Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैनपुरी मैं सिख समाज ने बड़े ही धूमधाम से बनाया लोहड़ी का त्यौहार
Mainpuri media
मैनपुरी मैं सिख समाज ने बड़े ही धूमधाम से बनाया लोहड़ी का त्यौहार
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- विक्रम सिंह पत्रकार मैनपुरी उत्तर प्रदेश1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *एसoबीoआरoएलo एकेडमी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस* मैनपुरी। नगर के सिंधिया तिराहा स्थित एस. बी.आर. एल. एकेडमी में 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश चंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश चंद्र गुप्ता डॉ उषा गुप्ता, प्रधानाचार्य स्तुति गुप्ता, निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ए.के. जैन ने शहीदों की प्रतिमाओं के साथ-साथ विद्यालय के संस्थापक सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री श्याम बाबू गुप्ता जी, महान शिक्षाविद् व विद्यालय के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री राम मूर्ति लाल गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर व उनका माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि हमारे अनेकों शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हम स्वतंत्र हैं तथा स्वतंत्र अवस्था में ही 76वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखें तथा सदेव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की रक्षा करें। 26 जनवरी को झंडा फहराने का महत्व यह है कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक गणतंत्र बना था। इसलिए झंडे को पहले से ही ऊपर बांधकर सिर्फ फहराना इस बात का प्रतीक है कि भारत अब एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है। विद्यालय के निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की सार्थकता को समझाया तथा कहा कि एक सच्चा नागरिक होने के नाते हमें अपने देश की स्वतंत्रता अखंडता धर्मनिरपेक्षता व सुचिता का सम्मान व रक्षा करनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो 26 जनवरी, 1950 को हमारे संविधान को अपनाए जाने का प्रतीक है। 26 जनवरी 2025 में देश का 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। भारत का संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की गारंटी देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की गणतंत्र दिवस ही नहीं अपितु स्वतंत्रता दिवस गांधी जयंती व अन्य राष्ट्रीय पर्व बहुत ही धूमधाम तथा देशभक्त की भावना से उत्प्रोत होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने चाहिए। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डॉ उषा गुप्ता, निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ए.के. जैन तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भावना राठौर,ओम कुमार,पंकज गुप्ता, आदेश तिवारी, रेनू गुप्ता, सुमेधा चतुर्वेदी, दर्शना, सुधा सक्सेना,शशि,खुशबू,नसीम, वैशाली, शालिनी कुलश्रेष्ठ एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकुर ने किया।1
- https://youtube.com/shorts/vakf7hwlr0M?si=ZjKzqEumxvM8RnVK *कुरावली के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बालिका इण्टर कॉलेज में बड़ी धूम धाम से मनाई गई 26 जनवरी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सप्रथाम सस्थापक मुहम्मद उमर द्वारा झंडा रोहण कराया गया, फिर स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। एक के बाद एक विद्यार्थी अपनी बाल कला से लोगो की तारीफ बटोल रहे थे। 20 वर्षो से चला आ रहा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इण्टर कॉलेज विद्यालय का मुख्य कार्यक्रम *म्यूजिक चियर* जिसमे 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी राउंड में जीत हासिल करते हुए क्लास 12 के जीतू ने खेल को जीत लिया। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय स्टाफ और बड़ी तादात में विद्यार्थी मौजूद रहे और क्षेत्र से आए काफी संख्या में विद्यार्थियों के परिजन भी कार्यक्रम में शरीक हुए। https://youtube.com/shorts/vakf7hwlr0M?si=ZjKzqEumxvM8RnVK1
- मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य ग्र मैनपुरी की तरफ से समस्त क्षेत्र वासियों को गणतंत्र एवं बसंत पंचमी की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां.. ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र राजपूत मैनपुरी1
- @इस वीडियो को देखकर हरकोई हैरान हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की एक दो नहीं बल्कि 6 शेरनियों के साथ जंगल में घूमती हुई नजर आ रही है। मजे की बात यह है कि शेरनियां उस लड़की के साथ ऐसे चल रही हैं, जैसे कि वे उस लड़की की पालतू हों।@1
- साड़ी और सादगी 🥰डिम्पल भाभी🙏🏻 वायरल #ट्रेडिंग #रील्स IP🇬🇧🏍️ प्राप्त करे ! 2024 समाप्तहो चुका है, और यह वर्ष असाधारण होने जा रहा है!🎉 अधिक रेस, एक नया टर्रिक, और #MICHELIN पावर टायर इसेएक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।🚀 और भी अधिकपकड़ और स्थिरता के साथ, हम ट्रैक पर कुछ वास्तव मेंरोमांचक और रोमांचकारी एक्शन के लिए तैयार हैं। एकशनको रोमांचकारी होने दें।🏁🇫🇷 🇬🇧🏍️ई MotoGp के प्रशंसक, तैयार रहें! 202% का मौसमअंतिम समय पर होगा, और यह वर्ष अपवादों से भरा होगा ! 🎉प्लस डी कोर्स, नया सर्किट और हवा #MICHELIN Power एक क्रैन की उत्तेजना को बढ़ाने के लिएतैयार है। 🚀अधिक से अधिक पालन और स्थिरता के साथ #वायरल ट्रेडिंग रील्स क्या #FrenchGp सप्ताहोत था 🇫🇷#MICHELINPOwer रेज के टायरों की शानदार पकड़ और स्थिरता के कारण ट्रैकपर रिकॉर्ड, स्टैंड में रिकॉर्ड, अविश्वसनीय दौड़ से लेकर अविस्मरणीय क्षणों तक, यह एक बेहतरीन रेसिंग सप्ताहांत केलिए नुस्खा था। धन्यवाद ले मैंस, और अगले साल मिलते हैं! फंस का ग्रांड प्रिक्स ! 🇫🇷🇫🇷1
- Post by Keshv Ram Keshv Ram1
- @अम्बेडकर जी की @ फिर आग🔥 लगा दी गयी जी हाँ.. कल पंजाब अमृतसर में अखिलेश जी के परम मित्र केजरीवाल के तत्वाधान में ये सब अंजाम दिया गया.. लेकिन मज़ाल है... PDA और दलितों के नाम पर रोटियां सेंकने वाले एक भी नेता ने इसपर मुँह भी खोला हो..@1