मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट खबर का असर खेतो में खराब फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि वैज्ञानिक और अधिकारयों का दल खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल विकास खंड की ग्राम पंचायत सराढ के ग्राम कनारा आखतवाडा खेड़ीसावलीगढ़ में खेतो में पहुंच कर बीमारी से ग्रस्त फसलों का गहनता से निरीक्षण किया और किसानों को निरीक्षण के दौरान बताया किया जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आर डी बारपेटे , अनुविभागीय अधिकारी कृषि दीपक सरयाम एस ए डी ओ वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री मति अलका धुर्वे कृषि विस्तार अधिकारी दीप्ति वाईकर ने किसानों को जानकारी।में बताया कि प्रभावित खेतो में जड़, सड़न एवं तना सड़ने भूमि अन्य रोग जनक राईजोकटोनिया,प्रजाति मैक्रो फ़ोमिना ,फैजियोलिना,का प्रकोप गंभीर रूप से पाया गया फसल की अवस्था एवं रोग की गंभीरता,को देखते हुए प्रबंधन उपाय लाभकारी नहीं होगे अतः जिन खेतो में यह रोग प्रारंभिक अवस्था में है वहां पर पा य रो क्लोस्ट्रोविन ,नामक फ़फूद नाशक का छिड़काव करे वह 0.5एम एल लीटर के हिसाब से घोल बनाकर स्प्रे करे लाभ कारी होगा इस अवसर पर जनपद सदस्य जितेंद्र राठौर कृष्णा कावरे ,मनोज पाल, कनारा पटवारी महेश रुझाले खेड़ी पटवारी कुलदीप चौहान सहित अनेक किसान उपस्थित थे
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट खबर का असर खेतो में खराब फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि वैज्ञानिक और अधिकारयों का दल खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल विकास खंड की ग्राम पंचायत सराढ के ग्राम कनारा आखतवाडा खेड़ीसावलीगढ़ में खेतो में पहुंच कर बीमारी से ग्रस्त फसलों का गहनता से निरीक्षण किया और किसानों को निरीक्षण के दौरान बताया किया जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आर डी बारपेटे , अनुविभागीय अधिकारी कृषि दीपक सरयाम एस ए डी ओ वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री मति अलका धुर्वे कृषि विस्तार अधिकारी दीप्ति वाईकर ने किसानों को जानकारी।में बताया कि प्रभावित खेतो में जड़, सड़न एवं तना सड़ने भूमि अन्य रोग जनक राईजोकटोनिया,प्रजाति मैक्रो फ़ोमिना ,फैजियोलिना,का प्रकोप गंभीर रूप से पाया गया फसल की अवस्था एवं रोग की गंभीरता,को देखते हुए प्रबंधन उपाय लाभकारी नहीं होगे अतः जिन खेतो में यह रोग प्रारंभिक अवस्था में है वहां पर पा य रो क्लोस्ट्रोविन ,नामक फ़फूद नाशक का छिड़काव करे वह 0.5एम एल लीटर के हिसाब से घोल बनाकर स्प्रे करे लाभ कारी होगा इस अवसर पर जनपद सदस्य जितेंद्र राठौर कृष्णा कावरे ,मनोज पाल, कनारा पटवारी महेश रुझाले खेड़ी पटवारी कुलदीप चौहान सहित अनेक किसान उपस्थित थे
- ब्रेकिंग न्यूज़1
- क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट का गौरव सम्मान समारोह हुआ संपन्न। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहाँ क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. यादव एवं पूर्व सैनिकों द्वारा माँ ताप्ती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा समाजसेवी उपेंद्र पाठक की उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजसेवा, राष्ट्रसेवा और जनहित के कार्यों में जुटे लोगों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई ट्रस्ट द्वारा पूर्व सैनिकों, समाजसेवी डॉक्टरों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सम्मानितजनों ने इसे अपने कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह में बड़ी संख्या में सीबीआई ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।1
- भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार भैंसदेही/मनीष राठौर ANCHOR - भैंसदेही पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चिचोलीढाना निवासी राजेंद्र ढढोरे के खेत के मकान में अवैध रखें 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ पुलिस ने बरामद किए। युवक के पास इन्हें रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर चिचोलीढाना निवासी 35 वर्षीय युवक राजेन्द्र डढोरे के बगदरा रोड़ पर स्थित खेत में अवैध 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ सहित वायर बंडल बरामद किया गया। पुछताछ में युवक के पास विस्फोटक पदार्थ रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बाइट।। राजश सातनकर थाना प्रभारी भैंसदेही1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1