गया था, लेकिन 1 हजार रुपए लेने के बाबजूद भी FIR दर्ज नहीं किया गया। मेरी शादी 2018 में हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं। हम कार्पेंटर का काम करते हैं। वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय पाण्डेय का कहना हुआ कि पुलिस को सूचना मिली कि छत पर सोई हुई महिला का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को देख अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के परिवार से बात-चीत की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
छत पर सो रही एक महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या! THE NEWS NETWORK (मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। घटना घर के छत पर सो रही एक महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर घटित की गई है। पूरा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिन्डी गांव का है। जहां कि घर के छत पर सो रही एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे देवर विनोद राय को हिरासत में लिया है। पति के मोबाइल को भी जप्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। म मृतक की पहचान भिंडी वार्ड 12 निवासी उदय राय की 26 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति उदय राय का बताना है कि हम दोनों ग्यारह बजे तक मोबाइल में सिनेमा देख रहे थे। इसके बाद हम नीचे सोने के लिए चले गए। सुबह पांच बजे मेरी मां नें देखा कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है, जिसकी जानकारी मुझे दी गई। मुझे शंका है कि विनोद राय मेरे चचेरे भाई के द्वारा गला रेत कर हत्या की गई है। क्योंकि लगभग तीन-चार महीने पहले बाउंड्री वॉल को लेकर विवाद हुआ था। यही वजह है कि उसने ही मेरी पत्नी की हत्या की है। उसके घर से मेरे छत पर जाने का रास्ता भी है। जमीनी विवाद को लेकर थाने पर भी गया था, लेकिन 1 हजार रुपए लेने के बाबजूद भी FIR दर्ज नहीं किया गया। मेरी शादी 2018 में हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं। हम कार्पेंटर का काम करते हैं। वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय पाण्डेय का कहना हुआ कि पुलिस को सूचना मिली कि छत पर सोई हुई महिला का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को देख अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के परिवार से बात-चीत की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
- रिपोर्ट गोपाल प्रसाद...............................................समस्तीपुर ठंड के प्रकोप से लोग बेहाल समस्तीपुर के स्टेशन चौराहे पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था लोगों ने बताया पर लकड़ी पर्याप्त नहीं1
- Post by 🌹RAJA💋1
- शैल विमल संस्था का शरद महोत्सव: पंचोभ में गरीब-असहायों के बीच हजारों कंबल वितरित। Darbhanga Tak1
- दरभंगा की सड़क पर उतरा कई संगठन लाल झंडा लेकर #बुलडोजर और #G_RAM_G बील के विरोध1
- श्री प्रेम भूषण जी महाराज एक प्रसिद्ध राम कथा वाचक और हिंदी और अवधी भाषाओं में भक्ति गीतों के एक कुशल गायक हैं। 1991 में, वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या आये और उन्हें कई कथा वाचकों और भक्ति गायकों से मिलने का अवसर मिला। आज वो हमारे बिहार मुजफ्फरपुर मैं आये हैँ। ज़िला स्कूल मैदान मैं 2 बजे से शाम तक कथा होती हैँ 🙏1
- मिथिला टेस्ट एवं ट्रेनिंग सेन्टर 25 और 26 दिसंबर को जरूर आए जिनके पास पासपोर्ट है जो बेरोजगार बैठे हैं तजुर्बेकर है अच्छी सैलरी कमाना चाहते हैं दुबई की दो बड़ी कंपनियों द डायरेक्टर क्लाइंट इंटरव्यू #पता- चिकन पॉइंट फर्स्ट फ्लोर, कल्पना सिनेमा के सामने, शिवधारा, दरभंगा, बिहार Contact Us: 91-9798671313 91-78704243001
- Darbhanga के युवाओं के लिए Dubai का गोल्डन चांस! 25–26 December को सीधा क्लाइंट इंटरव्यू, सैकड़ों पदों पर भर्ती! #jobopportunities #jobalert #jobs #jobopportunity #jobsearch #jobopening #vacances #vacancy #darbhanga #darbhanga_mithila #darbhangadiaries #DarbhangaNews #gulf #gulfvacancy #gulfvacancies #dubaijobs #dubai #gulfjobs #dubaijobs #dubaijobs2025 #dubaijobswithvisa #dubaijobvacancies1
- दरभंगा में भाकपा माले का बिरोध मार्च सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी। Darbhanga Tak1