जनमानस को नरसिंहपुर पुलिस द्वारा किया गया जागरूक नरसिंहपुर। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मध्याप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्धम कराने के उद्देश्यि से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ’’सेफ क्लिक’’ चलाया जा रहा है।अभियान का उद्देश्य - इस अभियान का मुख्य उद्देश्यस समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम हेतु जनमानस को किया जा रहा जागरूक ।
जनमानस को नरसिंहपुर पुलिस द्वारा किया गया जागरूक नरसिंहपुर। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मध्याप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्धम कराने के उद्देश्यि से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ’’सेफ क्लिक’’ चलाया जा रहा है।अभियान का उद्देश्य - इस अभियान का मुख्य उद्देश्यस समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम हेतु जनमानस को किया जा रहा जागरूक ।
- जब हम अपने माता-पिता पर निर्भर थे तब जीवन सरल था, न कि इसके विपरीत😌 oldsongs #quotesdaily #parents #mummy #narsinghpur #trading #contentcreator #stockmarket#handstitched #hand1
- 🖇️✨1
- Post by दिगेंद्र बाजपेई डबरा1
- Post by Dharmendra Dada Dada1
- Jalgaon Jewellers Presents exclusive Diamond Jewellery collection ✨️1
- श्री जबरेश्वर महादेव पिपरिया महादेव नरसिंहपुर मध्यप्रदेश1
- 9th ANNIVERSARY offer on hotelkusumvalleynsp 5% off on every order and free dessert 🍮 For more details please contact us Address - IN FRONT OF MUSRAN PARK SATATION RODE KANDELI NARSINGHPUR1
- नगर में कचरा या कचरे में नगर, कचरे का नगर बनता जा रहा नगर परिषद साईं खेड़ा लगभग 6 महीने से नदारत है कचरा गाड़ी साईं खेड़ा में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जहां स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है तथा इन योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपए की राशि नगर को स्वच्छ रखने के लिए खर्च करने हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाती है परंतु नगर परिषद साईंखेड़ा में स्वच्छ भारत योजना का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलता और ना ही कहीं साफ सफाई दिखाई देती है पिछले लगभग छः महीने से नगर में कचरा गाड़ी नहीं चलाई जा रही है जिस कारण नगर के सभी वार्डों में तथा नगर की पहचान दादाजी धूनी वालों के मुख्य द्वार के सामने स्टेट हाईवे 44 के पास नगर परिषद द्वारा स्थापित यात्री प्रतीक्षालय के बगल में कचरे का एक बड़ा ढेर बनते जा रहा है इसी प्रकार जैन मंदिर के पास वार्ड नं.1 हो या वार्ड नं. 3 सभी वार्डों के वार्ड वासियों की यही समस्या है कचरा कहा डालें जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हैं जिससे मच्छर, मक्खी दुर्गंध एवं गंदगी फैल रही है , जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है । नगर के आमजन यही प्रश्न पूछते हैं कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगरों को पुरस्कृत किया जा रहा है तथा नगरों को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है सिर्फ हमारे नगर साईंखेड़ा में ही इतनी गंदगी क्यों दिखाई देती है जब सभी नगरों में कचरा गाड़ी निरंतर चल रही है तो हमारे नगर में कचरा गाड़ी क्यों बंद है । यही प्रश्न मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पूछा जाता है तो उनके पास सिर्फ एक जवाब होता है नगर परिषद के पास फंड की कमी है । जब इस विषय की जानकारी ली गई कि नगर परिषद के पास फंड की कमी क्यों है तो पता चलता है की नगर परिषद के विभिन्न प्रकार के टैक्स मिलकर लगभग 2 करोड रुपए बकाया है । समस्या यह है की इतनी बड़ी राशि का टैक्स बकाया होने पर नगर को सुविधा कैसे प्राप्त हो सकती है । यह बात उन बकाया दारों को अवश्य सोचनी चाहिए जिनका लाखों रुपए का टैक्स बकाया होने के कारण नगर की आम जनता परेशान है तथा सुविधाओं से वंचित हो रही है ।4